माउंटेन ड्यू आइस ने भारत में अपना पहला कैंपेन शुरू किया

नए कैंपन में दिखेंगे ब्रैंड एंबेसडर ऋतिक रोशन

उदयपुर। पेप्सिको इंडिया ने गर्मियों के मौसम के लिए ताजगी से भरपूर और नींबू के रस वाले फिजी पेय, नए माउंटेन ड्यू आइस का भारत में पहला टीवी कैंपेन लॉन्च किया है। इस नए समर कैंपन में बॉलीवुड सुपरस्टार और ब्रैंड एंबेसडर ऋतिक रोशन दिखाई देंगे। यह कैंपेन जीतने की आग और ठंडा दिमाग रखने की बात कहता है। यह लोगों को प्रेरित करता है कि रोमांच की भावना को अपनाएं और जीतने की मजबूत इच्छाशक्ति के साथ अपने डर पर काबू पाने के लिए दिमाग को शांत रखें।
ब्रैंड एंबेसडर ऋतिक रोशन ने कहा कि माउंटेन ड्यू आइस का यह कैंपेन उतना ही तरोताजा है, जितना कि इसके नाम से जाहिर होता है। गर्मियों के मौसम में यह टीवीसी ग्राहकों को ठंडक के अनुभव से परिचित कराता है। दिलचस्प बात यह है कि यह जिम्मेदारी के साथ निडर होने पर जोर देता है और ब्रैंड की टैगलाइन – डर के आगे जीत है के पूरी तरह अनुरूप है। माउंटेन ड्यू आइस का जीतने की आग और ठंडा दिमाग’, एक जबरदस्त स्लोगन है। यह स्लोगन जनहित का संदेश देने के साथ-साथ उत्पाद की विशेषताओं को भी सामने रखता है। इससे बेहतर कोई दूसरा नहीं मिल सकता।
पेप्सिको इंडिया में माउंटेन ड्यू एंड स्टिंग के कैटेगरी डायरेक्टर, विनीत शर्मा ने कहा कि माउंटेन ड्यू आइस का पहला ब्रैंड कैंपन शुरू करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं। पेय पदार्थों की कैटेगरी की हमारे इनोवेशन यात्रा में माउंटेन ड्यू आइस बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नए कैंपेन के जरिए हम माउंटेन ड्यू ब्रैंड के मूलभूत दर्शन ‘डर के आगे जीत है’ को आइस’ ट्विस्ट दे रहे हैं। इसके पीछे युवाओं को यह प्रेरणा देने का विचार है कि अगर वे अपने मन में जीतने की आग रखने के साथ ठंडे दिमाग के साथ काम करें तो जीवन में आने वाली किसी भी चुनौती या डर का सामना कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि ग्राहकों को यह नया कैंपेन बहुत पसंद आएगा और उन्होंने माउंटेन ड्यू के पिछले सभी कैंपेन को जितना पसंद किया है माउंटेन ड्यू आइस को भी उतना ही पसंद करेंगे।
‘मेड फॉर इंडिया’ माउंटेन ड्यू आइस को भारतीय स्वाद के हिसाब से विकसित किया गया है। पेय पदार्थों की श्रेणी में पेप्सिको इंडिया द्वारा किए जा रहे इनोवेशन के मामले में भी यह बहुत अहम पड़ाव है। पहली बार आ रहा माउंटेन ड्यू आइस कैंपेन ड्यू के दर्शन को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा।
फिल्म की शुरुआत में ऋतिक रोशन बाइक स्टंट के जरिए विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में सोचते दिखाई देते हैं। जब ऋतिक अपने सामने मौजूद विकल्पों पर विचार करते हैं तो उनके चेहरे पर डर दिखाई देता है। माउंटेन ड्यू आइस का एक घूंट पीते ही वह चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं और उनके चहरे पर दृढ़ निश्चय नजर आता है। हर चुनौनी होगी पार, बस चाहिए जीतने की आग और ठंडा दिमाग”, ये प्रभावशाली शब्द ब्रैंड के ‘डर के आगे जीत है’ के दर्शन को दोहराते हैं और जीवन में शानदार सफलता हासिल करने में रुकावट बन रहे डर को दूर करने में मदद करते हैं।

Related posts:

IDFC AMC Strengthens Fund Management Team IDFC AMC Strengthens

HDFC Bank issues record high of over 4 lakh cards post embargo

जेके टायर की आय 31 प्रतिशत बढी, वित्तीय वर्ष 22 में 12000 करोड़ के पार

पारस जे.के. हॉस्पिटल में घुटने में हुए बोन कैंसर का सफल ऑपरेशन

प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स ने हिमालया प्लास्टिक्स पर छापा मार किया नकली उत्पादों के रैकेट का भंडाफोड...

Tata Motors showcases its state-of-the-art technology, latest range of commercial vehicles and value...

रेडक्लिफ लैब्स ने उदयपुर में सैटेलाइट लैब शुरू की

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा

अब होगा त्योहार से पहले एक और धमाकेदार त्योहार

Leveraging Technology and Advancing Innovation: Hindustan Zinc walking the ESG talk

Zinc bags double at SHRM HR Excellence Awards

Save Earth Mission President Sandeep Choudhary’s decoding of Air India AI 171 crash stuns global aud...