मोटोरोला ने ऐज 40 नियो और मोटो जी54 फाइव जी सहित अपने स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट की घोषणा की

उदयपुर : भारत में 5G स्मार्टफोन के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड^, मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल से पहले अपने स्मार्टफोन को भारी छूट पर खरीदने का शानदार मौका देने की घोषणा की है। 1 नवंबर से, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के पास अब मोटोरोला ऐज, मोटो जी, और मोटो ई सीरीज  के ज्यादातर स्मार्टफोन को आकर्षक बिग दिवाली सेल कीमतों पर खरीदने के लिए अर्ली एक्सेस की सुविधा उपलब्ध है।

आई पी 68 रेटिंग वाला मोटोरोला ऐज 40 दुनिया का सबसे स्लिम 5जी  फोन है, जो 26,999 रुपये की बेमिसाल कीमत पर उपलब्ध है। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें बेहद तेज़ MediaTek™ डायमेनसिटी 8020 प्रोसेसर लगाया गया है, और इसके अलावा यह एज लाइट्स (6.55″ pOLED HDR10+) के साथ सेगमेंट के पहले 144Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में 68W TurboPowerTM के साथ 4400mAh की दमदार बैटरी भी है, और यह इस सेगमेंट का ऐसा पहला फोन है जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश और मेटल फ्रेम लगाया गया है, जो आरामदायक पकड़ सुनिश्चित करता है। यह स्मार्टफोन जोश से भरे बेहद खूबसूरत रंगों में आता है, जिसमें पैनटोन कलर ऑफ द ईयर 2023– वीवा मैजेंटा भी शामिल है। यह स्मार्टफोन इस सेगमेंट में सबसे चौड़े f/1.4 अपर्चर के साथ बेमिसाल 50MP कैमरा, शेक फ्री वीडियो कैप्चर करने के लिए ओ आई एस के फीचर वाले एडवांस्ड होराइजन लॉक तथा 2um अल्ट्रा पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस है, जो सही मायने में फोटोग्राफी के अनुभव को शानदार बना देता है।

मोटो जी54 5जी  भारत का सबसे दमदार~ 5Gz स्मार्टफोन है जिसने मोटोरोला के 5 जी पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाया है, जो ग्राहकों को 20 हजार से कम कीमत के सेगमेंट में शानदार कीमतों पर बेमिसाल प्रदर्शन का अनुभव प्रदान करता है, और इसके 8+128 जी बी  तथा 12+256 जी बी  वेरिएंट क्रमश: 13,999 रुपये* तथा 15,999 रुपये* की कीमत पर उपलब्ध है। मोटो जी54 5 जी बेमिसाल इन-बिल्ट 12 जी बी रैम + 256स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन वाला सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें इस सेगमेंट का सबसे दमदार MediaTek™ डायमेनसिटी 7020 ओक्टा -कोर  प्रोसेसर लगाया गया है। साथ ही, इस डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ सेगमेंट का पहला 50 एम् पी शेक-फ्री कैमरा भी मौजूद है। यह स्मार्टफोन TurboPower™ 33W चार्जर की सुपरफास्ट स्पीड के साथ इस सेगमेंट में सबसे अधिकतम क्षमता वाली 6,000mAh बैटरी से लैस है, ताकि लंबे समय तक उपयोग को सुविधाजनक बनाया जा सके। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले भी मौजूद है। मोटोरोला ने गूगल ऑटो एन्हैंस फीचर को भी शामिल किया है, जिसकी मदद से उपयोगकर्ता फोटो लेने के बाद कलर एवं लाइटिंग को बेहतर बनाने के लिए कैमरे के यूजर इंटरफेस में ऑटो एन्हैंस विकल्प को टॉगल कर सकते हैं।

8 जी बी रैम  और 128 जी बी स्टोरेज के साथ भारत का सबसे किफायती स्मार्टफोन, मोटो  ई13 छूट के साथ सिर्फ 7,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। लंबे समय तक चलने वाली पावर और बेहद कम डाउनटाइम को ध्यान में रखते हुए इस डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी लगाई गई है।

मोटोरोला ऐज 40 नियो दुनिया का सबसे हल्का आई पी 68 रेटेड 5G* स्मार्टफोन होने के साथ-साथ दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन भी है, जिसमें MediaTek™ डायमेनसिटी 7030 प्रोसेसर लगाया गया है, जो ग्राहकों के लिए 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इस डिवाइस में 10-bit बिलियन कलर्स के साथ इस सेगमेंट का पहला 144Hz 6.55” कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मौजूद है। यह स्मार्टफोन सूथिंग सी, कैनेल बे और ब्लैक ब्यूटी जैसे PANTONE™ क्यूरेटेड ट्रेंड-सेटिंग रंगों में उपलब्ध है। इस फोन में बेहद हल्का और पतला एंडलेस एज डिज़ाइन के साथ-साथ वीगन लेदर फिनिश भी दिया गया है। यह ओ आई एस  के साथ 50 एम् पी अल्ट्रा पिक्सेल नाइट विज़न प्राइमरी कैमरे और 13 एम् पी सेकेंडरी कैमरे (अल्ट्रावाइड+मैक्रो+डेप्थ) के साथ आता है। कैमरा सिस्टम में अब गूगल  ऑटो  एन्हैंस  फीचर को भी शामिल किया गया है।

20 हजार से कम के सेगमेंट में, मोटो  जी84 5 जी पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे Pantone™ क्यूरेटेड कलर्स में लॉन्च किया गया है, और साल 2023 के Pantone™ कलर ऑफ द ईयर- वीवा मैजेंटा में वीगन लेदर फिनिश के साथ यह स्मार्टफोन 18,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में बेहद आकर्षक 120Hz 6.55” pOLED डिस्प्ले मौजूद है, जो 10-bit डेप्थ और 100% DCI-P3 सपोर्ट के माध्यम से फिल्म-गुणवत्ता वाले विभिन्न रंगों के एक बिलियन से ज्यादा शेड्स प्रदान करता है।

Related posts:

Mankind Pharma becomes first Indian company to develop dydrogesterone for infertility & pregnancy re...

Hindustan Zinc Ranks amongst the Top 5% in the S&P Global Sustainability Yearbook 2023

आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक संपूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे : केंद्रीय गृहमंत्री

प्रधानमंत्री 10 को नाथद्वारा यात्रा पर

आर्य समाज के नवलखा महल में पहली बार दृश्य माध्यम से वैदिक शिक्षाओं का प्रसार

सुरक्षा शपथ के साथ हिन्दुस्तान जिंक में 49वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन

सर्वे सुखिनः की कामना कर अयोध्या से लौटे प्रशांत अग्रवाल

वल्र्ड बैडमिंटन चैम्पियन पी.वी. सिन्धु ने सबु्रत राय से मुलाकात की

पीआईएमएस में ह्रदय रोग का सफल उपचार

अमर शहीद प्रकाश खटीक को नमन

शान्तिराज हॉस्पिटल एवं पैसिफिक़ मेडिकल कॉलेज के द्वारा ‘हर्निया’ पर कांफ्रेंस 11 को

जयपुर में राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल वेटरनरी इकाइयों का लोकार्पण