अंग्रेजों भारत छोड़ो और अगस्त क्रांति पर गोष्ठी का आयोजन

उदयपुर । ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आंदोलन और अगस्त क्रांति की वर्षगांठ पर शुक्रवार को “रक्षाबंधन” धानमंडी कार्यालय में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वाधान में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के जिला संयोजक पंकजकुमार शर्मा एवं पूर्व जिला कलेक्टर एवं कांग्रेस सांसद प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
पंकजकुमार शर्मा ने कहा कि गांधीजी का जीवन सत्य, अहिंसा और सादगी का प्रतीक था। उन्होंने अपने साधारण जीवन से असाधारण कार्य किए, जिनसे पूरे विश्व ने प्रेरणा ली। ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन उनके अदम्य साहस और नेतृत्व का प्रमाण है, जिसने एक पूरे राष्ट्र को स्वतंत्रता की ओर अग्रसर किया। शर्मा ने कहा कि आज जब हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, तो हमें इस बात को याद रखना चाहिए कि यह आज़ादी हमें कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है। गांधीजी ने हमें केवल स्वतंत्रता ही नहीं, बल्कि एक ऐसा दृष्टिकोण भी दिया जिससे हम एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकें। उनकी शिक्षा हमें आज भी प्रेरित करती है कि हम समाज में फैली असमानताओं को दूर करें, अहिंसा और भाईचारे के सिद्धांतों को अपनाएं, और हर व्यक्ति के जीवन में न्याय और सम्मान सुनिश्चित करें।”
ताराचंद मीणा ने कहा कि “अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक निर्णायक मोड़ था। यह आंदोलन न केवल हमारे स्वतंत्रता के लिए एक मजबूत आधार बना, बल्कि इसने देश के हर नागरिक को एकजुट होकर संघर्ष करने की प्रेरणा दी। महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरा देश एक आवाज में बोल उठा था कि अब और नहीं सहा जाएगा।”
कार्यक्रम में समिति के युवा साथी संयम नागोरी एवं राधे स्वामी का तिरंगा उपरणा, गांधी टोपी पहनाकर अभिनन्दन किया। गोष्ठी में समिति सदस्य अशोक तम्बोली, फीरोज अहमद शेख, पारस नागौरी, भगवान सोनी, जादूगर मोहनलाल लक्षकार, ओमप्रकाश आगाल, कन्हैयालाल मेनारिया, गोविंद सक्सेना, भगवती प्रजापत, सुभाष चितोड़ा, रतनलाल मोटावत, आशिक अली, महेश धनावत, उमेश शर्मा, सज्जाद खान, संजय मंदवानी, नरेश साहू, बालकृष्ण वैष्णव, कृपाशंकर मिश्रा, बंशीलाल पालीवाल, उस्मान खान, निज़ाम खान, डॉ. संदीप गर्ग, राजवीर मेघवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts:

Hindustan Zinc Voted among Top 100 Sustainable Companies Globally
शरदचन्द्र पुरोहित उत्तर-पश्चिम रेलवे के सेके्रटरी जनरल नियुक्त
हिंदुस्तान जिंक को ईएसजी रिस्क द्वारा ‘ईएसजी इंडिया लीडरशिप अवार्ड‘
RAJASTHAN FOOTBALL ASSOCIATION SUCCESSFULLY CONDUCTS STATE U-17 GIRLS CAMP IN DEBARI
पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य हॉस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
2250 लखपति दीदी व 750 कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन का हुआ सम्मान
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भगवान जगन्नाथ स्वामी की विशेष पूजा-अर्चना कर रजत रथ खींचा
मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटोरोला एज 50 – सिर्फ़ 25,999* रुपये की कीमत पर उपलब्ध
जार द्वारा पंकज शर्मा का अभिनंदन
IT’S NO VEHICLE DAY FOR HINDUSTAN ZINC
हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड
उदयपुर में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, सोमवार को मिले मात्र 15 रोगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *