नारायण सेवा संस्थान के शिविर में 593 दिव्यांग कृत्रिम अंग से चले, राज्यपाल ने दिया आशीर्वाद

उदयपुर | सेवा ही कर्म –  सेवा ही धर्म  के उद्देश्य से देश -दुनिया में मानव सेवा के विभिन्न प्रकल्प संचालित करने वाला नारायण सेवा संस्थान ने बंगलौर में विशाल निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित किया जिसमें एक ही दिन में एक ही जगह पर 593 दिव्यांग नारायण लिम्ब पहनकर मुस्कुराते हुए चले। वर्षों पहले किसी दुर्घटना में ये सभी अपने हाथ -पैर गंवाने से चलने -फिरने में असमर्थ हो चुके थे जिसके चलते इनकी जिंदगी रुक सी गई थी। संस्थान के 8 जनवरी के शिविर में इन सभी दिव्यांगों को आर्टिफिशियल  लिम्ब के लिए चयनित किया था।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर स्थित संस्थान में कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के अंगविहीन बन्धु-बहिनें ईलाज के लिए आते रहते है | तब हमने सोचा कि क्यों न इन सभी दिव्यांग जनों को उनके घरों के पास ही लाभान्वित करें। इसी सोच को साकार करते हुए संस्थान ने बेंगलुरु में कैंप लगाया।

आर्टीफिशल लिम्ब वितरण केम्प के मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कृत्रिम अंगों से नई जिन्दगी पाने वाले सभी दिव्यांग बन्धुओं को शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग है। सुदृढ़ समाज के लिए दिव्यांगों को सशक्त करना आवश्यक है। आज एक नहीं 593 दिव्यांगों को नई ज़िन्दगी मिली है। प्रधानमंत्री मोदी का मंत्र सबका साथ – सबका विकास सफल होता दिख रहा है। मैं नारायण सेवा संस्थान के सेवाओं से परिचित हूँ।दिव्यांगता के क्षेत्र में इनकी सेवाएं तारीफे काबिल है। इससे पूर्व प्रशान्त अग्रवाल ने मेवाड़ की गौरवशाली परम्परा से मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन किया और उन्हें संस्थान की 38 वर्षीय यात्रा व 5 वर्षीय विजन की जानकारी दी। समारोह में विनोद जैन सहित कई समाजसेवी , दानदाता मौजूद रहे | 

Related posts:

श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सदस्य परिमल नथवानी ने किये श्रीजी प्रभु के दर्शन

उदयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मन्नालाल रावत विजयी

कल्याणसिंह शक्तावत पुनः महामंत्री चुने गये

गणपति पूजन और हल्दी- मेंहदी की रस्म के साथ शुरू हुआ दिव्यांग विवाह

इस चुनाव  न्यूज़ 18  राजस्थान दे रहा है आपको मौका चैनल पर आने का - साथ ही जीत सकते है एक स्मार्टफोन

श्रीजी प्रभु को आरोगाया सवा लाख आम का भोग

Udaipur is getting ready for iStart-Ideathon on 5th Aug 2023

सांसद मीणा ने महिला सम्मान एवं सुकन्या समृद्धि खाताधारकों को सौंपी पासबुक

इंडिया स्टोनमार्ट में टाटा हिताची के मज़बूत और शक्तिशाली हाइड्रॉलिक एक्सकेवेटरों की प्रदर्शनी

ग्रेटर गुड के लिए के लिए कार्य करना हमारें डीएनए में - अनिल अग्रवाल

आईआईएचएम इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी स्किल्स (आईआईएचएस) के उदयपुर में सबसे बड़े प्रशिक्षण केंद्र का ...

मुकेश कलाल मुख्य संरक्षक तथा चेतन जैन सचिव मनोनीत