फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत) । फील्ड क्लब परिसर में स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में विजेताओं और उपविजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान 3 पिकलबॉल कोर्ट व बॉक्स क्रिकेट का भी उद्घाटन हुआ। मानद सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि 9 दिवसीय चले इस टूर्नामेंट में स्क्वाश, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस में 137 सदस्यों ने भाग लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में उपाध्यक्ष राकेश चोर्डिया, सचिव उमेश मनवानी, सह सचिव पंकज कनेरिया और कोषाध्यक्ष कमल मेहता ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। स्क्वाश में राजेंद्र हरलालका, विक्रमादित्य चौफ़ला और जयराज सिंह अरोड़ा विजेता रहे, जबकि मनोज मारू, पंकज कनेरिया और अंशुल मेहता उपविजेता रहे।


इस अवसर पर 45 क्लब सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, इसमें राकेश बापना, रक्षित बापना, ललिता बापना, शरत कटारिया, शैलेन्द्र कटारिया, तिलक कटारिया, अलका कटारिया, बिंदु बांठिया के अलावा नेशनल और इंटर नेशनल लेवल पर विक्रमदित्य चोफला, नेशनल और स्टेट लेवल पर ललित भट, अरुण शंकर शर्मा, नेशनल लेवल पर सुशीला मंडावत, मालती भंडारी,  माया चावत, भोपाल सिंह चावत, स्टेट पर दक्ष गौड़, सार्थ भटनागर, ललित जोशी, करुण त्रिपाठी, आकाश वाधवानी, विनीत बया, हर्ष नायर, बिंदु बांठिया. दक्ष न्याती, हिमांशु देवपुरा, जयराज सिंह अरोड़ा, प्राची मेहता, रिमझिम दोषी, मनय जोशी, गर्वांश सिंह सलूजा, पल्लवी दोषी, आईटी एफ में कांतिलाल पुनमिया, चांद चावत, दीपांकर चक्रवर्ती, वत्सल गांधी, हर्ष बहादुर मेहता, अयांश ठाकुर गोता, रणजी पर कुलदीप माथुर, शूरवीर सिंह शकतावत. अजय सिंह शक्तावत, दिलीप सिंह चौहानव जिला लेवल पर रीवा गुर्जर शामिल हैं।
इससे पहले उपाध्यक्ष राकेश चोर्डिया ने नव निर्मित तीन पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट का उद्घाटन किया।
सचिव उमेश मनवानी ने टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सहसचिव पंकज कनेरिया, कोषाध्यक्ष कमल मेहता और कार्यकारिणी सदस्य ध्रुवी नलवाया, गौरव सिंघवी, अभिषेक कालरा, कविता कुमावत, अमित कोठारी, जितेश वनवारिया, भानुप्रताप सिंह धाभाई  का अभिनन्दन किया ! उन्होंने यह भी बताया कि प्रति वर्ष क्लब सदस्यों के मध्य क्रिकेट कार्निवल का आयोजन किया जाता है, जिसमें लगभग 300 सदस्य भाग लेते हैं। इस वर्ष बाक़ी गेम के भी टूर्नामेंट आयोजित किए गए, जिसका सदस्यों द्वारा बहुत सराहा गया।

Related posts:

उदयपुर में अच्छाई को प्रधानता देने के लिए 29 नवम्बर को होगा सीग्राम्स 100 पाइपर्स प्ले फॉर अ कॉज संग...

51 जोड़ों के सपनों और विश्वास का संगम

नविटास से नए बी2बी ब्राण्ड सनडेली ने गठबंधन किया

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की किरण पोखरना अध्यक्ष व वंदना बाबेल सचिव मनोनित

पिम्स को मिली ईसीएफएमजी से मान्यता

नए पर्यटन स्थलों की पहचान कर रहे ताकि लोकप्रिय स्थलों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित कर सकें : शेखावत

पीआईएमएस में दस माह के शिशु के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन

नारायण राष्ट्रीय शूटिंग वॉलीबॉल में रिद्धि सिद्धि टीम बनी विजेता

उदयपुर में जन्मे युगांडा के बिजनेस लीडर- राजेश चपलोत युगांडा के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित

Vedanta Spark ties up with CII’s Centre of Excellence for Innovation, Entrepreneurship & Startups pr...

विश्व पर्यावरण दिवस पर महावीर युवा मंच द्वारा सघन वृक्षारोपण

Hindustan Zinc’s Zawar Group of Mines Shines at the 48th Mines Safety Week

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *