70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है

उदयपुर। वल्र्ड ब्रेन ट्यूमर डे की शुरुआत सर्वप्रथम जर्मनी से 2007 में हुई थी। यह प्रतिवर्ष 8 जून को विष्वभर में ब्रेन के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
वल्र्ड ब्रेन ट्यूमर डे पर आयोजित परिचर्चा में पारस जे के हाॅस्पिटल के न्यूरोसर्जन डाॅ. अजीतसिंह ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर का सफल उपचार पूर्णतया संभव है। 70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है। ब्रेन ट्यूमर मुख्यतया दो प्रकार के होते है। पहले वे जो ब्रेन के अंदर ही बनते है। दूसरे वे जो किसी दूसरे अंग में बनते है लेकिन धीरे-धीरे ब्रेन में पहुंचते है। इसके प्रमुख लक्षणों में आखों से कम दिखाई देना, सुनाई कम देना या हाथ, पांव आदि का कम काम करना, सिर में दर्द, सुबह उठने पर दर्द का तेज हो जाना, उल्टी आना, दौरे आना, चेहरे में सुनापन आदि शामिल है। इन प्रारंभिक लक्षणों की पहचान करके उसका तुरंत उपचार करवाना चाहिये।
न्यूरोसर्जन डाॅ. अमितेन्दु शेखर ने बताया कि अभी तक ब्रेन ट्यूमर के कोई व्यापक कारण सामने नहीं आये है। कुछ जेनेटिक कारण है जैसे किसी के परिवार में किसी को पहले ब्रेन ट्यूमर हुआ है तो उन्हे होने की संभावना ज्यादा है। रेडियेषन को भी इसका एक कारण माना जाता है इसलिए बिना डाॅक्टर की सलाह के एक्स-रे, सीटी स्केन आदि नहीं करवाने चाहिएं। कई ट्यूमर तो मात्र दवाई से ही ठीक हो जाते है। कइयों का उपचार दूरबीन के द्वारा छोटा चीरा लगाकर किया जाता है। बहुत कम में आॅपरेषन के आवष्यकता पडती है। नई विष्वस्तरीय तकनीक में ट्यूमर का उपचार मरीज को बिना बेहोष किये उससे बातें करते-करते भी कर दिया जाता है। मरीज के उपचार की विधि का निर्णय ट्यूमर देखने के बाद लिया जाता है।
फेसिलिटी डायरेक्टर विष्वजीत कुमार ने बताया कि पारस जे के हाॅस्पिटल में प्रदेष की सबसे अनुभवी न्यरोविषेषज्ञ की टीम उपलब्ध है जिसमें न्यूरोलाॅजिस्ट डाॅ मनीष कुलश्रेष्ठ, इंटरवेषनल न्यरोलाॅजिस्ट डाॅ. तरूण माथुर, डाॅ. अमितेन्दु शेखर एवं डाॅ अजीतसिंह षामिल हैं। यहां न्यूरो-स्पाईन सर्जरी की नियमित सेवाएं 24 घण्टे उपलब्ध है।

Related posts:

राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना रहा है लीड

Rajasthan Born Michelin Plate Winner Chef DAYSHANKAR SHARMA Launches Delivery & Home Dining Experien...

RUNAYA ANNOUNCES JOINT VENTURE WITH MINOVA

700-gm infant undergoes cardiac surgery at CIMS

नैतिकता से परिपूर्ण जीवन ही सार्थक

श्रीमाली समाज करेगा श्रीमाली ओलंपिक का आयोजन

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का 7वां संस्करण 7 से 9 फरवरी तक

जिंक द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रमों से समुदायों का कायाकल्प

हिन्दुस्तान जिंक ने अनूठी लिफ्ट सिंचाई तकनीक से 125 एकड़ कृषि भूमि का किया कायाकल्प

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित दूसरी वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन को अभूतर्पूव सफलता

Nexus Malls, a leader in Indian Retail, Reveals New Brand Identity

पुलिस दिवस पर एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित