हमारी संस्कृति विश्व में सर्वाेपरिः एडीजे कुलदीप शर्मा

राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसेडर सम्मान समारोह
उदयपुर।
नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच एवं फॉस्टर संस्थान/श्री कल्याणेश्वरी चौरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसेडर सम्मान समारोह रविवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुलदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इसमें देशभर के 101 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण आमेटा ने की। विशिष्ट अतिथि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक माधोसिंह चम्पावत, उपभोक्ता सुरक्षा संगठन नई दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राजश्री गांधी एवं पर्यावरणविद् किशोर कोठारी उदयपुर थे।
मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने वर्तमान परिपेक्ष में कृषि में जो नवीन तकनीकी आ रही है सुधार हो रहे हैं उनकी भूरी भूरी प्रशंसा ओर राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर सम्मान प्राप्त करने वालों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। उसके संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के अध्यक्ष एवं सीईओ डॉ.ललित नारायण आमेटा ने बताया कि संस्था ने डिजिटल माध्यम से एक मंच प्रदान कर समाज को मुख्य धारा में जोड़ने प्रमुख भूमिका निभाई है। अब तक 45 राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण में 11 को, चित्रकला में 4 को, नृत्य  में 6 को एवं स्टार चेम्पियन में 5 को और श्रेष्ठ साहित्य लेखन में 75 को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पारिस्थितिकी वैज्ञानिक डॉ.सुनील दुबे ने कहा कि घर बैठे प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर राष्ट्रीय पुस्तकों में जगह मिली। डॉ दुबे द्वारा सभी पर्यावरण प्रेमियों को स्वच्छ हरित सर्वाेच्च भारत निर्माण का संदेश सभी व्यक्तियों तक पहुंचने का संकल्प दिलाया। विशिष्ट अतिथि डॉ गांधी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ ओम प्रकाश किराड़ एवं रूपेश चंद्र पालीवाल राजसमंद ने किया। आभार डॉ.लक्ष्मीनारायण आमेटा ने ज्ञापित किया।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में ब्रोंकोस्कोप का उपयोग कर ब्रोंकोलिथ हटाने की दुर्लभ सफल सर्जरी

World Nature Conservation Day: Hindustan Zinc Doubles Up Ecological Reclamation with TERI to 13 hect...

श्री वल्लभ कुल में ब्रज स्थित तुलसी क्यारे का महत्व.......

इंटर जिंक़ बास्केट बॉल टूर्नामेंट में जावर की महिला और एसके माइन की पुरूष टीम विजेता

Hindustan Zinc awarded at the 5th TIOL Taxation Awards 2024 for Outstanding Tax Transparency

100 स्कूलों  के 8 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने देखी अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में इसर...

प्रकटेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शोभायात्रा एवं कलशयात्रा का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

झीलों की नगरी में दक्षिण डिलाइट फेस्टिवेल, मिलेगा दक्षिण भारत का जायका

जैन फाउंडेशन पर्यूषण पर्व पर आयोजित करेगा विशेष डिजिटल कार्यक्रम

गंभीर रुमेटाइड गठिया रोग से पीडि़त 38 वर्षीय मरीज की सफल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

ग्रेनाइट की जोखिम भरी पहाड़ियों पर नजर आए तेंदुए