उदयपुर। उदयपुर देहात कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्षा एवं समाज सेविका कामिनी गुर्जर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों, आरएसी जवानों एवं जरूरतमंद लोगों को एक हजार पांचसौ मास्क वितरित कर कोरोना महामारी रोकने में सहयोग किया।
समाज सेविका कामिनी गुर्जर ने बताया कि लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए बाजार जाकर सफेद लट्ठे का कपड़ा लेकर आई और घर पर मास्क सिलने का कार्य किया। मास्क सिलने में 5 दिन का समय लगा। मास्क सिलने में पड़ौसी बबीता मीणा, मनीषा खान, चंद्रकिरण टेलर, राजबाला चौधरी एवं भगवती लाल लौहार ने सहयोग किया।
उन्होंने बताया कि मास्क सिलने के बाद पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों, आरएसी जवानों, चिकित्सालयों में चिकित्सा कर्मियों, गारियावास कर्फ्यू ग्रस्त इलाका एवं कृषि मंडी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को इन मास्क का वितरण किया।