उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध कराई जाने की दृष्टि से संचालित निःशुल्क रोजगारोन्मुख प्रशिक्षणों में कम्प्युटर शिक्षण के 32वें बैच का समापन हुआ। संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव’ ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि जीवन में निराशा को कभी ना आने दे, क्योंकि यदि कोई एक द्वार बंद होता है तो प्रभु दूसरे सौ द्वार खोल देता है। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि अब तक कम्प्युटर प्रशिक्षण से 850 दिव्यांग लाभान्वित हो चुके है। समापन समारोह में निदेशक वंदना अग्रवाल ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कम्प्युटर प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर कम्प्युटर प्रशिक्षक पंकज जीनगर ने प्रशिक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।