उदयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना केन्द्र को जिले के प्रबुद्ध पाठकों व प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए एक समृद्ध संदर्भ केन्द्र के रूप में विकसित करने के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी श्रृंखला में सूचना केन्द्र के पुस्तकालय के लिए साहित्यकारों और विद्यार्थियों द्वारा पुस्तकें भेंट की जा रही है। शहर की मोती मगरी स्कीम में रहने वाले दो प्रतिभावान विद्यार्थियों अदिति गुप्ता और मुदित गुप्ता ने शनिवार को सूचना केन्द्र के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा को 16 उपयोगी पुस्तकें भेंट की। दोनों विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित, समसामयिकी, सामान्यज्ञान आदि की संदर्भ सामग्री मुहैया करवाने वाली इन उपयोगी पुस्तकों को सूचना केन्द्र पुस्तकालय के लिए निःशुल्क भेंट किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जिले के कई साहित्यकारों और शिक्षाविदों ने सूचना केन्द्र को निःशुल्क पुस्तकें भेंट की हैं।
मुदित व अदिति ने सूचना केन्द्र में भेंट की 16 उपयोगी पुस्तकें
