सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा अभियान के तहत सीपीआर फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला एवं सम्मान समारोह आयोजित

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, उमरडा एवं मुस्कान फाउण्डेशन की ओर से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत उदयपुर शहर के सभी पुलिस थानों में सीपीआर फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 250 से अधिक पुलिसकर्मियांे को अभियान के तहत सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया।
पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा के चेयरमैन आशीष अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत शहर के सभी पुलिस थानों, प्रमुख संस्थानों से कार्यशालाएं एवं विभिन्न प्रकारों से रोड़ सेफ्टी संबंधित जन जागृति फैलाई गयी व हॉस्पिटल की ओर से सभी पुलिस थानों में विशेष मेडिकल किट का वितरण किया गया। पिम्स हॉस्पिटल, उमरडा के एक्सपर्ट एवं डॉक्टर टीम के अनुसार सड़क दुर्घटना के समय घायल को सर्वप्रथम अपने स्तर पर ही उपचार कराने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बाद तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के सम्मान समारोह कार्यक्रम एस.पी. ऑफिस में सभी एक्सपर्ट डॉक्टर व टीम को जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर, पीयूष जावेरिया, मुस्कान फाउंडेशन के दीपक जोशी व पिम्स के डॉक्टर शामिल हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *