अंग्रेजों भारत छोड़ो और अगस्त क्रांति पर गोष्ठी का आयोजन

उदयपुर । ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आंदोलन और अगस्त क्रांति की वर्षगांठ पर शुक्रवार को “रक्षाबंधन” धानमंडी कार्यालय में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वाधान में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के जिला संयोजक पंकजकुमार शर्मा एवं पूर्व जिला कलेक्टर एवं कांग्रेस सांसद प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
पंकजकुमार शर्मा ने कहा कि गांधीजी का जीवन सत्य, अहिंसा और सादगी का प्रतीक था। उन्होंने अपने साधारण जीवन से असाधारण कार्य किए, जिनसे पूरे विश्व ने प्रेरणा ली। ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन उनके अदम्य साहस और नेतृत्व का प्रमाण है, जिसने एक पूरे राष्ट्र को स्वतंत्रता की ओर अग्रसर किया। शर्मा ने कहा कि आज जब हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, तो हमें इस बात को याद रखना चाहिए कि यह आज़ादी हमें कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है। गांधीजी ने हमें केवल स्वतंत्रता ही नहीं, बल्कि एक ऐसा दृष्टिकोण भी दिया जिससे हम एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकें। उनकी शिक्षा हमें आज भी प्रेरित करती है कि हम समाज में फैली असमानताओं को दूर करें, अहिंसा और भाईचारे के सिद्धांतों को अपनाएं, और हर व्यक्ति के जीवन में न्याय और सम्मान सुनिश्चित करें।”
ताराचंद मीणा ने कहा कि “अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक निर्णायक मोड़ था। यह आंदोलन न केवल हमारे स्वतंत्रता के लिए एक मजबूत आधार बना, बल्कि इसने देश के हर नागरिक को एकजुट होकर संघर्ष करने की प्रेरणा दी। महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरा देश एक आवाज में बोल उठा था कि अब और नहीं सहा जाएगा।”
कार्यक्रम में समिति के युवा साथी संयम नागोरी एवं राधे स्वामी का तिरंगा उपरणा, गांधी टोपी पहनाकर अभिनन्दन किया। गोष्ठी में समिति सदस्य अशोक तम्बोली, फीरोज अहमद शेख, पारस नागौरी, भगवान सोनी, जादूगर मोहनलाल लक्षकार, ओमप्रकाश आगाल, कन्हैयालाल मेनारिया, गोविंद सक्सेना, भगवती प्रजापत, सुभाष चितोड़ा, रतनलाल मोटावत, आशिक अली, महेश धनावत, उमेश शर्मा, सज्जाद खान, संजय मंदवानी, नरेश साहू, बालकृष्ण वैष्णव, कृपाशंकर मिश्रा, बंशीलाल पालीवाल, उस्मान खान, निज़ाम खान, डॉ. संदीप गर्ग, राजवीर मेघवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts:

कांसेप्चुअल फ्रेमवर्क ऑफ ब्लॉक्चेन अकाउंटिंग पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 27 को
नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में 13 से 15 अगस्त तक फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट
उदयपुर में कोरोना एक बार फिर शून्य
अनाथालय, वृद्धाश्रम और आश्रयगृहों की मदद के लिए जेके तायलिया फाउंडेशन की शुरूआत
सेटेलाइट हॉस्पिटल में फल वितरित
822 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 38818 हुई
जिलाधीश ने किया निःशुल्क शल्य चिकित्सा कैम्प का उदघाटन
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
पारस जे. के. हॉस्पिटल में चेहरे मेे झटके आने व दर्द होने की अनोखी बीमारी का उपचार
श्री वल्लभ कुल में ब्रज स्थित तुलसी क्यारे का महत्व.......
Vedanta Udaipur World Music Festival makes a comeback for its 2022 edition
खान सुरक्षा महानिदेशालय ने हिंदुस्तान जिंक की सुरक्षा उत्कृष्टता के लिए की सराहना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *