भामाशाह जयंती पर धूमधाम से निकली शोभायात्रा

उदयपुर। भामाशाह जयंती पर शुक्रवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समापन पर पंचायती नोहरे में समारोह आयोजित किया गया। समाज के महामंत्री आलोक पगारिया ने बताया कि प्रात: 8 बजे केसरिया साफे और श्वेत परिधान में महावीर युवा मंच के तत्वावधान में भामाशाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शोभायात्रा हाथीपोल से प्रात: 9.30 बजे रवाना हुई।

शोभायात्रा में सर्वप्रथम जे.एस.जी. स्टार की तरफ से भामाशाह की झांकी में एस्कोर्ट जीप चल रही थी। उसके बाद देशभक्ति गीतों पर नाचते गाते युवाओं की टोली, सजे धजे ऊंटों पर नगाड़ा वादन, केसरिया ध्वज लिए दो पहिया वाहन, चार घोड़ों पर जैन ध्वज और बैंड के पीछे केसरिया साफे में समाजजन चल रहे थे। बग्गी में भामाशाह वंशज कावडिय़ा परिवार के 95 वर्षीय दिलखुश कावडिय़ा एवं उनके भ्राता तेजसिंह कावडिय़ा सवार थे। शोभायात्रा में जैन सोश्यल ग्रुप लोटस, विजय अनन्ता, संगीनी, विजय व संगीनी अर्हम की झांकियां शामिल थी। शोभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मोतीचौहट्टा में जे.एस.जी. मैन के द्वारा छाछ, लोटस द्वारा कुल्फी वितरण व संगीनी द्वारा स्वागत द्वार लगाये गए।


शोभायात्रा पश्चात पंचायती नोहरे में विशाल समारोह आयोजित किया गया। संगीनी अर्हम की रश्मि पगारिया, रेखा जैन, अनिता पोखरना, कविता खिमावत व किरण पोखरना के मंगलाचरण से शुरू हुए समारोह में अतिथियों ने भामाशाह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम दक थे। अध्यक्षता शहर विधायक ताराचंद जैन ने की। सम्माननीय अतिथि के रूप में उपमहापौर पारस सिंघवी, महावीर युवा मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर, ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत, सकल दिगम्बर समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत उपस्थित थे।


गौतम दक ने समाज के इस विशाल आयोजन की सराहना करते हुए भामाशाह के योगदान को इतिहास की अविरल घटना बताया। उन्होंने भामाशाह कावडिय़ा परिवार के वंशज 95 वर्षीय दिलखुश कावडिय़ा व तेजसिंह कावडिय़ा का सम्पूर्ण समाज की ओर से नागरिक अभिनन्दन किया। ताराचन्द जैन ने आज के आयोजन को जैन समाज की एकता के लिए मील का पत्थर बताया। डॉ. सुभाष कोठारी ने भामाशाह पर काव्य प्रस्तुति दी। पारस सिंघवी ने भामाशाह जयंती को प्रभावी तरीके से हर वर्ष आयोजित करने का आव्हान किया। आभार सहमंत्री अशोक लोढ़ा ज्ञापित किया। समारोह में फेडरेशन सह सचिव मोहन बोहरा, मेवाड़ रीजन के सचिव महेश पोरवाल, तेरापंथ समाज के अध्यक्ष कमल नाहटा, सचिव अभिषेक पोखरना, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत, उपाध्यक्ष अनिल कोठारी, मुकेश हिंगड़, ललित हिंगड़, संजय खाब्या, डॉ. गजेन्द्र सामर, अनिल कटारिया, नवीन मोदी, संजय कावडिय़ा, भगवती सुराणा, महेन्द्र सिंघवी आदि उपस्थित थे।

Related posts:

शिल्पग्राम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण
महाराणा अमरसिंह प्रथम की 465वीं जयन्ती
फतहनगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
पांचवें पैसिफिक अंतरराज्यीय डेंटल क्रिकेट कप टूर्नामेंट का शुभारंभ
दीपोत्सव के स्वागत में सजी झीलों की नगरी
हिन्दुस्तान जिंक इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान से सम्मानित
जिंक फुटबाल को मिला ‘बेस्ट ग्रासरूट्स फुटबाल प्रोजेक्ट आफ द इअर’ पुरस्कार
पिम्स हॉस्पिटल में युवा मरीज के फेफड़े से पथरी निकालने का सफल ऑपरेशन
IVAS Modular Kitchens Expands its Presence to Udaipur
नारायण सेवा संस्थान का अंग विहीन दिव्यांगों के लिए तेलंगाना में शिविर 4 को
CyberPeace Foundation and Truecaller come together to give cyber safety lessons through street plays
जिंक कौशल केंद्र से कुशल होकर, रोजगार से जुड़ रहे युवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *