मोटोरोला ने रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च किए

उदयपुर :  भारत के बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन ब्रैंड और फ्लिप फोन के निर्माण में सबसे आगे रहने वाली कंपनी, मोटरोला ने भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में एक बार फिर तहलका मचा दिया है। कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप रेज़र स्मार्टफोन सीरीज में मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च किए हैं। इस घोषणा के साथ ही फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन की स्क्रिप्‍ट को नए सिरे से पेश करने के लिए बाजार में आधुनिक तकनीक और यूजर के खास स्टाइल को दुनिया के सामने पेश करने वाले प्रतिष्ठित रेज़र सीरीज के फोन वापसी हुई है। इस नई फैमिली का हरेक फोन उन आधुनिक उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है, जो सबसे अलग दिखना चाहते हैं और अपने लिए मॉडर्न फ्लिपफोन का बेस्ट वर्जन चाहते हैं। मोटोरोला ने बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री कृति सेनन को शहर में आज हुए लॉन्च इवेंट में अपना नया ब्रैंड एंबेसेडर बनाने की घोषणा की।

इस पैक में सबसे पहले नंबर पर रेज़र 40 अल्ट्रा फोन है, जो फोन को फोल्ड कर बंद किए जाने पर इंडस्ट्री का सबसे पतला फोल्ड किए जाने योग्य स्मार्टफोन बन जाता है। इसमें ताकतवर स्नैपड्रैगन® 8+जेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म, प्रभावी बैटरी और किसी भी फ्लिप फोन में सबसे बड़ा बाहरी डिस्प्ले है। यह हैरतअंगेज बाहरी डिस्प्ले 3.6 इंच की पोलेड स्क्रीन के साथ आता है। यह फोन बंद रहने के बाद भी कई ऐप्स और फंक्शन को सपोर्ट करने में सक्षम है। यूजर इस फोन पर एक नजर डालने के साथ ही ज्यादा देख सकते हैं और अपनी दिलचस्पी के कंटेंट तक पहुच हासिल कर सकते हैं। यूजर संदेशों का जवाब दे सकते हैं। सेल्फी ले सकते हैं। निर्देश हासिल कर सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं, स्पॉटिफाई पर म्यूजिक सुन सकते हैं। इस बड़े बाहरी डिस्प्ले पर यूट्यूब पर तरह-तरह के विडियो देख सकते हैं। इसके अलावा 144 हर्ट्ज की अनुकूल रिफ्रेश रेट के साथ यह बड़े डिस्प्ले पर यूजर काफी आसानी से एक ऐप से दूसरी ऐप में जा सकते हैं और वेबसाइट्स को सहजता से स्क्रॉल कर सकते हैं। यह बड़ा डिस्प्ले 1100 निट्स की सबसे तेज चमक के साथ आता है, जिससे सूरज की तेज रोशनी में मोबाइल की स्क्रीन आप आसानी से देख सकते हैं। यह कॉर्निंग® गोरिल्ला® ग्लास विटलेस प्रोटेक्शन के साथ मिलता है, जिससे रोजाना जमकर इस्तेमाल करने के लिए स्थायित्व सुनिश्चित होता है। इसके अलावा इस बाहरी डिस्प्ले में अपनी क्लास में सबसे उच्च रेजोल्यूशन है। 10 बिट और 100 फीसदी डीसीआई पी-3 के साथ इसमें जिंदगी की हकीकत को दर्शाने के लिए असंख्य रंग है, जिससे मोबाइल पर कोई भी कंटेंट देखने में काफी बेहतरीन अनुभव मिलता है। इस बड़े डिस्प्ले को उपभोक्ता कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे कंटेंट क्रिएशन के साथ मेकअप के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सेल्फी लेने से पहले यूजर जल्दी से अपने चेहरे पर नजर डाल सकते हैं।

केवल इतना ही नहीं, मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन को जब फ्लिप कर खोला जाता है तो उसमें बिना किसी शिकन के अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले मिलता है। इसमें चमकदार 6.9 इंच की पोलेड स्क्रीन है, जिसकी स्क्रीन रिफ्रेशिंग रेट सबसे ज्यादा है। इसमें 1400 निट्स की सबसे तेज चमक मिलती है, जिससे फोन के खुलने पर यूजर को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का बेहतर अनुभव होता है। मोटोरोला रेज़र 40 में 144 हर्ट्ज की सबसे टॉप रिफ्रेश रेट के साथ इसी तरह के डिस्प्ले का संयोजन किया गया है, जिससे यह अल्ट्रा स्मूथ बन जाता है।

अगर डिजाइन की बात की जाए, तो मोटोरोला ने आधुनिक, अनंत और लचीले डिजाइन में पुराने दौर की याद दिलाता प्रतिष्ठित स्मार्टफोन ऑफर किया है। रेज़र 40 अल्ट्रा पूरी तरह से आधे हिस्से में फोल्ड होता है। फोल्ड होने के बाद इसके ऊपरी और निचले किनारों का तालमेल काफी परफेक्ट है, जिससे यह सहज, गैपलेस, बेहद स्लिम और चमकदार लुक देता है। कई दूसरे फ्लिप फोन की तरह रेज़र 40 अल्ट्रा अपने फिर से डिजाइन किए गए टियरड्रॉप हिंज के कारण कोई शिकन नहीं छोड़ता। यह इंडस्ट्री की पहली डुअल एक्सेस ट्रैकिंग के साथ आता है, जिससे फोन का साइज कम हो जाता है। इससे यह दोनों रेज़र फोन फ्लिप कर बंद किए जाने के बाद दुनिया के सबसे स्लिम फ्लिप करने वाले फोन बन जाते हैं। रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 का बेहतरीन डिजाइन मेटल फ्रेम के साथ पिछले हिस्से में प्रीमियम वीगन वेदर के साथ मिलता है, जिससे यह फोन पकड़ने में आसान और छूने में कोमल बन जाता है।

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के अनुभव की परिभाषा को नए सिरे से लिखते हुए रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 फ्लेक्स व्यू टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिससे यूजर को बातचीत करने, तस्वीर लेने और विडियो बनाने के नए-नए तरीके ऑफर किए जाते है। इसके साथ यह डिवाइस अपनी विशेषताओं की बदौलत यूजर को विडियो बनाते समय जेस्चर कैप्चर और ऑटो स्माइल कैप्चर से बेहतरीन शॉट लेने और फोटो खींचते समय परफेक्ट पोज लेने में सक्षम बनाता है। यह डिवाइस आधुनिक स्मार्टफोन के फीचर्स से युक्त है। यह डिवाइस ट्रेंड सेट करने के शौकीन ऐसे लोगों के लिए आदर्श है, जो भीड़ से अलग रहना चाहते है। इसके साथ ही यह उन लोगों के लिए भी बेहतरीन है, जो ज्यादा डिजिटल होना पसंद नहीं करते। वह इससे डिसकनेक्ट होकर डिवाइस पर वापस अपना कंट्रोल चाहते हैं।

कैमरे के लिहाज से मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा 12 एमपी के ताकतवर मेन कैमरा सेंसर के साथ आता है, जो कम से कम रोशनी में भी फोटो खींचते समय इंस्टेंट डुअल पिक्सल पीडीएएफ का प्रयोग कर सबसे तेज और सटीक परफॉर्मेंस देता है। इस फोन में ओआईएस के साथ चौड़े एफ/1.5 अपर्चर लेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जिससे तस्वीर लेते समय हिलने-डुलने की संभावना नहीं रहती। यह खबसूरत बैकग्राउंड में फोटो प्रदान करता है। यह फोन उन कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए परफेफ्ट है, जो हरदम सफर पर रहते हैं और बेदाग फोटो खींचना और शेयर करना चाहते हैं। रेज़र 40 अल्ट्रा में भी विडियो के लिए नाइट विजन है, जिससे रात में कम रोशनी में विडियो बनाते बनाते समय भी काफी स्पष्ट, बेहतरीन और चमकदार रंगों में नजर आता है। इस कैमरा में 13 एमपी अल्ट्रा वाइड + मैक्रो विजन लेंस है, जो यूजर को वाइड एंगल के शॉट लेने की इजाजत देता है। यह किसी स्टैंडर्ड लेंस की तुलनामें फ्रम में तीन गुना ज्यादा फिट होते हैं। यूजर रेज़र 40 अल्ट्रा फोन को फ्लिप ओपन कर सकते हैं और 32 एमपी फ्रंट कैमरा से सेल्फी से सकते हैं या विडियो कॉल कर सकते हैं। वह हैंड्स फ्री रखते हुए फोन फोल्ड करने के बाद सेल्फी के लिए आदर्श व्यू दे सकते हैं। यूजर इस फोन के हाई क्वॉलिटी कैमरा और विशाल डिस्प्ले को शीशे की तरह इस्‍तेमाल कर जल्दी से अपना मेकअप कर सकते हैं और लाइव जाने की तैयारी कर सकते हैं। मोटोरोला रेज़र 40 फोन सबसे हाई सेंसर होने का दावा करता है, जो इससे पहले मोटोरोला के किसी फोल्ड किए जाने योग्य स्मार्टफोन में उपलब्ध नहीं था। इस डिवाइस में ओआईएस के साथ 64 एमपी का मेन कैमरा है। इसमें सांस को थामने वाला फोटो खींचने और बेहतरीन विडियो कॉल के लिए सामने के हिस्से में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा और पिछले हिस्से में 13 एमपी अल्ट्रावाइड + मैक्रो विजन लेंस दिए गए हैं।  

इन फीचर्स में सबसे ऊपर और सब शक्तिशाली स्‍नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर फीचर है, जो आधुनिक एआई और तेज रिफ्रेश रेट्स और 5जी कनेक्शन के साथ आता है। मोटरोला रेज़र40 एमएन फ्लेटफॉर्म पर निर्मित और स्नैपड्रैगन जेन 1 की पावर से लैस है। मल्टीमीडिया के क्षेत्र में रेज़र40 अल्ट्रा में केवल जबर्दस्त डिस्प्ले ही नहीं है, बल्कि यूजर को शानदार आवाज का अनुभव कराने के लिए इसे डॉल्बी एटमॉस से लैस किया जाता है। इससे यूजर न सिर्फ किसी सीन की असाधारण बारीकियों का लुत्फ  सकते हैं, बल्कि वह स्पष्टता और गहराई के साथ शानदार आवाज भी सुन सकते हैं। मोटो के स्पैटियल साउंड के साथ मिलाने पर आवाज और भी बेहतरीन हो जाती है और यूजर को गाना सुनते समय या अपनी मनपसंद फिल्में देखते समय जबर्दस्त अनुभव कराती है। जहां तक बैटरी की बात है तो रेज़र40 अल्ट्रा बॉक्स में सबसे तेज 33 वॉट के टर्बो चार्जर के साथ आता है। इससे वायरलेस चार्जिंग की जा सकती है। इसकी ज्यादा समय तक चलने वाली बैटरी 3800 एमएच की है, जो पिछली जेनरेशन के रेज़र फोन से ज्यादा उच्च क्षमता की है जबकि मोटोरोला रेज़र40 विशाल क्षमता वाली 4200 एमएएच की बैटरी से लैस है।

मोटोरोला एशिया पैसिफिक के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर प्रशांत मणि ने लॉन्‍च के अवसर पर कहा, “मोटोरोला टेक्‍नोलॉजी और नवीनतम आविष्कारों में सबसे आगे रहा है। हम प्रतिष्ठित रेज़र की विरासत के दो नए फोन लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। हमने अपने हर नए प्रॉडक्ट की पेशकश के साथ बाजार में हलचल मचाने की परंपरा को कायम रखा है और सर्वश्रेष्ठता के मानदंड को ऊपर उठाया है। ये आधुनिक डिवाइसेज हमारी प्रॉडक्ट के निर्माण में अपनी सीमाएं लांघने और यूजर को असाधारण डिजाइन और बेजोड़ क्रियाशीलता के साथ बेमिसाल अनुभव देने की दिशा में हमारे अथक प्रयास का प्रतीक है। हमें विश्वास है कि रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 फोल्डएबल स्मार्टफोन्स के भविष्य को नया आकार देंगे और हमारे मूल्यवान उपभोक्ताओं की आशा से बढ़कर उन्हें कहीं बेहतर प्रदर्शन देंगे।”

प्रोडक्‍ट की उपलब्‍धता के बारे में अमेज़न इंडिया में वायरलेस एवं होम एंटरटेनमेंट के डायरेक्‍टर रंजीत बाबू ने कहा, “अमेज़न में, हमने हमेशा अपने उपभोक्‍ताओं को सबसे अधिक प्राथमिकता दी है। हम अपने ग्राहकों की जरूरतों  और इच्‍छाओं को लगातार समझने की कोशिश करते हैं और उनके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए तरीके खोजते हैं। हमारा मानना है कि हाई-क्‍वालिटी प्रोडक्‍ट्स का व्‍यापक संग्रह उपलब्‍ध कराना ही इस विज़न को हासिल करने की कुंजी है। और आज, रेज़र 40 सीरीज की पेशकश के साथ, हमने इस दिशा में एक और महत्‍वपूर्ण छलांग लगाई है। हमें प्राइम डे पर मोटोरोला रेज़र40 और 40 अल्‍ट्रा लॉन्‍च करके गर्व हो रहा है और अपने प्रीमियम स्‍मार्टफोन के संग्रह में इस आकर्षक संकलन के साथ हमें अपने ग्राहकों को खुश करने की पूरी उम्‍मीद हैं।”

मोटोरोला ने आकर्षक और बेहतरीन रंगों में नए रेज़र40 अल्ट्रा को पेश किया है, जिसमें पैंटोन® कलर ऑफ द ईयर 2023, प्रीमियम वीगन लेदर डिजाइन में वीवा मैजेंटा कलर शामिल है। मोटोरोला के डिवाइसेज के लिए यह रंग काफी विशेष है। मैटे फिनिश ग्लास बॉडी के साथ चमकदार काले रंग में भी उपलब्ध है। मोटरोला रेज़40 को प्रीमियम वेजन लेदर फिनिश के साथ तीन ट्रेंडी रंगों में लॉन्च किया गया है। इसमें सेज ग्रीन, कंटेम्‍परेरी ग्रीन टोन, वनीला क्रीम, ट्रू ऑफ वाइट क्लासिक और समर लिलाक कलर शामिल है, यह रहस्यमयी बैंगनी रंग है।      

दोनों डिवाइसेज एंड्रॉयड 13 पर चलती हैं। यह तीन ओएस अपग्रेड और 4 साल की सुरक्षा के वादे के साथ मिलते हैं। इसमें यूजर की अपनी जरूरतों के अनुसार पर्सनलाइजेशन की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही मोटोरोला की पहचान बन चुके सिंपल जेस्चर्स और यूजर्स के अनुकूल एंटरटेनमेंट सेटिंग भी उपलब्ध है। इसके अलावा रेज़र40 अल्ट्रा और रेज़र40 में कई सिक्युरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें थिंकशील्ड, मोटो सिक्योर और मोटो कीसेफ शामिल है। 

मोटोरोला रेज़र40 अल्ट्रा 89,999 रुपये के लॉन्च प्राइस में मिल रहा है, जबकि मोटोरोला रेज़र40 स्मार्टफोन 59,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध है।

इन स्मार्टफोन्स की बिक्री अमेज़न, Motorola.in, रिलायंस डिजिटल और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 15 जुलाई 2023 को रात 12 बजे से होगी। दोनों स्मार्टफोन्स अमेज़न स्पेशल्स के प्राइम डे का हिस्सा रहेंगे, जिसकी शुरुआत 15 जुलाई 2023 से हो रही है।

मोटोरोला रेज़र40 अल्ट्रा प्रीबुकिंग पर भी उपलब्ध होगा। इसकी प्री बुकिंग 3 जुलाई को शाम 6 बजे से Amazon.in पर शुरू।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से मेगा इंडस्ट्री मीट सह राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना कार्यशाला आ...
केंदीय मंत्री प्रो. बघेल और डॉ. मेवाड़ के बीच विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा
कोरोना शिखर से शून्य
टैफे ने कोरोना के दौरान छोटे किसानों के 100,000 एकड़ की कराई मुफ़्त खेती
श्रीमाली समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्रपाल टीम बनी चैम्पियन
हिन्दुस्तान जिंक का एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम आईएसओ 31000 :2018 से प्रमाणित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उदयपुर में
श्री विशाल बावा द्वारा ‘वेटिंग हॉल’ लोकार्पित
जार द्वारा कोरोना हेल्पिंग ग्रुप को इक्‍कीस हजार एक सौ इक्‍कीस रूपये की राशि भेंट
संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने संभाला कार्यभार
Mountain Dew reiterates Darr Ke Aage Jeet Hai mantra
जिंक मजदूर संघ कार्यालय में नेहरू जयंती मनायी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *