कला से कहीं उपर आत्मसंतोष का विषय है फोटोग्राफी – लक्ष्यराजसिंह
उदयपुर। मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा है कि हर एक कला हमारे मानस को अजीब से संतोष से सिंचित करती है परंतु फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जो इन सब कलाओं से उपर सर्वोच्च आत्मतोष का विषय है। मेवाड़ सिटी पैलेस में पृथ्वीराज फाउंडेशन, अजमेर द्वारा आयोजित रूपेश डूडी मेमोरियल परिपक्व राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के विजेताओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि संचार प्रौद्योगिकी के इस दौर में हर एक व्यक्ति के भीतर फोटोग्राफर छिपा हुआ है पर एक उमदा फोटोग्राफर अपनी कल्पना, कला और कौशल से बेहतरिन क्लिक करता है। लक्षित बिंदु के बीच अच्छी तस्वीर क्लिक करने वाले ऐसे फोटोग्राफर प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करते हैं। उन्होंने उदयपुर जिले के चार फोटोग्राफर्स के एक साथ राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में चयनित होने को गौरवमयी उपलब्धि बताया और सभी विजेताओं को बधाई दी।
समारोह दौरान लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि आज के दौर में फोटोग्राफी करने से कही ज्यादा इस विषय पर चर्चा-परिचर्चा की भी आवश्यकता है तभी हम नवोदित फोटोग्राफर्स को उचित मंच प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने इस दौरान सुझाव दिया कि उन्हें बड़ी खुशी होगी यदि यहां से राष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफी फोरम का गठन हो जाता है। उन्होंने इस कार्य के लिए पृथ्वीराज फाउंडेशन के सदस्यों और स्थानीय विजेता फोटोग्राफर्स को प्रयास करने का आह्वान किया।
इस दौरान लक्ष्यराज सिंह राजस्थान में फोटोग्राफी कला के उन्नयन के लिए पृथ्वीराज फाउंडेशन के सदस्यों से चर्चा की और परिपक्व कॉन्टेस्ट के आयोजन हेतु बधाई दी। परिपक्व कांटेस्ट और पृथ्वीराज फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव दीपक शर्मा, संयोजक नदीम खान व पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, उदयपुर वृत्त अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने लक्ष्यराज सिंह का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया। इस दौरान प्रतियोगिता के निर्णायक ताराचंद गवारिया भी उपस्थित रहे ।
विजेताओं को चैक और प्रमाण पत्र सौंप किया अभिनंदन :
समारोह के दौरान इस प्रतियोगिता की दो अलग-अलग श्रेणियों में उदयपुर के जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, वरिष्ठ फोटोग्राफर राकेश शर्मा ‘राजदीप’, मनीष कोठारी और वाईल्डलाईफ फोटोग्राफर देवेन्द्र श्रीमाली के फोटोग्राफ्स के चयन पर लक्ष्यराजसिंह ने पुरस्कार राशि के चैक और प्रमाण पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया।
पृथ्वीराज फाउंडेशन के सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि वाइब्रेंट कलर्स ऑफ राजस्थान और लाइफ इन पेंडेमिक थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ सांत्वना पुरस्कार घोषित किए गए थे। प्रतियोगिता में दोनो श्रेणियों में देशभर से 150 फोटोग्राफर्स की प्रविष्टियां प्राप्त हुई जिसमें उदयपुर के चार फोटोग्राफर्स का चयन किया गया है।
राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उदयपुर के विजेताओं का सम्मान
युगधारा की सृजन विविधा गोष्ठी व वरिष्ठ साहित्यकार के के शर्मा को श्रद्धांजलि
श्रीमाली समाज सामुहिक करवा चौथ उद्यापन — संस्कार भवन हुआ सजकर तैयार, 800 महिलाएं एक साथ करगी चन्द्र ...
बुनकर वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नत
डॉ. तुक्तक भानावत ने लगवाई कोरोना वेक्शिन
हिन्दुस्तान जिंक पीपल फस्र्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित
वल्लभनगर की राजनीति में भूचाल
महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट बैठक
पिम्स हॉस्पिटल के डॉ. एस के सामर राज्यस्तर पर सम्मानित
उदयपुर में कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू
विश्व दिव्यांगजन दिवस -2020 पर नारायण सेवा ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे
National Engineers Day : Hindustan Zinc’s Engineers Driving Operational Excellence in Indian Zinc Ma...
Indira IVF’s first-born Navya, the flagbearer in the quest to eradicate infertility, celebrates her ...