नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में देर रात तक कर सकेंगे खरीददारी

उदयपुर। त्यौहारों की रौनक बढ़ाते हुए नेक्सस सेलिब्रेशन दीपावली की शानदार सजावट के साथ आगंतुकों का स्वागत करने को तैयार है। इंस्टॉलेशन में शानदार डिजिटल दिया चटख रंगों, ऐब्स्ट्रैक्ट डिजाइन और हजारों बल्बों से बना है जो चार पहलुओं वाले फ्रेम स्ट्रक्चर को हाइलाइट करता है और उसके रहस्य को उसकी पूर्णता में प्रकट कर देता है। अंधेरे पर प्रकाश की विजय के प्रतीक स्वरूप ग्राहक ऑन-द-स्पॉट दिया खरीद सकते हैं और देश भर के सभी नेक्सस मॉल्स से एकत्रित राशी एक गैर सरकारी संगठन को दान की जाएगी जिससे जरूरतमंदों की जिंदगी में खुशियों की सच्ची रोशनी जगमगाएगी।
चहुंओर धूमधड़ाके व मौजमस्ती के संग दिवाली का उत्सव मनाते हुए नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल दो दिवसीय लेट नाइट शॉपिंग की मेज़बानी कर रहा है। मॉल 22 व 23 अक्टूबर को रात 12 बजे तक खुला रहेगा। आगंतुक उम्दा ऑफर, सुनिश्चित उपहार व अन्य सरप्राइज़ प्राप्त करेंगे। इन सबके साथ प्रियजनों को मिलेगा बेहतरीन शॉपिंग का अनुभव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *