वीआईएफटी में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
उदयपुर। झीलों की नगरी के सबसे लोकप्रिय फैशन शो इल्युमिनाती 2023 के लिए प्री ऑडिशन वीआईएफटी में सम्पन्न हुए। फिल्मी कलाकरों के जमघट, रैम्प वॉक और टेलेंट हंट के माध्यम से हुए ऑडिशन में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को जून में होने वाले इल्युमिनाती फैशन शो में नामी मॉडल्स के साथ रैम्प पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि वीआईएफटी की ओर से हर साल स्थानीय प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए नेशनल लेवल के फैशन शो का आयोजन किया जाता है। तीन दिन तक कॉलेज में हुए ऑडिशंस में अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं ने अपना टेलेंट दिखाया। पहले और दूसरे दिन फैशन शो और रेम्प के माध्यम से स्थानीय मॉडल्स ने प्रतिभा दिखाई तो तीसरे दिन टेलेंट हंट का आयोजन किया गया। इस वर्ष भी इल्युमिनाती फैशन शो होगा जिसमें देश की नामी मॉडल्स हिस्सा लेंगे। शो में मॉडल्स की ड्रेस कॉलेज के स्टूडेंटस डिजाइन करेंगे ।