भारत की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्‍सॉन ईवी ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाने के लिये तैयार

उदयपुर। भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में सबसे आगे रहने वाली टाटा मोटर्स ने यह घोषणा की है कि इसकी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्‍सॉन ईवी श्रीनगर से कन्‍याकुमारी तक की एक चुनौतीपूर्ण यात्रा पर निकलेगी। 25 फरवरी को नेक्‍सॉन ईवी 4 दिनों की एक नॉन-स्‍टॉप ड्राइव (स्‍टॉप केवल उसकी चार्जिंग के लिये होंगे] पर निकलकर 4000 किलोमीटर का रास्‍ता तय करेगी और एक ईवी द्वारा सबसे तेज के2के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाएगी। टाटा मोटर्स ने तनाव मुक्‍त अनुभव के लिये नेक्‍सॉन ईवी की रेंज को बढ़ाकर 453 किलोमीटर कर दिया है] जबकि टाटा पावर ने देशभर में हाइवे चार्जिंग इंफ्रा को व्‍यवस्थित ढंग से बढ़ाया है ताकि पब्लिक चार्जिंग सब जगह मौजूद है और इस तक आसानी से पहुंचा जा सके।
इस यात्रा में नेक्‍सॉन ईवी मौसम की कठोर परिस्थितियों और भारतीय उपमहाद्वीप के कई सारे कठिन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस गतिविधि का लक्ष्‍य तेज गति और लंबी दूरी वाली यात्रा के प्रबंधन में नेक्‍सॉन ईवी की क्षमता दिखाना और देशभर में मौजूद पब्लिक चार्जिंग के नेटवर्क पर रोशनी डालना है।
इस रोमांचक यात्रा पर अपनी बात रखते हुए टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में मार्केटिंग सेल्‍स और सर्विस स्‍ट्रैटेजी के हेड विवेक श्रीवत्‍स ने कहा fd चूंकि ईवी एक नई विकसित होती टेक्‍नोलॉजी है इसलिये असल दुनिया और वास्‍तविक समय की स्थितियों में इसकी क्षमताएं और संभावनाएं दिखाना महत्‍वपूर्ण है। नेक्‍सॉन ईवी के साथ इस महत्‍वाकांक्षी यात्रा का निर्धारण कर हम ईवी के मौजूदा और संभावित मालिकों के लिये नेक्‍सॉन ईवी की लंबी रेंज के फायदों का प्रमाण देकर उन्‍हें प्रेरित करना चाहते हैं। इसमें सहयोग देने के लिये टाटा पावर के हमारे इकोसिस्‍टम पार्टनर्स द्वारा इंस्‍टॉल किया गया चार्जिंग स्‍टेशंस का एक बढ़ता नेटवर्क भी है।

हम नेक्‍सॉन ईवी के साथ इस रोमांचक यात्रा की शुरूआत करते हुए उत्‍साहित हैं और 453 किलोमीटर की बढ़ी हुई रेंज प्रदान कर रहे हैं, जिसमें ऑटो प्रेमियों, ईवी पर भरोसा करने वालों और मेरे स‍हकर्मियों की एक टीम और मैं यथासंभव सबसे कम समय में उत्‍तर से दक्षिण भारत तक 4000 किलोमीटर का रास्‍ता तय करेंगे। हमारा लक्ष्‍य प्रतिदिन 1000 किलोमीटर चलना है और मुझे विश्‍वास है कि नेक्‍सॉन ईवी हवा से बातें करेगी। मुझे यकीन है कि इस के2के ड्राइव से भारत में ईवी को अपनाने में बढ़ोतरी होगी और इसे खरीदारों के लिये मुख्‍यधारा का विकल्‍प बनाएगी।

Related posts:

बच्चों को मिठाई और पटाखे वितरित

बाराबंकी में मानव सेवा के महायज्ञ का हुआ समापन

रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एण्ड स्पा का वार्षिक केक मिक्सिंग समारोह सम्पन्न

सुविवि में दो दिवसीय लीडरशिप कॉनक्लेव शुरू

लोक संस्कृति के अनूठे पर्व शिल्पग्राम उत्सव का आगाज

राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

ब्रांड आइडिया बेहतर रोजगार, उद्यमिता अवसरों के स्मार्ट समाधान के रूप में ‘नेटवर्किंग’ को पेश किया

एल एंड टी ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन बिजनेस का विनिवेश संपूर्ण किया

आर्य समाज के नवलखा महल में पहली बार दृश्य माध्यम से वैदिक शिक्षाओं का प्रसार

रेंज रोवर ने भारत में पेश की नई रेंज रोवर इवोक

पिम्स हॉस्पिटल में आंख की गांठ का सफल ऑपरेशन

श्रीरामलला के द्वार पर राजस्थान सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *