उदयपुर : भारत के सबसे बड़े रिटेल प्लेटफॉर्म नेक्सस सिलेक्ट मॉल्स ने उदयपुर के लिये अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल और सुनिश्चित फायदों की घोषणा की है। इसके अंतर्गत 24 नवंबर से 26 नवंबर तक ग्राहकों के लिये ऑफर्स, डील्स और सुनिश्चित फायदों की पेशकश की जायेगी।
बीते वर्षों में नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल नये-नये ट्रेंड्ज़ के मुताबिक चलने और रोमांचक इवेंट्स, एक्टिवेशंस से शहर के लिये प्रासंगिक बने रहने के कारण मशहूर बना हुआ है। उन्होंने सुनिश्चित किया है कि खरीदारी करने वाले हर व्यक्ति को निश्चित फायदा मिले। इस ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान 20 से ज्यादा ब्राण्ड्स ने एक सीमित अवधि के लिये 50% तक छूट की घोषणा की है।
त्यौहारों के सीजन की तैयारी कर लीजिये और अपने वार्डरोब को अपग्रेड कीजिये। अपने पसंदीदा गैजेट्स खरीदिये या इन डील्स के खत्म होने तक अपने किसी खास व्यक्ति के लिये को ऐसा उपहार लें, जो आप काफी लंबे समय से लेने की सोच रहे हैं।