फील्ड क्लब के पारिवारिक माहौल में हुआ हाऊजी, योगा, जुम्बा और ऐरोबिक का आयोजन

बड़ी संख्या में रही महिलाओं की भागीदारी
उदयपुर।
शहर के प्रतिष्ठित फील्ड क्लब की नई कार्यकारिणी बनने के बाद सदस्य विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़चढकऱ भाग ले रहे थे जबकि इससे पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों में सदस्य परिवारों की संख्या काफी कम रहती थी। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में युवा और महिलाओं की प्रतिभागिता दिखाई दे रही है।


क्लब के मानद सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि उन्होंने अपने चुनावी वादे में फील्ड क्लब के सदस्य परिवारों के लिए विभिन्न आयोजनों का वादा किया था ताकि क्लब में पारिवारिक माहौल और अधिक सशक्त हो सके। इसी क्रम में सदस्य परिवार की महिलाओं की लेडिज हाउजी का आयोजन किया गया जिसमें 252 महिलाओं की प्रतिभागिता रही। क्लब में सोमवार से योगा का नया इनिशिऐटिव गुरनीत मोंगा भार्गवा के सान्निध्य में आरंभ किया गया है। इसमें पहले दिन बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य परिवार की मौजूदगी रही। विभिन्न सत्रों में योगा के विविध आयामों पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। आयोजन में वाइस प्रेसिडेंट राकेश चोर्डिया, एक्जिक्यूटिव मेंबर धु्रवी नलवाया, कविता कुमावत का सक्रिय सहयोग रहा।
उमेश मनवानी ने बताया कि इसके अलावा ऐरोबिक तथा जुम्बा क्लासिक की भी शुरूआत की गई है। इसमें क्लब के सदस्य बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मनवानी ने बताया कि 19 अप्रेल को क्लब के परिवारों की कराओके नाइट होगी जिसके लिए 56 परिवारों के आवेदन आये जिसमें से 35 का रजिस्ट्रेशन कर चयन किया गया है। मनवानी ने बताया कि उन्होंने क्लब के मानद सचिव की शपथ लेने के बाद सदस्य परिवारों से चर्चा करके पारिवारिक माहौल के वर्ष भर आयोजनों की रूपरेखा रखी है। इसी क्रम में इसी माह कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक की 8 माइंस को 34वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में 24 पुरस्कार

अंधेरो को उजालों में बदलते में निकला हूँ दर्द सारी दुनिया का निगलने मैं निकला हू

नेक्‍सॉन ईवी ने एक इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव के लिये इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मे...

गीतांजली हॉस्पिटल में किडनियों में से पथरी को निकालने का सफल इलाज

उदयपुर के नए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पदभार संभाला

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूकजिक फेस्टिवल ने कर्टेन रेजर की मेजबानी कर 6ठे संस्करण की घोषणा की

निःशुल्क दिव्यांग सामूहिक विवाह 2-3 सितम्बर को

‘माय एफएम देखता है’ में वीआईएफटी की सक्रिय भागीदारी

जनप्रतिनिधि लोकतंत्र में आई विकृतियों को दूर करें : डॉ कुसुम

जिंक द्वारा सीसी रोड और पेयजल की सौगात पाकर खुश हुए ग्रामीण

सुसंगति से व्यक्ति साधुत्व के गुण ला सकता है : संजय शास्त्री

किडनी ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में नवीन परिवर्तनों को लेकर व्याख्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *