उदयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी मुकेश कलाल ने सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी का पदभार संभाला। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार पद से स्थानांतरित होकर आये कलाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय का निरीक्षण किया और प्रभारी अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व अर्जन के लक्ष्यों और प्रगति के बारे में प्रभारी अधिकारियों से पूछा और महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुकेश कलाल के पदभार ग्रहण करने पर डॉ. तुक्तक भानावत एवं विनीत सरूपरिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि डूंगरपुर जिले के मूल निवासी कलाल इससे पूर्व चित्तौड़ और जोधपुर एडीएम, उदयपुर एसीईओ के साथ ही कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे हार्टफूलनेस संस्थान से भी जुड़े हुए हैं और सहज ध्यान के ख्यात प्रशिक्षक भी है।