उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज, पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में चिकित्सकों ने एक युवा मरीज के फेफड़े से पथरी निकालने का सफल ऑपरेशन किया है। फेफड़े से पथरी निकाले जाने का यह दुलर्भ मामला है।
पिम्स हॉस्पिटल के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों 30 वर्षीय रोगी को तीन महीने से सांस लेने में तकलीफ, खांसी में खून और सीने में दर्द की शिकायत के साथ श्वसन चिकित्सा ओपीडी में लाया गया। रोगी को एक वर्ष पूर्व फुफ्फुसीय तपेदिक हुआ था। सीईसीटी थोरैक्स में बड़े ब्रोन्किइक्टेटिक कैविटी के साथ दाएं फेफड़े की जगह छोटे कैल्सिफिक घाव के साथ फाइब्रोकैल्सीफिक परिवर्तन दिखाई दिए। ब्रोंकोस्कोपी की योजना श्वसन टीम डॉ. सानिध्य टांक, डॉ. अर्पित जौहर, डॉ. गुरमैहर सिंह थेथी, डॉ. गौरांग, डॉ. शुभनीश, डॉ. अब्दुल वहाब, गिरिराज द्वारा बनाई गई और मरीज की ब्रोंकोस्कोपी में मेमोरी बास्केट का उपयोग करके लगभग एक सेमी जितना बड़ा कठोर गंदगी जैसा घाव निकाला गया। ब्रोंकोलिथ एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी है जो जीवन के लिए खतरनाक भी हो सकती है।