फील्ड क्लब में पिकल बॉल टूर्नामेंट

उदयपुर : फ़ील्ड क्लब में रविवार को पिकल बॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें 142 सदस्यों ने भाग लिया। सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि लगभग 2 माह पूर्व क्लब सदस्यों हेतु 3 कोर्ट बनाए गए हैं और पिकल बॉल तीव्र गति से विश्व भर में पॉपुलर हो रहा है। उपाध्यक्ष भूपेन्द्र श्रीमाली व सहसचिव पंकज कनेरिया ने बताया कि सदस्यों का उत्साह देखने जैसा रहा। कोषाध्यक्ष गौरव सिंधवी व कार्यकारिणी सदस्य अमित कोठारी ने बताया कि टूर्नामेंट में अंडर 35 आयु वर्ग सिंगल्स में शैलेन्द्र कटारिया विजेता रहे और विक्रमादित्य चौफ़ला रनर अप रहे, डबल्स में शैलेन्द्र कटारिया और तिलक कटारिया विजेता रहे और सामरफ़ित्य राणावत और वैभव छाजेड रनर अप रहे, 35 -40 आयु वर्ग सिंगल्स में जिमी छाबरा और विक्रमादित्य चौफला रनर अप रहे, डबल्स मैं क्षितिज मुर्डिया व अनुभव लाड़िया रहे और पवन चावत और प्रतीक परिहार रनर अप रहे, 50 से अधिक आयु वर्ग सिंगल्स में विकास कालरा विजेता रहे और करुण त्रिपाठी रनर अप रहे, डबल्स में विकास कालरा और संदीप भार्गव और करुण त्रिपाठी और पी आर अमेटा रनर अप रहे, 60 से अधिक आयु वर्ग सिंगल्स में शरत कटारिया विजेता रहे और अरुण शर्मा रनर अप रहे, डबल्स में मनोज मारू और अरुण शर्मा विजेता रहे और शरत कटारिया और राकेश बापना रनर अप रहे, मिक्स डबल्स में अल्का कटारिया और शैलेन्द्र कटारिया विजेता रहे और रक्षित बापना और अंचल तलेसरा रनर अप रहे, तथा विमेंस डबल्स में अल्का कटारिया और आंचल तलेसरा विजेता रहे और शिवानी नलवाया और इशिता रनर अप रहे।

Related posts:

प्लास्टिक के विकल्प कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

बूथ स्तर पर बीजेपी को मजबूत करने पर मंथन

मन के रंगों से होली का रंग दें

निर्जला एकादशी पर 101 राशन किट व छाते वितरित

World Quality Day: Hindustan Zinc Reaffirms Commitment to Superior Product Quality & Innovation

जिंक पर्यावरण संबंधी बेस्ट प्रेक्टिसेज के लिए सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 से पुरस्कृत

सांई तिरुपति विश्वविद्यालय उमरड़ा उदयपुर को यू.जी.सी. की मान्यता

2250 लखपति दीदी व 750 कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन का हुआ सम्मान

Little maestro Kaustubh makes Rajasthan proud on a global stage; wins Hindustan Zinc and Smritiyaan’...

शिक्षा ही सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - राष्ट्रपति

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी फेस्ट 28 को

नारायण सेवा संस्थान : 42वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *