फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत) । फील्ड क्लब परिसर में स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में विजेताओं और उपविजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान 3 पिकलबॉल कोर्ट व बॉक्स क्रिकेट का भी उद्घाटन हुआ। मानद सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि 9 दिवसीय चले इस टूर्नामेंट में स्क्वाश, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस में 137 सदस्यों ने भाग लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में उपाध्यक्ष राकेश चोर्डिया, सचिव उमेश मनवानी, सह सचिव पंकज कनेरिया और कोषाध्यक्ष कमल मेहता ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। स्क्वाश में राजेंद्र हरलालका, विक्रमादित्य चौफ़ला और जयराज सिंह अरोड़ा विजेता रहे, जबकि मनोज मारू, पंकज कनेरिया और अंशुल मेहता उपविजेता रहे।


इस अवसर पर 45 क्लब सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, इसमें राकेश बापना, रक्षित बापना, ललिता बापना, शरत कटारिया, शैलेन्द्र कटारिया, तिलक कटारिया, अलका कटारिया, बिंदु बांठिया के अलावा नेशनल और इंटर नेशनल लेवल पर विक्रमदित्य चोफला, नेशनल और स्टेट लेवल पर ललित भट, अरुण शंकर शर्मा, नेशनल लेवल पर सुशीला मंडावत, मालती भंडारी,  माया चावत, भोपाल सिंह चावत, स्टेट पर दक्ष गौड़, सार्थ भटनागर, ललित जोशी, करुण त्रिपाठी, आकाश वाधवानी, विनीत बया, हर्ष नायर, बिंदु बांठिया. दक्ष न्याती, हिमांशु देवपुरा, जयराज सिंह अरोड़ा, प्राची मेहता, रिमझिम दोषी, मनय जोशी, गर्वांश सिंह सलूजा, पल्लवी दोषी, आईटी एफ में कांतिलाल पुनमिया, चांद चावत, दीपांकर चक्रवर्ती, वत्सल गांधी, हर्ष बहादुर मेहता, अयांश ठाकुर गोता, रणजी पर कुलदीप माथुर, शूरवीर सिंह शकतावत. अजय सिंह शक्तावत, दिलीप सिंह चौहानव जिला लेवल पर रीवा गुर्जर शामिल हैं।
इससे पहले उपाध्यक्ष राकेश चोर्डिया ने नव निर्मित तीन पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट का उद्घाटन किया।
सचिव उमेश मनवानी ने टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सहसचिव पंकज कनेरिया, कोषाध्यक्ष कमल मेहता और कार्यकारिणी सदस्य ध्रुवी नलवाया, गौरव सिंघवी, अभिषेक कालरा, कविता कुमावत, अमित कोठारी, जितेश वनवारिया, भानुप्रताप सिंह धाभाई  का अभिनन्दन किया ! उन्होंने यह भी बताया कि प्रति वर्ष क्लब सदस्यों के मध्य क्रिकेट कार्निवल का आयोजन किया जाता है, जिसमें लगभग 300 सदस्य भाग लेते हैं। इस वर्ष बाक़ी गेम के भी टूर्नामेंट आयोजित किए गए, जिसका सदस्यों द्वारा बहुत सराहा गया।

Related posts:

कटारिया कद्दावर नेता

लोकजन सेवा संस्थान ने मनाया 73वां भारत स्काउट गाईड स्थापना दिवस

कोरोना की रोकथाम के लिए पीआईएमएस में ओपीडी तथा आईसोलेशन वार्ड की स्थापना

21 Women Trainees secure 100 % Placement in renowned companies through Hindustan Zinc’s Zinc Kaushal...

कृषि बढ़ती है, तभी देश आगे बढ़ता है - राज्यपाल बागड़े

Hindustan Unilever partners with UNICEF to support India’s fight against COVID-19

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में बाल शिक्षा को बढ़ावा हेतु 36 करोड़ का निवेश

Vedanta’s Nand Ghar Joins Forces withJohn Snow Inc. (JSI) andRocket Learning to Transform Early Chil...

Motorola launches razr 40 ultra and razr 40

Hindustan Zinc Wins ‘Company with Great Managers’ Award for the third time in a row

जी-20 शेरपा सम्मेलन के बाद उदयपुर में एक और महत्वपूर्ण आयोजन

दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल मतदान का दिया सन्देश