पारस जेके अस्पताल में रेयर पोस्ट कोविड ब्रेन स्ट्रोक का सफल इलाज

उदयपुर। साल 2019 में आए घातक कोरोनावायरस ने देश और दुनिया के लोगों के शरीर में बहुत सी बीमारियों को जन्म दिया जिसमें से कोविड से ठीक होने के बाद भी मरीज के शरीर के किसी हिस्से में स्ट्रोक होना आम माना गया, लेकिन उदयपुर के पारस जेके हॉस्पिटल में पोस्ट कोविड रक्तस्रावी (हेमरैजिक) स्ट्रोक का एक रेयर केस आया। रक्तस्रावी स्ट्रोक तब होता है जब रक्त वाहिका मस्तिष्क के अंदर फट जाती है और मस्तिष्क के टिशूज को खून से ढक देती है। इस रेयर केस का इलाज पारस जेके अस्पताल के चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक कर कामयाबी हासिल की है।
करीब 35 वर्षीय महिला स्पीच डिस्टरबेंस (बोलने में दिक्कत) और फेशियल वीकनेस (चेहरे पर सुन्नता) की परेशानी के चलते पारस जेके अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंची। यहां डॉक्टरों ने पहले उनकी एमआरआई, ब्रेन एंजियोग्राफी और डीएसए जांच की लेकिन जांचों में कुछ नहीं आया। ब्लड के भी सारे टेस्ट नॉर्मल आए. लेकिन फिर पता चला कि मरीज को 15 दिन पहले कोविड हुआ था जिससे पोस्ट कोविड-19 इंटरसेरीब्रल हेमोरेज (आईसीएच) की परेशानी हुई है। आमतौर इंटरसेरीब्रल हेमोरेज (आईसीएच) हाइपरटेंशन के कारण दिमाग की नसों के फट जाने के बाद खून के बाहर निकलने से स्ट्रोक होता है. लेकिन पोस्ट कोविड में ऐसे मामले बहुत रेयर और खतरनाक है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार इस तरह के स्ट्रोक के मामले 0.5 प्रतिशत से भी कम हैं।
पारस जेके हॉस्पिटल, उदयपुर के सीनियर कंसलटेंट ऑफ न्यूरोलॉजी एंड इंटरवेशनल न्यूरोलॉजी डॉ. तरुण माथुर ने बताया कि ज्यादातर स्ट्रोक का कारण हाइपरटेंशन होता है. लेकिन इस केस में हमने पेशेंट की सारी जांचें करवाई तो मरीज को हाइपरटेंशन की परेशानी भी नहीं थी। उनका ब्लड प्रेशर नॉर्मल ही रहता है फिर सारी जांच और कोविड की रिपोर्ट देखने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि इस स्ट्रोक का कारण कोविड ही है। रक्तस्रावी स्ट्रोक के इलाज में दिमाग में हो रहे रक्तस्राव को रोकना जरूरी है और दिमाग में रक्तस्राव से जुड़ी परेशानी को कम करना जरूरी है क्योंकि साइड इफेक्ट्स के रूप में यह बढक़र और खतरनाक हो सकता है। इंट्राक्रानियल प्रेशर को कम करने के लिए दवाई दी जाती हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। इलाज के बाद मरीज स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Related posts:

रज शिल्पांकन पर कार्यशाला आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिये की गयी पहल अनुकरणीय : वीरेन्द्रसिंह यादव

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खनन को आधुनिक तकनीक प्रदान करने के उद्धेश्य से प्रदेश का पहला प्लांट भीलवाड...

मिशन मस्टर्ड 2025 - वेविनार सम्पन्न

अपराध मुक्त राजस्थान बनाना प्राथमिकताः जवाहरसिंह बेढम

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन

एचडीएफसी बैंक में गोल्ड लोन शाखा का शुभारंभ

वेदांता का नंद घर - 16 राज्यों में 10,000 केंद्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि

HDFC Bank plans migration of Core Banking System to new engineered platform to enhance robustness an...

Motorola introduces Brilliant Collection in collaboration with Swarovski

'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज के लिए कन्हैयालाल की पत्नी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

रसना की पेटीएम के साथ भागीदारी