पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : स्पार्टन जोधपुर और मेवाड ट्यूरिज्म क्लब दूसरे चरण में

उदयपुर।  पिम्स मेवाड़ कप में पांचवा दिन बल्लेबाजों के नाम रहा। पहले ग्रुप के आखिरी दोनों लीग मैच में गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई। ग्रुप की सभी टीमों के चार-चार मैच हो गये हैं जिसमें स्पार्टन जोधपुर ने सभी मैच जीते और मेवाड़ ट्यूरिज्म क्लब ने तीन मैच जीतकर दूसरे दौर मे स्थान पक्का कर लिया है। पांचवे दिन पहले मैच में वण्डर क्रिकेट अकेडमी के खिलाफ खेलते हुए मेवाड ट्यूरिज्म क्लब ने जीत अपने नाम की। वहीं दूसरे मैच में स्पार्टन ने टाइटन्स को हरा दिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए निशान्त खुशवाह और शुभम गढ़वाल को मुख्य अतिथि मिराज ग्रुप के वाईस चेयरमेन मंत्रराज पालीवाल, कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, एमडीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. शेलेन्द्र सोमानी, संगीता धाबाई और आसमां परवीन ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया। लेकसिटी में राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ां को खेलते हुए देखने के लिए फील्ड क्लब मैदान में काफी संख्या में दर्शक आ रहे हैं और उनके लिए प्रतिदिन विशेष पुरस्कार रखे गये हैं।
मेवाड़ कप के कमीश्नर बिलाल अख्तर ने बताया कि पांचवे दिन सुबह वण्डर सीमेन्ट क्रिकेट अकेडमी के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेवाड़ ट्यूरिज्म क्लब ने निशान्त खुशवाह  के तुफानी 88 और कार्तिक शर्मा के 64 रनों की बदौलत 208 रनों को पहाड़ खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वण्डर सीमेंट क्रिकेट अकेडमी की टीम चन्द्रपाल सिंह के 50 रन की मदद से 180 रन ही बना पायी। टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निशान्त खुशवाह को प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।
चेयरमेन चन्द्रपाल सिंह चुण्डावत ने बताया कि दिन के दूसरे व ग्रुप के आखिरी लीग मैच में टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में शिवम चौधरी के 51 तथा अंकुश सिंह के 38 रनों की मदद से सात विकेट पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्टन जोधपुर की शुरूआत खराब रही और कप्तान रवि बिश्नोई चार रन बनाकर आउट हो गये। जल्दी विकेट गिरने के बाद शुभम गढ़वाल के 71, राहुल खण्डेलवाल के 44 और शोयब खान के 26 रनों की बदौलत टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। शानदार बल्लेबाजी के लिए शुभम गढ़वाल को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया ।
निदेशक हर्षित धाबाई ने बताया कि शुक्रवार से दूसरे ग्रुप के मैच शुरू होंगे। इसमें महिपाल लोमरोर, अभिजीत तोमर, करणवीर कौशल, तेजेन्दर सिंह ढिल्लो, शारूल कंवर, अनिकेत चौधरी जैसे आईपीएलए रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी के खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे।

Related posts:

Hindustan Zinc kickstartsShiksha Sambal Summer Camps for over 1500 rural & tribal students

सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2022 में हिंदुस्तान जिंक का डबल स्वीप

जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग

ICICI Pru iProtect Smart now available on Paytm

महिलाएं, युवा व दिव्यांगजन संभालेंगे मतदान की कमान

मानव सेवा समिति के प्रकाश वर्डिया अध्यक्ष, शिवरतन तिवारी सचिव बने

सारंगदेवोत कार्यवाहक अध्यक्ष, आगरिया मंत्री, एवं राठौड़ प्रबन्ध निदेशक निर्वाचित

एचडीएफसी बैंक को पीएम केयर्स फंड के लिए डोनेशन एकत्रित करने का मैंडेट मिला

पुलिस लाइन में लगाए 154 पौधे

नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन 3 जून से

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ बस से मायरा की रस्म अदा करने बहन के घर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए पूर्व राजा-महा...

इरशाद खान 'सिकन्दर' स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *