हमारी संस्कृति विश्व में सर्वाेपरिः एडीजे कुलदीप शर्मा

राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसेडर सम्मान समारोह
उदयपुर।
नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच एवं फॉस्टर संस्थान/श्री कल्याणेश्वरी चौरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसेडर सम्मान समारोह रविवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुलदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इसमें देशभर के 101 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण आमेटा ने की। विशिष्ट अतिथि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक माधोसिंह चम्पावत, उपभोक्ता सुरक्षा संगठन नई दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राजश्री गांधी एवं पर्यावरणविद् किशोर कोठारी उदयपुर थे।
मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने वर्तमान परिपेक्ष में कृषि में जो नवीन तकनीकी आ रही है सुधार हो रहे हैं उनकी भूरी भूरी प्रशंसा ओर राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर सम्मान प्राप्त करने वालों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। उसके संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के अध्यक्ष एवं सीईओ डॉ.ललित नारायण आमेटा ने बताया कि संस्था ने डिजिटल माध्यम से एक मंच प्रदान कर समाज को मुख्य धारा में जोड़ने प्रमुख भूमिका निभाई है। अब तक 45 राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण में 11 को, चित्रकला में 4 को, नृत्य  में 6 को एवं स्टार चेम्पियन में 5 को और श्रेष्ठ साहित्य लेखन में 75 को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पारिस्थितिकी वैज्ञानिक डॉ.सुनील दुबे ने कहा कि घर बैठे प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर राष्ट्रीय पुस्तकों में जगह मिली। डॉ दुबे द्वारा सभी पर्यावरण प्रेमियों को स्वच्छ हरित सर्वाेच्च भारत निर्माण का संदेश सभी व्यक्तियों तक पहुंचने का संकल्प दिलाया। विशिष्ट अतिथि डॉ गांधी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ ओम प्रकाश किराड़ एवं रूपेश चंद्र पालीवाल राजसमंद ने किया। आभार डॉ.लक्ष्मीनारायण आमेटा ने ज्ञापित किया।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में बाल शिक्षा को बढ़ावा हेतु 36 करोड़ का निवेश

भोजनशाला में भोजन वितरण

नारायण सेवा संस्थान का 43वां दिव्यांग सामूहिक विवाह की कमेटियाँ गठित

Hindustan Zinc inaugurates skill development centre to empower local youth

एमपीयूएटी का भव्य 18वां दीक्षांत समारोह संपन्न

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : उदयपुर के कोहान कोठारी ने की चौको-छक्कों की बरसात, बनाई प्रतियोगिता ...

Hindustan Zinc’s Pantnagar Metal Plant to Source 100% Power from Green Power Supply

लॉकडाउन से प्रभावित 51 परिवारों को राशन वितरण

आरएसएमएम पेनशनर ने निगम /बोर्ड मे भी आरजीएचएस की सीमा बढाने की मांग की

न्यूरो व स्पाईन दिवस पर पारस जे. के. हॉस्पिटल में वर्कशॉप व विशाल चिकित्सा शिविर

एनएसएस के जयपुर शिविर से 400 दिव्यांग लाभान्वित

‘प्रतिभा’-ऑनलाइन टैलेंट हंट में प्रतिभागी बनने का अंतिम अवसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *