उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिकासिंह ने प्रो. शूरवीरसिंह भाणावत को लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पूर्व प्रो. भाणावत वर्ष 2014 से 2017 तक विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके अब तक 45 रिसर्च पेपर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जनरल्स में प्रकाशित हुए हैं। उनमें से आठ रिसर्च पेपर को बेस्ट पेपर अवार्ड से नवाजा गया है। लगभग 15 पॉपुलर आर्टिकल्स विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। उन्होंने कार्बन टैक्सेशन के ऊपर एक रिसर्च प्रोजेक्ट हाल ही में संपन्न किया है। वे अभी ब्लॉक चैन अकाउंटिंग पर रिसर्च कर रहे है। लागत लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विषय के पुस्तकों के लेखक के साथ राष्ट्रीय लेखांकन टैलेंट सर्च के राष्ट्रीय संयोजक, भारतीय लेखा परिषद उदयपुर शाखा के सचिव तथा बेचलर ऑफ वोकेशन (अकाउंटिंग, टैक्सेशन एवं ऑडिटिंग ) प्रोग्राम के कन्वीनर भी हैं।