माता महालक्ष्मी को पहनाई गई सवा पांच लाख रुपए की सोने और चांदी की पोशाक

धूमधाम से मनाया गया प्राकट्योत्सव

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। उदयपुरवासियों की प्रमुख आस्था का केंद्र महालक्ष्मी मंदिर में प्राकट्योत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर माता महालक्ष्मी का सोने और चांदी की बनी मनमोहक पोषक से श्रृंगार किया गया। माता महालक्ष्मी के दर्शन के लिए अल सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ती रही तो वही मंदिर प्रबंधन ने भी दर्शन के लिए समुचित बंदोबस्त किए। भट्टियांनी चौहट्टा स्थित माता महालक्ष्मी का मंदिर उदयपुर संभाग का सबसे पुराना मंदिर है और प्राकट्योत्सव के अवसर पर हर वर्ष हजारों भक्त पूरे दिन में दर्शन करते है। माता महालक्ष्मी के मंदिर प्रांगण पर आकर्षक सजा सजा की गई है। भट्टियांनी चौहट्टा मार्ग पर भी मनमोहक लाइटिंग कर पूरे परिसर को भक्ति मय माहौल से सरोबार कर दिया है।

प्राकट्योत्सव के अवसर पर प्रातः 4 बजे ट्रस्टी जतिन श्रीमाली एवं पुजारी राजेंद्र ओझा ने मातेश्वरी महालक्ष्मी का अभिषेक किया उसके बाद सवा लाख रुपए की सोने चांदी से बनी पोशाक धारण कराई। प्रातः 10 बजे श्री सूक्त पाठ एवं हवन प्रारंभ हुआ, जिसमें मुख्य यजमान जयप्रकाश श्रीमाली के साथ पांच जोड़े हवन में बैठे। उसके पश्चात पूर्णाहुति हुई जिसमे समाज के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। प्राकट्योत्सव के अवसर पर सुंदरकांड पाठ आयोजित हुआ तो वही मध्य रात्रि में महा आरती एवं प्रसाद का वितरण किया। माता महालक्ष्मी की अर्ध रात्रि में हुई महाआरती में हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी तादाद में भक्त मौजूद रहे। मंदिर के बाहर भी भक्त महालक्ष्मीजी की आरती में आस्था के सागर में डूबे हुए नजर आए।
कार्यक्रम में भगवतीलाल दशोत्तर, संस्कार भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, दिग्विजय श्रीमाली, मधुसूदन बोहरा, जतिन श्रीमाली , जयप्रकाश श्रीमाली, हेमेंद्र लाला, जमनालाल ओझा, हेमंत त्रिवेदी , दिनेश लटावत, प्रेमशंकर बोहरा, सुनील श्रीमाली, जमनालाल ओझा , जयेश श्रीमाली, रंजीत श्रीमाली, धर्मेंद्र दवे, प्रकाश श्रीमाली सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित थे।

माता महालक्ष्मी के मंदिर में हाथी पर विराजित महालक्ष्मी की प्रतिमा पूरे देश में अनूठी है। ऐसे में यहां भक्तो की भी विशेष आस्था है। प्राकट्योत्सव के अवसर पर शहर के लोगो की भीड़ पूरे दिन मंदिर पहुंचती रही और दर्शन लाभ लेते रहे। मध्य रात्रि में भी माता महालक्ष्मी की आरती में भक्तो का उत्साह दिखा। महाआरती के बाद भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया।

Related posts:

ट्रेजर हंट गेम का आयोजन

HDFC Bank, A.R. Rahman & Prasoon Joshi present #HumHaarNahiMaanenge

पंजाब के राज्यपाल कटारिया और कलक्टर पोसवाल पहुंचे देवराज के घर

शिल्पग्राम महोत्सव में स्टोन के बड़े एस्ट्रो साइन और मुखौटे होंगे आकर्षण के केंद्र

Udaipur Zinc City gears up for the inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon

नारायण सेवा में भव्य कन्या पूजन

हिन्दुस्तान जिंक युवाओं को अपना कल संवारने के लिए सशक्त बनाकर मनाता है राष्ट्रीय युवा दिवस

Hindustan Zinc commissions ZERO LIQUID DISCHARGE RO-ZLD Plant at Debari

देश में सबको वैक्सीन और सबको शिक्षा का लक्ष्य हासिल करके रहेंगे : मेहता

Hindustan Zinc Secures Top 1% Ranking in S&P Global Sustainability Yearbook 2025

डॉ. महेंद्र भानावत कला समय लोकशिखर सम्मान से सम्मानित

उदयपुर सूचना केंद्र में नेशनल बुक ट्रस्ट की पुस्तक मेले का भव्य समापन