सांसद रावत ने लोकसभा में संस्कृत में शपथ ली

संस्कृत में शपथ लेने वाले प्रदेश के पहले आदिवासी सांसद
उदयपुर। नवनिर्वाचित सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने मंगलवार को लोकसभा में शपथ ली। सांसद रावत ने संस्कृत में शपथ लेकर सभी को चौंका दिया। वे राजस्थान के पहले आदिवासी सांसद हैं, जिन्होंने लोकसभा में संस्कृत में शपथ ली है। उल्लेखनीय है कि दक्षिणी राजस्थान के धरियावद क्षेत्र के चिकलाड़ गांव के निवासी डॉ. मन्नालाल रावत बेहद साधारण कृषक परिवार से हैं। विषम परिस्थितियों में पले मन्नालाल ने अपनी मेहतन व योग्यता के बल पर बीएससी, एमए व पीएचडी की शिक्षा हासिल की। आईएएस की तैयारी के दौरान उनका चयन जिला परिवहन अधिकारी के पद पर हुआ था। तीन माह पूर्व व राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग में एडिशनल कमिश्नर, जयपुर के पद पर कार्यरत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *