शानदार तोहफे देने वाला आकर्षक लॉयल्टी प्रोग्राम
उदयपुर। भारत के पहले सूचीबद्ध रिटेल रीट नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट का मॉल नेक्सस सेलिब्रेशन उदयपुर का सबसे लोकप्रिय शॉपिंग डेस्टिनेशन है और यह अपने ग्राहकों की खातिर निरंतर नए अनुभव रचने के लिए मशहूर है। नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने ‘नेक्सस वन ऐप’ लांच करने की घोषणा की है। यह ऐक्सक्लूसिव मोबाइल ऐप नेक्सस ब्रांड के इस वादे के मुताबिक है कि वह पूरे परिवार के लिए बेहतरीन अनुभवों को पेश करता रहेगा। ‘नेक्सस वन ऐप’ इनोवेटिव है जो अपने यूजर-फ्रैंडली फीचर्स के संग आपके शॉपिंग अनुभव को बेहतर बनाएगा। यह ऐप ग्राहकों को विशेष उपहार मुहैया कराएगा, यह पूरे साल भर उनके शॉपिंग अनुभव में इजाफा करने के लिए डिजाइन किया गया है। आईओएस और ऐंड्रॉयड दोनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध इस ऐप का लक्ष्य है नेक्सस सेलिब्रेशन में ग्राहकों को जोडऩे के लिए एक नया आयाम प्रस्तुत करना।
नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निशंक जोशी ने कहा कि नेक्सस वन ऐप उदयपुर में हमारे ग्राहकों को एक नया आयाम देगा। हमने हमेशा यह कोशिश की है कि अपने ग्राहकों को जितना बढिय़ा अनुभव हो सके वह प्रदान करें। नेक्सस वन ऐप और इसके अनूठे फीचर्स के साथ नेक्सस मॉल्स में आने वालों का अनुभव और भी बेहतर होगा। इस ऐप में हमारा लॉयल्टी प्रोग्राम हमारी बहुत पसंदीदा की जाने वाली ‘शॉप एंड विन’ गतिविधियों के संग जुड़ गया है। आगामी त्योहारी मौसम के लिए हमारा लक्ष्य है कि इस ऐप के जरिए सर्वोत्तम शॉपिंग अनुभव पेश किया जाए। इस ऐप को पहली बार इस्तेमाल करने वालों को फ्री-पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मॉल में 5000 रुपए से अधिक की खरीददारी करने वाले ग्राहक तोहफे के पात्र होंगे जिन्हें गिफ्ट वाउचर, ब्ल्यूटूथ स्पीकर, डफल बैग, साउंड बार, चाँदी के सिक्कों और यहां तक की सोने के सिक्कों के लिए भी रिडीम किया जा सकेगा। यह ऐप नेविगेशन फीचर से भी युक्त है जिससे ग्राहकों को मॉल में अपना रास्ता ढूंढने में मदद मिलती है और वे ऐक्सक्लूसिव ऑफर एवं ईवेंट अपडेट जैसी सूचनाएं पाते रहते हैं। यह ऐप आईओएस एवं ऐंड्रॉयड दोनों प्लैटफॉर्म पर लाइव हो चुका है और ग्राहकों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे इसे डाउनलोड कर के नेक्सस मॉल्स की ऐक्सक्लूसिव डील्स एवं फायदों का खुद अनुभव करें।
नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप
पशु बीमार हैं तो डायल करें- 1962
एमएसएमई और टियर 2 तथा उनके बाद के क्षेत्र भारत में बना रहे हैं उत्सव का माहौल
विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड फार्मास्युटिकल ग्रेड चीनी का उत्पादन करेगी
Amway India encourages consumers to make healthy living a conscious choice, celebrates National Nutr...
एचडीएफसी बैंक ने वित्तवर्ष 2022 में सीएसआर पर खर्च किये 736 करोड़ रूपये
सूचना केंद्र में नेशनल बुक ट्रस्ट की पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ
ग्रामीण महिला सशक्तिरण और सफलता की मिसाल बनी देबारी की श्यामू बाई
नारायण सेवा में अमृत महोत्सव
महाराणा उदयसिंह की 500वीं जयंती पर वर्चुअल व्याख्यान का शुभारंभ
जिंक “कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स-2020” अवार्ड से सम्मानित
लॉकडाउन के बाद टेलीकंसल्टेशन्स में हुई 25 फीसदी की बढ़ोतरी
पीआईएमएस में शुरू हुई कोरोना जांच