माउंटेन ड्यू आइस ने भारत में अपना पहला कैंपेन शुरू किया

नए कैंपन में दिखेंगे ब्रैंड एंबेसडर ऋतिक रोशन

उदयपुर। पेप्सिको इंडिया ने गर्मियों के मौसम के लिए ताजगी से भरपूर और नींबू के रस वाले फिजी पेय, नए माउंटेन ड्यू आइस का भारत में पहला टीवी कैंपेन लॉन्च किया है। इस नए समर कैंपन में बॉलीवुड सुपरस्टार और ब्रैंड एंबेसडर ऋतिक रोशन दिखाई देंगे। यह कैंपेन जीतने की आग और ठंडा दिमाग रखने की बात कहता है। यह लोगों को प्रेरित करता है कि रोमांच की भावना को अपनाएं और जीतने की मजबूत इच्छाशक्ति के साथ अपने डर पर काबू पाने के लिए दिमाग को शांत रखें।
ब्रैंड एंबेसडर ऋतिक रोशन ने कहा कि माउंटेन ड्यू आइस का यह कैंपेन उतना ही तरोताजा है, जितना कि इसके नाम से जाहिर होता है। गर्मियों के मौसम में यह टीवीसी ग्राहकों को ठंडक के अनुभव से परिचित कराता है। दिलचस्प बात यह है कि यह जिम्मेदारी के साथ निडर होने पर जोर देता है और ब्रैंड की टैगलाइन – डर के आगे जीत है के पूरी तरह अनुरूप है। माउंटेन ड्यू आइस का जीतने की आग और ठंडा दिमाग’, एक जबरदस्त स्लोगन है। यह स्लोगन जनहित का संदेश देने के साथ-साथ उत्पाद की विशेषताओं को भी सामने रखता है। इससे बेहतर कोई दूसरा नहीं मिल सकता।
पेप्सिको इंडिया में माउंटेन ड्यू एंड स्टिंग के कैटेगरी डायरेक्टर, विनीत शर्मा ने कहा कि माउंटेन ड्यू आइस का पहला ब्रैंड कैंपन शुरू करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं। पेय पदार्थों की कैटेगरी की हमारे इनोवेशन यात्रा में माउंटेन ड्यू आइस बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नए कैंपेन के जरिए हम माउंटेन ड्यू ब्रैंड के मूलभूत दर्शन ‘डर के आगे जीत है’ को आइस’ ट्विस्ट दे रहे हैं। इसके पीछे युवाओं को यह प्रेरणा देने का विचार है कि अगर वे अपने मन में जीतने की आग रखने के साथ ठंडे दिमाग के साथ काम करें तो जीवन में आने वाली किसी भी चुनौती या डर का सामना कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि ग्राहकों को यह नया कैंपेन बहुत पसंद आएगा और उन्होंने माउंटेन ड्यू के पिछले सभी कैंपेन को जितना पसंद किया है माउंटेन ड्यू आइस को भी उतना ही पसंद करेंगे।
‘मेड फॉर इंडिया’ माउंटेन ड्यू आइस को भारतीय स्वाद के हिसाब से विकसित किया गया है। पेय पदार्थों की श्रेणी में पेप्सिको इंडिया द्वारा किए जा रहे इनोवेशन के मामले में भी यह बहुत अहम पड़ाव है। पहली बार आ रहा माउंटेन ड्यू आइस कैंपेन ड्यू के दर्शन को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा।
फिल्म की शुरुआत में ऋतिक रोशन बाइक स्टंट के जरिए विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में सोचते दिखाई देते हैं। जब ऋतिक अपने सामने मौजूद विकल्पों पर विचार करते हैं तो उनके चेहरे पर डर दिखाई देता है। माउंटेन ड्यू आइस का एक घूंट पीते ही वह चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं और उनके चहरे पर दृढ़ निश्चय नजर आता है। हर चुनौनी होगी पार, बस चाहिए जीतने की आग और ठंडा दिमाग”, ये प्रभावशाली शब्द ब्रैंड के ‘डर के आगे जीत है’ के दर्शन को दोहराते हैं और जीवन में शानदार सफलता हासिल करने में रुकावट बन रहे डर को दूर करने में मदद करते हैं।

Related posts:

मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने दी हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सला...

Mangalam Cement UnveilsNew Eco Friendly Premium Cement- Mangalam PromaxX

Vedanta Cares carries out one of the largest vaccination drives across Corporate India

हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021

एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

फ्लिपकार्ट की ‘द बिग बिलियन डेज़’ सेल 16 से

Hindustan Zinc receives5-Star Ratingfrom Indian Bureau of Mines for Sustainable Practices

जिंक एसएचआरएम एचआर अवार्ड्स में 2 पुरस्कारों से सम्मानित

श्री सीमेंट की बुजुर्गों की सीएसआर परियोजना ‘प्रणाम’

आईआईटी मद्रास ने एडवांस जिंक-एयर बैटरी तकनीक विकसित करने के लिए हिंदुस्तान जिंक से किया एमओयू

प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स ने हिमालया प्लास्टिक्स पर छापा मार किया नकली उत्पादों के रैकेट का भंडाफोड...

पेटीएम ने पेश किया एलपीजी सिलिंडर बुकिंग पर 1,000 तक का रोमांचक कैशबैक ऑफर