उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस), हॉस्पिटल उमरड़ा में चिकित्सकों ने एक युवती को ह्दय की गंभीर बीमारी से निजात दिलाई है।
पीआईएमएस के चैयरमेन आशीष अगवाल ने बताया कि सोनिया (23) बदला हुआ नाम को श्वांस फूलने की तकलीफ के चलते पीआईएमएस हॉस्पिटल लाया गया। जांच में पता चला कि मरीज का बाया वॉल्व सिकुड़ा हुआ है। पीआईएमएस के कार्डियोलॉजी विभाग में मरीज के ह्रदय में बलून व तार की मदद से सिकुडऩ को खोल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया। मरीज को सात दिन भर्ती रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मरीज अभी स्वस्थ्य है। ऑपरेशन इन्टरवेन्शनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. महेश जैन ने किया जिसमें नॉन-इनवेंिसव कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. उमेश तथा निश्चेेतना विभाग के डॉ. विपिन सिसोदिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।