एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

हरितिमा का विस्तार मानवहित में : मालावत

उदयपुर।  प्रधानमंत्री के अभियान एक पेड़ मां के नाम से प्रेरित पर्यावरण संरक्षण हेतु राज्य सरकार के ‘वृक्षारोपण अभियान-2024’ के अन्तर्गत देवस्थान मंत्री के निर्देशानुसार देवस्थान विभाग व नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सेवा महातीर्थ बड़ी और आसपास क्षेत्रों में विभिन्न प्रजातियों के 1100 पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवस्थान आयुक्त वासुदेव मालावत व सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी ने अशोक व बिल्व का पौधा लगाकर किया।

इस अवसर मालावत ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का निर्ममता पूर्वक दोहन ही प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की वजह है। पर्यावरण के क्षेत्र में प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए हरितिमा को बचाने की जरूरत है। इसके लिए व्यापक वृक्षारोपण बेहद आवश्यक है। प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का निहितार्थ भी यही है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए सम्पूर्ण जीव जगत की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी ने कहा कि पर्यावरण हमारे तन-मन और मान का कवच है। इसे उधेड़ते जाने का अर्थ भयावह कष्टों को आमंत्रित करना है। पर्यावरण और स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान से बचने के लिए पहाडिय़ों, वनों, नदियों सहित सभी प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण जरूरी है। उन्होंने नारायण सेवा संस्थान का राज्य सरकार के सधन वृक्षारोपण अभियान से जुडऩे के लिए आभार व्यक्त किया।

संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यदि प्रकृति को नष्ट करेंगे तो वह हमें भी नष्ट कर देगी। प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए हरियाली को हर कीमत पर बचाना होगा। उन्होंने बताया कि संस्थान का वृक्षारोपण कार्यक्रम अगस्त तक जारी रहेगा।  

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थान की नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के 550 बच्चों, साधकों नि:शुल्क सर्जरी के लिए विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांगजन एवं उनके परिजनों ने भी पौधों का रोपण किया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी रोहित तिवारी, विष्णु शर्मा हितैषी, उमेश आचार्य, स्कूल प्रिंसिपल अर्चना गोवलकर, राकेश शर्मा, अनिल आचार्य ने भी पौध रोपण किया। संचालन एश्वर्य त्रिवेदी ने किया।

Related posts:

पीआईएमएस के छात्र जैमिनसिंह राव सम्मानित

युगधारा की सृजन विविधा गोष्ठी व वरिष्ठ साहित्यकार के के शर्मा को श्रद्धांजलि

माहे क्लिनिक ने उदयपुर में स्किननोवेशन इंडिया से लाइट बी ईवो पेश किया

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...

‘आवरण’ कार्यशाला आयोजित

हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा मेड़ता में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

पिम्स में विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का आयोजन, उदयनियोकॉन की वेबसाइट लान्च

डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया ‘वोटरी’ का शुभारम्भ

प्रकटेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह 8 मई को

Hindustan Zinc& India’s First All Women Mine Rescue Team bags 2ndposition at International Mines...

उदयपुर में एग्रीकल्चर एंड लाइवस्टॉक एंटरप्रेन्योरशिप पर नेशनल कांफ्रेन्स का शुभारंभ