हमारी संस्कृति विश्व में सर्वाेपरिः एडीजे कुलदीप शर्मा

राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसेडर सम्मान समारोह
उदयपुर।
नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच एवं फॉस्टर संस्थान/श्री कल्याणेश्वरी चौरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसेडर सम्मान समारोह रविवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुलदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इसमें देशभर के 101 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण आमेटा ने की। विशिष्ट अतिथि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक माधोसिंह चम्पावत, उपभोक्ता सुरक्षा संगठन नई दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राजश्री गांधी एवं पर्यावरणविद् किशोर कोठारी उदयपुर थे।
मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने वर्तमान परिपेक्ष में कृषि में जो नवीन तकनीकी आ रही है सुधार हो रहे हैं उनकी भूरी भूरी प्रशंसा ओर राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर सम्मान प्राप्त करने वालों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। उसके संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के अध्यक्ष एवं सीईओ डॉ.ललित नारायण आमेटा ने बताया कि संस्था ने डिजिटल माध्यम से एक मंच प्रदान कर समाज को मुख्य धारा में जोड़ने प्रमुख भूमिका निभाई है। अब तक 45 राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण में 11 को, चित्रकला में 4 को, नृत्य  में 6 को एवं स्टार चेम्पियन में 5 को और श्रेष्ठ साहित्य लेखन में 75 को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पारिस्थितिकी वैज्ञानिक डॉ.सुनील दुबे ने कहा कि घर बैठे प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर राष्ट्रीय पुस्तकों में जगह मिली। डॉ दुबे द्वारा सभी पर्यावरण प्रेमियों को स्वच्छ हरित सर्वाेच्च भारत निर्माण का संदेश सभी व्यक्तियों तक पहुंचने का संकल्प दिलाया। विशिष्ट अतिथि डॉ गांधी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ ओम प्रकाश किराड़ एवं रूपेश चंद्र पालीवाल राजसमंद ने किया। आभार डॉ.लक्ष्मीनारायण आमेटा ने ज्ञापित किया।

Related posts:

Bhoomipoojan and Ground Breaking ceremony of pre-primary classes at DAV Zawar

श्री एकलिंगजी ट्रस्ट सम्बद्ध प्रमुख शक्ति स्थल

यूको बैंक भूपालपुरा ब्रांच का 84वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

सुखाड़िया वि.वि.पेंन्शनर्श सोसाइटीज के 51 सदस्य जयपुर में होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए रवाना

हिन्दुस्तान जिंक ने हाइपरटेंशन से बचाव हेतु जागरूक किया

Family Dispute Explore in Vallabhnagar By-Election Ticket

आदिकाल से ही मेवाड़ कलाओं का संरक्षक, पूर्वजों ने यहां की कलाओं-कलाकारों को आश्रय-प्रोत्साहन देने मे...

Hindustan Zinc's Uthori Campaign sensitizes over 1 lakh individuals on societal issues

हिंदुस्तान जिंक एवं देश की पहली महिला रेस्क्यू टीम ने अंतर्राष्ट्रीय माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता में ...

कैन्सर जागरूकता सेमीनार आयोजित

आल इण्डिया इस्कान पदयात्रा का बेदला गाँव में भव्य स्वागत

भारतीय ज्ञान परपंरा का उपयोग कर बढ़ाएं बच्चों की बौद्धिक क्षमता - राज्यपाल