उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा कैबिनेट में विभाग वितरण के बाद उदयपुर दौरे पर आए मंत्रियों का नारायण सेवा संस्थान ने अभिनंदन किया गया। झाड़ोल उदयपुर से कैबिनेट मंत्री जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी और पीडब्ल्यूडी व महिला विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार का पगड़ी, दुपट्टा, शॉल और गुलदस्ता भेंटकर मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी और जनसंपर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़ ने स्वागत-सम्मान किया। साथ ही उन्हें संस्थान अवलोकन और मकर संक्रांति पर आयोजित शिविर का निमंत्रण दिया गया।