नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप

शानदार तोहफे देने वाला आकर्षक लॉयल्टी प्रोग्राम
उदयपुर।
 भारत के पहले सूचीबद्ध रिटेल रीट नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट का मॉल नेक्सस सेलिब्रेशन उदयपुर का सबसे लोकप्रिय शॉपिंग डेस्टिनेशन है और यह अपने ग्राहकों की खातिर निरंतर नए अनुभव रचने के लिए मशहूर है। नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने ‘नेक्सस वन ऐप’ लांच करने की घोषणा की है। यह ऐक्सक्लूसिव मोबाइल ऐप नेक्सस ब्रांड के इस वादे के मुताबिक है कि वह पूरे परिवार के लिए बेहतरीन अनुभवों को पेश करता रहेगा। ‘नेक्सस वन ऐप’ इनोवेटिव है जो अपने यूजर-फ्रैंडली फीचर्स के संग आपके शॉपिंग अनुभव को बेहतर बनाएगा। यह ऐप ग्राहकों को विशेष उपहार मुहैया कराएगा, यह पूरे साल भर उनके शॉपिंग अनुभव में इजाफा करने के लिए डिजाइन किया गया है। आईओएस और ऐंड्रॉयड दोनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध इस ऐप का लक्ष्य है नेक्सस सेलिब्रेशन में ग्राहकों को जोडऩे के लिए एक नया आयाम प्रस्तुत करना।
नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निशंक जोशी ने कहा कि नेक्सस वन ऐप उदयपुर में हमारे ग्राहकों को एक नया आयाम देगा। हमने हमेशा यह कोशिश की है कि अपने ग्राहकों को जितना बढिय़ा अनुभव हो सके वह प्रदान करें। नेक्सस वन ऐप और इसके अनूठे फीचर्स के साथ नेक्सस मॉल्स में आने वालों का अनुभव और भी बेहतर होगा। इस ऐप में हमारा लॉयल्टी प्रोग्राम हमारी बहुत पसंदीदा की जाने वाली ‘शॉप एंड विन’ गतिविधियों के संग जुड़ गया है। आगामी त्योहारी मौसम के लिए हमारा लक्ष्य है कि इस ऐप के जरिए सर्वोत्तम शॉपिंग अनुभव पेश किया जाए। इस ऐप को पहली बार इस्तेमाल करने वालों को फ्री-पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मॉल में 5000 रुपए से अधिक की खरीददारी करने वाले ग्राहक तोहफे  के पात्र होंगे जिन्हें गिफ्ट वाउचर, ब्ल्यूटूथ स्पीकर, डफल बैग, साउंड बार, चाँदी के सिक्कों और यहां तक की सोने के सिक्कों के लिए भी रिडीम किया जा सकेगा। यह ऐप नेविगेशन फीचर से भी युक्त है जिससे ग्राहकों को मॉल में अपना रास्ता ढूंढने में मदद मिलती है और वे ऐक्सक्लूसिव ऑफर एवं ईवेंट अपडेट जैसी सूचनाएं पाते रहते हैं। यह ऐप आईओएस एवं ऐंड्रॉयड दोनों प्लैटफॉर्म पर लाइव हो चुका है और ग्राहकों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे इसे डाउनलोड कर के नेक्सस मॉल्स की ऐक्सक्लूसिव डील्स एवं फायदों का खुद अनुभव करें।

Related posts:

John Hopkins-CCP with support from Bernard van Leer Foundation conclude training for Social and Beha...

आदि बाजार सह आदि चित्रा" मेले का शुभारंभ

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में आर्मी बूट कैम्प शुरु  

शहरी बाढ़ प्रबंधन और बांध सुरक्षा एक एकीकृत दृष्टिकोण पर एक दिवसीय सेमिनार

नारायण सेवा संस्थान का 43वां दिव्यांग सामूहिक विवाह

सिटी पैलेस में मनाया 'विश्व पर्यटन दिवस' और 'महाराणा जगत सिंह द्वितीय की जयंती'

पिम्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्युटर साईन्स ने लांच किया बीसीए कोर्स

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मैच शनिवार को

पिम्स हॉस्पिटल उमड़ा में नवजात की गंभीर बीमारी की सफल सर्जरी

एडीएम वारसिंह का सम्मान

जिंक फुटबॉल अकादमी बनी राजस्थान की चैंपियन; आई-लीग 3 के लिए क्वालीफाई किया

7 शहरों में 502 राशन किट वितरित