ओसवाल संदेश का लोकार्पण

नवनिर्वाचित जैन विधायकों का अभिनंदन, ओसवाल सम्मेलन एवं स्नेहमिलन समारोह 24 को
उदयपुर। ओसवाल सभा, उदयपुर के सभी कार्य परिषद सदस्यों, संरक्षक, परामर्शदाता, सहवरित एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक रविवार को अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ओसवाल सभा के नवीन सदस्यता अभियान की प्रगति, संविधान संशोधन की प्रगति, सकल जैन समाज के नव निर्वाचित विधायकों के अभिनंदन, कार्यकारिणी विस्तार हेतु संरक्षक, परामर्शदाता, सहवरित सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों का मनोनयन, विभिन्न प्रकोष्ठों के गठन, कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बढ़ाए गये मनोनित कार्य परिषद सदस्यों, ओसवाल सम्मेलन व स्नेहभोज, सदस्यों को आयकर (80जी) की छूट हेतु नवीन कॉर्डिनेटर मनोनयन आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान नव निर्वाचित सभा द्वारा प्रकाशित प्रथम बुलेटिन ‘ओसवाल संदेश’ का लोकार्पण अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी, उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत, आर. सी. मेहता, सचिव आनंदीलाल बंबोरिया, ओसवाल संदेश संपादक, डॉ. प्रमिला जैन, ऑडिटर अंशुल मोगरा, किरण पोखरना, कुंदनलाल भटेवरा आदि पदाधिकारियों द्वारा किया गया।  
उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि आगामी 24 दिसंबर को नवनिर्वाचित जैन विधायकों का अभिनंदन तथा ओसवाल सम्मेलन एवं स्नेहमिलन समारोह शुभ केसर गार्डन में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबंचद कटारिया, राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया एवं ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी होंगे। विशिष्ट अतिथि आईपीएस भूपेन्द्र दक, प्रसन्न खमेसरा, राजीव दासोत, आईएएस रवि जैन, नमित मेहता, लविश ओर्डिया, हर्ष सावसुखा, आईएफएस आर. के. जैन तथा नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी होंगे।
सचिव आनंदीलाल बंबोरिया ने बताया कि समारोह में नव निर्वाचित जैन विधायकों सर्वश्री कोटा उत्तर विधानसभा के शांति धारीवाल, छबड़ा विधानसभा के प्रतापसिंह सिंघवी जैन, जोधपुर विधानसभा के अतुल भंसाली जैन, राजसमंद विधानसभा की श्रीमती दीप्ति किरणमाहेश्वरी, बड़ीसादड़ी विधानसभा के गौतम जैन दक, उदयपुर विधानसभा के ताराचंद जैन, सहाड़ा विधानसभा के लादूलाल पितलिया जैन, भीलवाड़ा विधानसभा के अशोक कोठारी जैन तथा राजाखेड़ा विधानसभा के रोहित बोहरा जैन का अभिनंदन किया जाएगा।

Related posts:

ICICI Pru iProtect Smart now available on Paytm

दिव्यांगों संग धूमधाम से मनाया सावन उत्सव

सहारा समूह को इस साल समस्याओं से राहत की उम्मीद, रीयल्टी क्षेत्र में जुड़े दो बड़े निवेशक

जेटीएन का राष्ट्रीय अधिवेशन

डाॅ. अर्जुनदेव चारण का एकल काव्यपाठ

वीआईएफटी में क्रिसमस सेलिब्रेशन

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने देवास के राजोदा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया

राइजिंग राजस्थान एमओयू होल्डर्स को प्रत्यक्ष ही मिलेंगे औद्योगिक भूखण्ड

जिंक के ‘जीवन तरंग जिंक के संग‘ कार्यक्रम से अब तक 800 से अधिक लाभान्वित

उदयपुर के नए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पदभार संभाला

Hindustan Zinc expands capacity of its Sewage Treatment Plants to 55 MLD

यूएसए के एंबेसडर एरिक एम गार्सेटी का दिल्ली प्रस्थान