पेप्सी ने पूरा किया ज़्यादा फिज़ और रिफ्रेशिंग होने का वादा

उदयपुर :  पेप्सी ने अपनी नई फिल्म लॉन्च की है जो ब्रैंड के दर्शन मोर फिज़, मोर रिफ्रेशिंग को नए सिरे से मज़बूती देता है। इस नई फिल्म में ब्रैंड एंबेसडर और सुपरस्टार सलमान खान दिखाई देंगे। नई फिल्म में यह दोहराया गया है कि पेप्सी आज की स्वैग पीढ़ी की आवाज़ और पसंद है। मूल रूप से यह अभियान युवाओं को पेप्सी आज़माने के लिए प्रेरित करता है जो ग्राहकों को पहले के मुकाबले कहीं अधिक रिफ्रेशिंग अनुभव देता है जिसमें पहले से अधिक फिज़ है। 

फिल्म के बारे सौम्या राठौड़, कैटेगरी लीड, पेप्सी कोला, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि पेप्सी का नया अभियान ज़्यादा फिज़ के साथ स्वैग और रिफ्रेशमेंट के दर्शन को जीवंत करता है। यह कैंपेन ट्रायल्स को बढ़ावा देते हुए ब्रैंड की बेहतरीन चौलेंजर भावना को दर्शाता है। सलमान के साथ काम करना बहुत ही मज़ेदार अनुभव रहा और हमें पूरा भरोसा है कि पेप्सी को पसंद करने वाले सभी लोग फिल्म में उनके इस नए स्वैग अवतार का आनंद लेंगे।

इस फिल्म की शुरुआत रात का खाना खा रहे एक युवा दंपती के साथ होती है जहां खाना परोसने वाली युवती उन्हें बिल्कुल ठंडी पेप्सी देती है। युवक उठता है और खाना परोसने वाली युवती के पास जाता है और उससे ज़्यादा फिज़ वाला कोला बेवरीज  देने के लिए कहता है। युवक की यह बात कोई और नहीं, बल्कि सुपरस्टार और स्वैग एंबेसडर सलमान खान सुन लेते हैं जो पास ही बैठे होते हैं। सलमान स्वैग के साथ उन्हें कोला बेवरीज का गिलास थमाते हैं और एक बार आज़माने के लिए कहते हैं। उसे पीते ही युवक की प्यास बिल्कुल बुझ जाती है और वह खाना परोसने वाली युवती से कहता है कि उसे वही कोला बेवरीज चाहिए जो उसने पी है। यह सुनते ही सलमान कहते हैं कि उन्होंने उसे पहले पेप्सी ही दी थी। यह सुनकर वह युवक बहुत ही हैरान हो जाता है क्योंकि उसे यह उम्मीद नहीं होती है कि पेप्सी में इतना फिज़ होगा। इसके बाद युवक पेप्सी की बोतल उठाता है और इसके पहले से कहीं अधिक रिफ्रेशिंग अनुभव का मज़ा लेता हुआ दिखाई देता है।

Related posts:

REGISTRATION OPEN FOR ZINC PRATIBHA ONLINE TALENT HUNT FOR INDIAN CLASSICAL & FOLK INSTRUMENTAL MUSI...
मेवाड़ आरंभकाल से ही धर्म-संस्कृति के संरक्षण के लिए तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा : लक्ष्यराजसिंह मेव...
मुख स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह सम्पन्न
बाल दिवस एवं नेशनल पीडोडोंटिस्ट डे मनाया
लोकसभा आम चुनाव- 2024 : प्रत्येक विधानसभा के लिए लगेंगी 14-14 टेबल
कोई क्रेडिट दे या ना दे अपना सर्वाेत्तम देना जारी रखें: श्रीमती राजेश्वरी मोदी
आमदरी व रैन बसेरे में बांटे ऊनी वस्त्र
आयुष्मान खुराना फिर बने नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स के ब्रांड ऐम्बैसेडर
Noble cause of #RunForZeroHunger reaches #ZincCity for the upcoming edition of Vedanta Pink City Hal...
1st LNG Vehicle Flagged off at Hindustan Zinc
राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप -2019 में गोवा को पराजित कर राजस्थान फाइनल में
आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित इकाई के पेवर ब्लॉक से निर्मित कलडवास से मुख्य आयड नदी तक 600 मीटर सडक...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *