सम्य समाज के लिए स्त्री सम्मान ज़रूरी

नारायण सेवा ने मनाया महिला दिवस व चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिकोत्सव
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )।
स्त्री ने घर के परकोटे से बाहर निकलकर वे मुकाम हासिल किए हैं, जिन पर सिर्फ पुरूषों का कब्जा रहा है। बावजूद इसके स्त्री को अब भी अपने प्रति होते अत्याचार, हिंसा और दुष्कर्म पर अंकुश के लिए मुकम्मिल आवाज़ उठानी होगी ये विचार शनिवार को नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ परिसर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के वार्षिकोत्सव में उभर कर सामने आए।
समारोह का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक-चेयरमैन पद्मश्री कैलाश ‘मानव’ सह संस्थापिका कमला देवी, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने गणेश वंदना के दौरान दीप प्रज्जवलन कर किया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के अधिकार, समानता और सशक्तीकरण की थीम पर आयोजित समारोह में राष्ट्र के विकास और नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र उल्लेखनीय सेवाओं के लिए शहर की महिला विभूतियों को सम्मानित कर हम गौरवान्वित हैं। नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के बारे में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के इस डिजिटल विद्यालय में गरीब व आदिवासी क्षेत्र के 600 विद्यार्थी नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
समारोह में बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षा एवं शैक्षणेतर गतिविधियों में उपलब्धियां हासिल करने वालों को पुरस्कृत किया गया। वार्षिक प्रतिवेदन स्कूल प्राचार्य अर्चना गोवलकर ने प्रस्तुत किया।
महिला दिवस पर सम्मानित अतिथि रूचि प्रियदर्शी अतिरिक्त निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण, प्रतिभा नागदा प्रधान बडग़ांव व प्रियंका सुथार सरपंच लोयरा को पगड़ी, शाल, उपरणा व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्थान संस्थापक कैलाश ‘मानव’ ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भारत का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के सभ्य होने का सबसे बड़ा पैमाना यह है कि वह स्त्रियों का सम्मान करे। सह संस्थापिका कमला देवी ने कहा कि आज का समारोह लगातार अपने मिशन में आगे बढऩे का एक अभियान है। संचालन एकेडमी के 3 बालक बालिकाओं द्वारा किया गया।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक के द्वारा डीजीएमएस निर्देशित 3 दिवसीय इंट्रा-जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता का सफल आ...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ड्रोन तकनीक से जावरमाला खदान के दुर्गम क्षेत्रों का सर्वेक्षण

जैन धर्म में ज्योतिष एवं वास्तु विज्ञान के महत्व पर कार्यशाला आयोजित

JK TYRE DEVELOPS AND PRODUCES ‘TOTAL CONTROL HAND SANITIZER’

उदयपुर में अच्छाई को प्रधानता देने के लिए 29 नवम्बर को होगा सीग्राम्स 100 पाइपर्स प्ले फॉर अ कॉज संग...

एम1 एक्सचेंज की मदद से एमएसएमई एवं बड़े कॉर्पोरेट अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाएंगे

छात्र नेता ऋषि उपाध्याय की 34वीं जयंति पर 191 यूनिट किया रक्तदान

Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19

नवसंवत्सर की शोभायात्रा व धर्मसभा में शामिल हुए डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

हाउ उदयपुर स्विगीड 2022

हितेष कुदाल को पीएच. डी.

हिन्दुस्तान ज़िंक ने अब तक देश के ख़ज़ाने में 1.7 लाख करोड़ का योगदान दिया : अनिल अग्रवाल