हिन्दुस्तान जिंक डिजिटल रूप से सक्षम जिंक फ्रेट बाजार के साथ मेटल लॉजिस्टिक्स में लाया क्रांति

कंपनी ने प्रीमियम गुणवत्ता वाले जिंक तक पहुँच को सबके लिए आसान बनाकर ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया स्मार्ट लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म
उदयपुर :
भारत की एकमात्र और विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने डिजिटल-फर्स्ट लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट सिस्टम, जिंक फ्रेट बाजार की शुरूआत के साथ महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह अग्रणी पहल हिन्दुस्तान जिंक को भारत में नाॅन फैरस मेटल कंपनियों में से एक के रूप में स्थापित करती है, जिसने ग्राहकों को सशक्त बनाने, अनुभव को बढ़ाने और लॉजिस्टिक्स प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इनोवेटिव लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म डिजाइन कर प्रस्तुत किया है। इस प्लेटफॉर्म में लाइव ट्रैकिंग, लॉजिस्टिक्स प्लानर, बिडिंग टूल और संबधित लॉजिस्टिक्स सर्विस पार्टनर्स जैसे फीचर्स है। पूर्व में जिंक खरीद प्रक्रिया के लिए ग्राहकों को लॉजिस्टिक्स तालमेल और शिपमेंट ट्रैकिंग के लिए कई प्रणालियों के बीच आवागमन की आवश्यकता होती थी, जिससे अक्सर आॅपरेशनल असुविधा होती थीं। यह प्लेटफॉर्म एक सुव्यवस्थित, एंड-टू-एंड डिजिटल समाधान प्रदान करता है जो व्यवसायिक टीमों को आसानी से महत्वपूर्ण मेटल्स की खरीद करने में सक्षम बनाता है।
जिंक गैल्वनाइजेशन, स्टील को जंग से बचाने और इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, हाई टेक मैनयूफेक्चरिंग, डिफेन्स और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जैसे महत्वपूर्ण उद्योगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिंक फ्रेट बाजार उपयोगकर्ता अनुभव पर फोकस के साथ डिजाइन होने से मजबूत उत्पादन योजना की सुविधा देता है और ग्राहकों को सही निर्णय लेने में सक्षम बनाता है। इसे ग्राहकों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।
लॉन्च के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि, “हिन्दुस्तान जिंक में, हमने हमेशा महत्वपूर्ण मेटल्स की खरीद अनुभव को बढ़ाने के लिए कस्टमर फस्र्ट दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी है। डिजिटलीकरण के एकीकरण के साथ, हम एक सहज, तकनीक-सक्षम अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठा रहे हैं। यह प्लेटफार्म खरीद को सरल बनाता है और भविष्य के लिए तैयार आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा प्रस्तुत इस प्लेटफार्म में लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) पंजीकृत विश्व स्तरीय उत्पाद स्पेशल हाई-ग्रेड जिंक, हाई ग्रेड जिंक, एशिया का पहला कम कार्बन वाला ग्रीन जिंक इकोजेन, प्राइम वेस्टर्न जिंक, कंटीन्यूअस गैल्वनाइजिंग ग्रेड जिंक, स्पेशल हाई ग्रेड जंबो जिंक, हाई ग्रेड जंबो जिंक, हिन्दुस्तान जिंक डाई कास्टिंग एलॉय 3, हिन्दुस्तान जिंक डाई कास्टिंग एलॉय 5, स्पेशल हाई-ग्रेड लीड आदि शामिल हैं। पूरी तरह से एकीकृत माइन-टू-मेटल उत्पादक के रूप में, हिन्दुस्तान जिंक सस्टेनेबल और विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करता है, जो वैश्विक बाजारों में महत्वपूर्ण मेटल्स की निर्बाध डिलीवरी की गारंटी देता है। हिन्दुस्तान जिंक विश्व के सबसे बड़े जिंक उत्पाद पोर्टफोलियो में से एक प्रदान करता है, जो ग्राहक नवाचार पर मजबूत फोकस के साथ 40 से अधिक देशों को सेवा प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, कंपनी के पास यूरोप में अपने उत्पादों के निर्यात के लिए आरईएसीएच क्वालिटी सर्टिफिकेशन भी है। वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक और तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक है। कंपनी भारत में प्राथमिक जिंक बाजार का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा रखती है। हिन्दुस्तान जिंक को एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2024 द्वारा लगातार दूसरे वर्ष मेटल और माइनिंग श्रेणी में विश्व की सबसे सस्टेनेबल कंपनी के रूप में मान्यता दी गई है, जो इसकी परिचालन उत्कृष्टता, नवाचार और अग्रणी ईएसजी प्रथाओं को दर्शाता है। कंपनी ने इकोजेन भी लॉन्च किया, जो एशिया का पहला कम कार्बन ग्रीन जिंक ब्रांड है। रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग से उत्पादित, इकोजेन का कार्बन फुटप्रिंट प्रति टन जिंक के उत्पादन में 1 टन से भी कम कार्बन के समान है। हिन्दुस्तान जिंक एक प्रमाणित 2.41 गुना वाटर पाॅजीटिव कंपनी भी है और 2050 तक या उससे पहले नेट जीरो एमिशन्स प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने केंद्रित सामाजिक कल्याण पहलों के माध्यम से 1.9 मिलियन लोगों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाने वाली, हिन्दुस्तान जिंक भारत की शीर्ष 10 सीएसआर कंपनियों में से एक है। एनर्जी ट्राजिंशन मेटल कंपनी के रूप में, हिन्दुस्तान जिंक एक सस्टनेबल भविष्य के लिए आवश्यक मेटल्स प्रदान करने में महत्वपूर्ण है।

Related posts:

महावीर जयंती पर बेदला में निकली शोभायात्रा

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से संचालित घाटावाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी ने मनाया राष्ट्रीय दुग्ध दि...

Vedanta Chairman Anil Agarwal conferred with Mumbai Ratna Award

ओसवाल सभा की प्रथम पिकनिक एवं स्नेह मिलन ‘मल्हार 2024’ सम्पन्न

बच्चों को सिखाये मुख स्वच्छता के गुर

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा

जाॅब फेेयर में जिंक कौशल केन्द्रों में प्रशिक्षित 200 से अधिक युवा लाभान्वित

18 years old flagship campaign of ‘Say No to Dowry’ initiated by NSS

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

प्रकटेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह 8 मई को

आपातकालीन चिकित्सा सेवा को मजबूत कर सुदृढ़ टीकाकरण अभियान की आवश्यकता : डॉ. रवि प्रकाश

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S MOHAMMED KAIF SHINES BRIGHT AS INDIA WINS THE SAFF UNDER-17 CUP IN BHUTAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *