पर्युषण महापर्व कल से

कोरानाकाल में घरों से ही पर्युषण पर्व की आराधना

उदयपुर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, उदयपुर द्वारा आगामी 15 से 23 अगस्त तक पर्युषण महापर्व मनाया जाएगा। सभा के प्रवक्ता डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्जुन खोखावत के अनुसार कोरानाकाल में सरकार और प्रशासन द्वारा निर्दिष्ट निर्देशों की पालना करते हुए इस बार श्रावक अपने-अपने घरों में ही पर्युषण पर्व की आराधना करेंगे। इसके अन्तर्गत 15 अगस्त को खाद्य संयम दिवस के रूप में होगा। इसके बाद 16 को स्वाध्याय दिवस, 17 को सामायिक दिवस, 18 को वाणी संयम दिवस, 19 को अणुव्रत चेतना दिवस, 20 को जप दिवस, 21 को ध्यान दिवस, 22 को संवत्सरी महापर्व तथा 23 अगस्त को क्षमापना दिवस के साथ पर्युषण पर्व समाप्त होगा। पर्युषण पर्व के दौरान प्रतिदिन तीन घंटा सामायिक, एक घंटा स्वाध्याय, आधा घंटा जप व ध्यान, अनुकूलतानुसार 9, 11, 13, 15 आदि द्रव्य सीमा, ब्रह्मचर्य का पालन, रात्रि भोजन का त्याग, सिनेमा देखने का त्याग, सचित्त व जमींकंद का त्याग कर यथासंभव आराधना करने का आग्रह किया।
डॉ. भानावत के अनुसार महाप्रज्ञ विहार में इस बार आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या शासनश्री साध्वी मधुबालाजी का चातुर्मास है। उनकी विशेष प्रेरणा से सवा करोड़ नमस्कार महामंत्र के जप का लक्ष्य बनाया गया था किंतु यहां के श्रावक समाज की जागरूकता से लगभग डेढ़ करोड़ के जाप हो गये हैं। मंत्री विनोद कच्छारा ने बताया कि साध्वीश्री मधुबाला ने श्रावक-श्राविकाओं को उपवास, बेला, तेला, अट्ठाई आदि तपस्या, प्रतिक्रमण पौषध के साथ जमींकंद, हरियाली, रात्रि भोजन का त्याग करने को कहा। महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन डागलिया तथा महामंत्री सीमा बाबेल ने अनुरोध किया कि श्राविकाएं अपने परिवार में जो धर्माराधना सम्पन्न हो उसकी जानकारी हम तक पहुंचाये।

Related posts:

'अपनों से अपनी बात ' आज से

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा किसान मेले का आयोजन

पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया हैड इंजरी अवेयरनेस दिवस

उदयपुर कलक्टर ने भारी वाहनों के शहर में प्रवेश के संबंध में जारी किये निर्देश

रोटरी क्लब मीरा द्वारा मठ पार्क में सूर्य नमस्कार

राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर

सुविवि- एकेडमिक काउंसिल की बैठक

‘फूड हेरिटेज ऑफ राजस्थान‘ पुस्तक का विमोचन

Hindustan Zinc Collaborates with TERI to Transform Wasteyardinto Green belt

पूंजीपतियों की पक्षधर मोदी सरकार के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष : डॉ. रेड्डी

हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार विश्व की सबसे सस्टेनेबल मेटल और माइनिंग कंपनी

जावर क्षेत्र में वन विभाग ने पकड़ा नर पेंथर