सिजेरियन डिलीवरी की ओर ज्यादातर महिलाओं का बढ़ रहा है रूझान

उदयपुर। महिलाओं की बदलती जीवनशैली के साथ-साथ इन दिनों महिलाओं में सिजेरियन डिलीवरी भी आम हो चुकी है क्योंकि आजकल महिलाएं स्वयं और अपने शिशु के लिए कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती हैं। ऐसे में वो सिजेरियन डिलीवरी को बेहतर समझती हैं। वैसे दोनों ही तरह की डिलीवरी का अंतिम लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि शिशु और मां स्वस्थ हो।
पारस जेके हॉस्पिटल, उदयपुर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी ने कहा कि हाल ही में बीएमसी, चिकित्सा अनुसंधान पत्रिका में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार इन दिनों विश्वस्तर पर महिलाएं सिजेरियन डिलीवरी की मांग कर रही है। सिजेरियन डिलीवरी महिलाओं के बीच लगातार बढ़ रही है इसका एक कारण यह है कि गर्भावस्था हर महिला के लिए बेहद खास होती है और सिजेरियन डिलीवरी में महिलाओं और बच्चे को किसी तरह का नुकसान नहीं होता इसलिए ज्यादातर महिलाएं आजकल सिजेरियन डिलीवरी को ज्यादा महत्व देती हैं। कुछ मामलों में, जैसे जुड़वाँ या कोई चिकित्सा स्थिति, जैसे मधुमेह या उच्च रक्तचाप या कोई ऐसा संक्रमण जो जन्म के दौरान, माँ से बच्चों को हो सकता है, ऐसी समस्या में डॉक्टर भी सिजेरियन डिलीवरी को महत्व देते हैं। ऐसे सी-सेक्शन ऐच्छिक होते है, जिन्हें प्रसव से पहले निर्धारित (इलेक्टिव) किया जाता है। कोई व्यक्ति सी-सेक्शन डिलीवरी चुन सकता है ताकि यह योजना बनाई जा सके कि कब डिलीवरी करनी है लेकिन अगर कोई नार्मल डिलीवरी के लिए योग्य है, तो सी-सेक्शन होने के बहुत सारे फायदे नहीं हैं।
हाल ही में पारस जेके हॉस्पिटल में हुई 20 डिलीवरी में से सिर्फ 4 ही नार्मल डेलिवरी हुई। ऐसा इसीलिए भी हुआ क्योंकि डॉक्टरों के अनुसार, इन दिनों अधिकतर लोगों की महत्वत्ता सिजेरियन डिलीवरी के प्रति है। कई महिलाएं खुद कहती हैं कि वो सिजेरियन डिलीवरी ही कराना चाहती हैं और उसके मुख्य कारण ज्यादातर – दर्द सहन करने का डर, पिछली डिलीवरी का अनुभव और सुरक्षा संबंधित जैसी धारणाएं हैं।
डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि आजकल ज्यादातर महिलाओं में सिजेरियन डिलीवरी ट्रेंड बन चुका है, क्योंकि आजकल ज्यादातर महिलाएं भी नौकरी या शिक्षा में व्यस्त रहतीं हैं ऐसे में सिजेरियन डिलीवरी उन्हें आसान और सुरक्षित विकल्प लगता है। कुछ लोग सिजेरियन डिलीवरी को आसान मानते हैं लेकिन सिजेरियन डिलीवरी आसान तब होती है जब डिलीवरी के बाद सही तरीके से शरीर की देखभाल की जाए क्योंकि सिजेरियन डिलीवरी के दौरान ज्यादा रक्तस्राव, संक्रमण, एनेस्थीसिया जैसी प्रतिक्रिया और लंबे समय तक चलने वाला दर्द जैसी समस्याएं आती है जिसे नार्मल डिलीवरी में आसानी से टाला जा सकता है। नार्मल डिलीवरी में, माँ जल्द ही बच्चे को स्तनपान शुरू करने में सक्षम होती हैं जो सिजेरियन डिलीवरी में मुमकिन नहीं है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि आज के सबको स्वास्थ्य और प्रेगनेंसी से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करनी चाहिए। सिजेरियन डिलीवरी और नॉर्मल डिलीवरी जैसे मुद्दों पर मरीजों को अपने सारे सवाल खुलकर डॉक्टर्स के समक्ष रखने चाहिए और समझना चाहिए जिससे कि उनके इलाज और इलाज के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े साथ ही मां और शिशु दोनों ही स्वस्थ रहें।

Related posts:

एमवे इंडिया ने नवप्रवर्तन में बड़ी छलांग लगाते हुए गमीज और जेली स्ट्रिप्स फॉर्मेट में सप्लीमेंट्स की...
उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान
Nissan reveals the design approach for the upcomingNissan Magnite Concept
EaseMyTrip Travels to the City of Lakes - Udaipur
SANY INDIA EXPANDS ITS DEALER NETWORK IN RAJASTHAN
JK TYRE & INDUSTRIES LAUNCHES ITS NEW TVC CAMPAIGN ‘SMART TYRE - TYRE WITH A BRAIN’
50,000+ offline retailersand neighbourhood stores now part of Local Shops on Amazon
राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा देबारी में राज्य अंडर-17 बालिका शिविर का सफल आयोजन
कोने इंडिया का उदयपुर में नया कार्यालय शुरू
जावर में 'हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी' का शुभारंभ
33 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज 2024 ने की भारत में त्योहारी सीजन की श...
Hindustan Zinc signs on Ultra-RunnerSufiya Sufi as BrandAmbassador

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *