निरोगी राजस्थान का संकल्प पूर्ण कर रही नारायण सेवा: शकुंतला रावत 

उदयपुर। राजस्थान को सशक्त और निरोगी बनाने का सरकार के संकल्प में नारायण सेवा संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह बात राजस्थान सरकार की उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कही। उन्होंने यहां 101 दिव्यांगजन के निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का उद्धघाटन किया ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा योजना निरोगी राजस्थान के संकल्प को पूरा कर रही है, उसी तरह नारायण सेवा संस्थान भी दिव्यांगजन को उनके पांवों पर खड़ा कर ईश्वरीय सेवा को साकार कर रही है। देश के विभिन्न राज्यों से यहां निःशुल्क सर्जरी एवं कृत्रिम अंग के लिए आए  दिव्यांग भाई-बहिनों की आप बीती सुनकर आंखे नम हो जाती है, उनकी पीड़ा को अपना समझकर यह संस्थान उनकी जिंदगी में खुशी और सुकून की इबारत लिख रहा है। उन्होंने संस्थान द्वारा दिव्यांगजन को दिए जा रहे रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षणों का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) जगदीशराज श्रीमाली, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा, पार्षद गिरीश भारती और सुमित तिवारी थे।

संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि संस्थान अब तक 4.50 लाख जन्मजात दिव्यांगों के ऑपरेशन तथा 32 हजार से अधिक कृत्रिम अंग प्रदान कर उन्हें अपने पांवों पर खड़ा करने में सफल हुआ है। इसमें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग होता है। उन्हें संस्थान के गुरुकुल की भी जानकारी दी गई । इस दौरान भारत भर से आये दिव्यांग और उनके परिजन भी मौजूद रहे। आभार निदेशक देवेन्द्र चौबीसा व संयोजन ऐश्वर्य त्रिवेदी ने किया।

Related posts:

राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की बालिका शिक्षा और डिजिटल क्रांति प्रोत्साहन पहल : जगदीश चौक कन्या विद्याल...

वृक्षारोपण कर पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में मनाया डॉक्टर्स डे

पिम्स में कम समय में जन्मे बच्चे का सफल उपचार

चार दिवसीय राष्ट्रीय मेडिकल कांफ्रेंस नेपकोन – 2022 का उद्घाटन

भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन: डॉ. बकुल गुप्ता

गठिया एवं जोड़ रोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिंक द्वारा जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत गुड टच -बैड टच जागरूकता सत्र आयोजित

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन कल

Vastu Dairy launches Vastu Premium Gold Ghee

जयपुर टैंकर ब्लास्ट - एक जली बस उदयपुर की

पत्रकार डॉ. संदीप पुरोहित को मिलेगा पं. मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय अलंकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *