सम्य समाज के लिए स्त्री सम्मान ज़रूरी

नारायण सेवा ने मनाया महिला दिवस व चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिकोत्सव
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )।
स्त्री ने घर के परकोटे से बाहर निकलकर वे मुकाम हासिल किए हैं, जिन पर सिर्फ पुरूषों का कब्जा रहा है। बावजूद इसके स्त्री को अब भी अपने प्रति होते अत्याचार, हिंसा और दुष्कर्म पर अंकुश के लिए मुकम्मिल आवाज़ उठानी होगी ये विचार शनिवार को नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ परिसर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के वार्षिकोत्सव में उभर कर सामने आए।
समारोह का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक-चेयरमैन पद्मश्री कैलाश ‘मानव’ सह संस्थापिका कमला देवी, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने गणेश वंदना के दौरान दीप प्रज्जवलन कर किया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के अधिकार, समानता और सशक्तीकरण की थीम पर आयोजित समारोह में राष्ट्र के विकास और नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र उल्लेखनीय सेवाओं के लिए शहर की महिला विभूतियों को सम्मानित कर हम गौरवान्वित हैं। नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के बारे में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के इस डिजिटल विद्यालय में गरीब व आदिवासी क्षेत्र के 600 विद्यार्थी नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
समारोह में बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षा एवं शैक्षणेतर गतिविधियों में उपलब्धियां हासिल करने वालों को पुरस्कृत किया गया। वार्षिक प्रतिवेदन स्कूल प्राचार्य अर्चना गोवलकर ने प्रस्तुत किया।
महिला दिवस पर सम्मानित अतिथि रूचि प्रियदर्शी अतिरिक्त निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण, प्रतिभा नागदा प्रधान बडग़ांव व प्रियंका सुथार सरपंच लोयरा को पगड़ी, शाल, उपरणा व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्थान संस्थापक कैलाश ‘मानव’ ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भारत का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के सभ्य होने का सबसे बड़ा पैमाना यह है कि वह स्त्रियों का सम्मान करे। सह संस्थापिका कमला देवी ने कहा कि आज का समारोह लगातार अपने मिशन में आगे बढऩे का एक अभियान है। संचालन एकेडमी के 3 बालक बालिकाओं द्वारा किया गया।

Related posts:

HDFC Bank adjudged Market Leader in SME Banking and Diversity & Inclusion in India by Euromoney maga...

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 28 महिलाएं सम्मानित

मोती मगरी परिसर में सघन वृक्षारोपण

भाजपा महिला मोर्चा ने की कन्हैयालाल के परिजनों से भेंट

चौथी दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस वर्ल्ड फिजियोथेरेपेी कांग्रेस का आगाज

FIMI appoints Hindustan Zinc CEO - Arun Misra as Chairman of Sustainable Mining Initiative - a Susta...

हिंदुस्तान जिंक को क्लाइमेट चेंज और वाॅटर सिक्योरिटी श्रेणी में जलवायु और जल परिवर्तन के लिए ‘ए‘- रे...

अजयकुमार आचार्य जार के जिलाध्यक्ष बने

21 बंदूकों की सलामी के साथ रवाना हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

अर्बन स्क्वायर मॉल (चरण-1) दिसंबर में आगंतुकों के लिए तैयार

पारस हैल्थ केयर ने उदयपुर में रखा स्वास्थ्य सेवाओं में कदम

नारायण सेवा ने राममंदिर निर्माण में 11 लाख भेंट किए