नेक्‍सॉन ईवी ने एक इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव के लिये इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई

उदयपुर। टाटा मोटर्स, भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में सबसे आगे रहने वाली, ने घोषणा की है कि भारत की सबसे ज्यादा भरोसेमंद और सबसे ज्यादा चलने वाली नेक्सॉन ईवी ने एक इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक की ‘सबसे तेज’ ड्राइव करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में सफलतापूर्वक अपनी जगह बनाई है।
भारत के नंबर वन इलेक्ट्रिक वाहन नेक्सॉन ईवी ने सिर्फ 95 घंटे और 46 मिनट (4 दिन) में 4003 किलोमीटर की ड्राइव पूरी की है और मल्टी-सिटी ट्रिप्स के लिये अपनी क्षमता को सफलतापूर्वक साबित किया है। इसके अलावा, यह नॉन-स्टॉप ड्राइव भारत के राजमार्गों पर मौजूद पब्लिक चार्जिंग के विस्तृत और बेहतरीन नेटवर्क के कारण भी संभव हो सकी। पूरी यात्रा में फास्ट चार्जिंग के लिये केवल 21 स्टॉप्स पर कुल 28 घंटे खर्च करने के साथ नेक्सॉन ईवी ने न सिर्फ पूरी यात्रा में समय बचाया, बल्कि आईसीई वाहन की तुलना में उल्लेखनीय ढंग से खर्च भी बचाया।
यात्रा के दौरान, नेक्सॉन ईवी को एक आम कार की तरह चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों और मौसम की कठिन स्थितियों में चलाया गया और इसने 300 से ज्यादा किलोमीटर की औसत रियल-वल्र्ड रेंज प्रदान की। इस खूबसूरत सफर का मजा कंपनी की लीडरशिप टीम ने भी लिया और नेक्सॉन ईवी को भारत के विभिन्न इलाकों में ड्राइव किया। एक ईवी द्वारा ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव के रिकॉर्ड के अलावा नेक्सॉन ईवी ने 23 अतिरिक्त रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लि. और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा कि नेक्सॉन ईवी ने एक इलेक्ट्रिक वाहनद्वारा सबसे तेज के2के ड्राइव के लिये इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में अपनी जगह बनाकर अपनी क्षमताओं को साबित कर दिया है। यह उपलब्धि इस उत्पाद की असीम क्षमता और देशभर में टाटा पावर की मौजूदगी से समर्थित चार्जिंग के शानदार बुनियादी ढांचे की उपलब्धता का प्रमाण है। नियमित अंतरालों पर एक फास्ट चार्जिंग स्टेशन था, जैसे कि 75 से 100 किलोमीटर के बीच, जोकि भारत के ईवी पारितंत्र के लिये अपने आप में एक बेहतरीन उपलब्धि है। यह यात्रा हमारे लिये खास रही है, क्योंकि मेरे सहकर्मियों और मैंने ऐसा कुछ पहली बार किया था- देश हर कोने से गुजरते हुए 4003 किलोमीटर की ड्राइव करना, वह भी एक इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा सबसे कम समय में। इसके पीछे यह दिखाने का लक्ष्य था कि हमारे ग्राहक नेक्सॉन ईवी की बढ़ी हुई रेंज और लगातार बढ़ रहे चार्जिंग के बुनियादी ढांचे पर भरोसे के साथ लंबी यात्राओं की योजना बना सकते हैं। मुझे आशा है कि यह के2के ड्राइव ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने और इलेक्ट्रिक के साथ विकसित होने के लिये प्रेरित करेगी।

Related posts:

जेके टायर ने भारत में आंशिक रूप से अपने परिचालन शुरू किए

जिंक की समाधान परियोजना के तहत् लंपी रोग से पशुधन बचाने में किया सहयोग

विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ

जेके टायर का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 249 करोड़ रुपये हुआ

संक्रान्ति पर चलेगी नारायण संस्थान की सेवा

250 मरीजों को फल एवं बिस्कीट वितरित

Marwadi University Announces Online Admissions and New Hybrid Learning Model for the Year 2020-21

गणतंत्र दिवस पर ‘जय हो’ कार्यक्रम आयोजित

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया द्वारा विशिष्ट स्वतंत्रता दिवस प्रोत्साहन अभियान की घोषणा

एसपी भुवन भूषण यादव ने किया ट्राफी का अनावरण

हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर लाभार्थियों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बै...

शीतला माताजी को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग