हमारी संस्कृति विश्व में सर्वाेपरिः एडीजे कुलदीप शर्मा

राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसेडर सम्मान समारोह
उदयपुर।
नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच एवं फॉस्टर संस्थान/श्री कल्याणेश्वरी चौरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसेडर सम्मान समारोह रविवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुलदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इसमें देशभर के 101 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण आमेटा ने की। विशिष्ट अतिथि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक माधोसिंह चम्पावत, उपभोक्ता सुरक्षा संगठन नई दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राजश्री गांधी एवं पर्यावरणविद् किशोर कोठारी उदयपुर थे।
मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने वर्तमान परिपेक्ष में कृषि में जो नवीन तकनीकी आ रही है सुधार हो रहे हैं उनकी भूरी भूरी प्रशंसा ओर राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर सम्मान प्राप्त करने वालों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। उसके संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के अध्यक्ष एवं सीईओ डॉ.ललित नारायण आमेटा ने बताया कि संस्था ने डिजिटल माध्यम से एक मंच प्रदान कर समाज को मुख्य धारा में जोड़ने प्रमुख भूमिका निभाई है। अब तक 45 राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण में 11 को, चित्रकला में 4 को, नृत्य  में 6 को एवं स्टार चेम्पियन में 5 को और श्रेष्ठ साहित्य लेखन में 75 को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पारिस्थितिकी वैज्ञानिक डॉ.सुनील दुबे ने कहा कि घर बैठे प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर राष्ट्रीय पुस्तकों में जगह मिली। डॉ दुबे द्वारा सभी पर्यावरण प्रेमियों को स्वच्छ हरित सर्वाेच्च भारत निर्माण का संदेश सभी व्यक्तियों तक पहुंचने का संकल्प दिलाया। विशिष्ट अतिथि डॉ गांधी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ ओम प्रकाश किराड़ एवं रूपेश चंद्र पालीवाल राजसमंद ने किया। आभार डॉ.लक्ष्मीनारायण आमेटा ने ज्ञापित किया।

Related posts:

Alakh Nayan Mandir partners with Standard Chartered Bank to launch 3 primary eye care centres (Visio...

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया मदर्स डे समारोह का पोस्टर लोकार्पण

Hindustan Zinc ‘Investing in our Planet’ for a sustainable future

भोजनशाला में भोजन वितरण

सजल नयनों से विदा हुईं 51 बेटियां, 102 परिवारों के घर सजी खुशियों की डोली

मुख्य सचिव ने उदयपुर में ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

हिंदुस्तान जिंक की पहली महिला माइन रेस्क्यू टीम 13वीं अंतर्राष्ट्रीय माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में भ...

दर्शन डेंटल कॉलेज में एनएएम थैरेपी की सफलता से ओष्ठ एवं तालु विदर से पीड़ित बच्चों में आशा की किरण

फ्रांसीसी युवती से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने कहा मेरे साथ हनी ट्रैप हुआ

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

शिक्षा को समर्पित परियोजनाओं से लाभान्वित हो रहे 2 लाख से अधिक होनहार

कुलपति डॉ. कर्नाटक उच्चस्तरीय समिति के सदस्य मनोनित