देश में खनन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा विश्व का पहला ज़िंक पार्क- माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

 राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की वेदांता हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा विश्व के पहले ज़िंक पार्क की घोषणा

 वेदांता समूह के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने राइजिंग राजस्थान 2024 में दुनिया के पहले ज़िंक पार्क की योजनाओं का किया अनावरण

 राजस्थान में वेदांता के 1 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश का हिस्सा

 ज़िंक पार्क राजस्थान को मेटल्स और मैन्युफैक्चरिंग के लिए ग्लोबल हब बनने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा

जयपुर।  राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में  विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत ज़िंक उत्पादक वेदांता की हिन्दुस्तान ज़िंक ने राजस्थान में दुनिया के पहले औद्योगिक ज़िंक पार्क के योजना की ऐतिहासिक घोषणा की । प्रदेश के औद्योगिक भविष्य में इस महत्वपूर्ण क्षण के अवसर पर भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, और वेदांता समूह के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल उपस्थित थे।

वेदांता समूह के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने वेदांता के राजस्थान में ज़िंक, ऑयल एण्ड गैस तथा रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्रों में 1 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश में ज़िंक पार्क को महत्वपूर्ण बताया। महत्वाकांक्षी गैर-लाभकारी ज़िंक पार्क एक परिवर्तनकारी औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में कार्य करेगा, जो मेटल्स और मैन्यूफैक्चरिंग में अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम दोनों उद्योगों को आगे बढ़ाएगा। समारोह के दौरान हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेबबार और हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा भी मौजूद थे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक पहल के महत्व को रेखांकित किया।

प्रस्तावित जिंक पार्क हिन्दुस्तान ज़िंक की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में दुनिया का सबसे बड़ा ज़िंक-लेड स्मेल्टर और दरीबा और देबारी में  श्रेष्ठ तकनीक से संचालित    स्मेल्टर के पास होगा।  इससे हजारों रोजगार का सृजन और विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, विकसित औद्योगिक भूमि, विश्वसनीय उपयोगिताएं, कच्चे माल की निरंतर आपूर्ति और प्रतिस्पर्धी लागत प्रदान करेगा, जिससे व्यवसाय निर्बाध रूप से अपना संचालन कर सकेंगे। पार्क पूर्ण रूप से रिन्यूएबल एनर्जी पर संचालित होगा, जो हिन्दुस्तान ज़िंक की सस्टेनेबिलिटी के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह बड़े उद्यमों से लेकर एमएसएमई और नये उद्यमियों के उद्योगों के लिए 5 करोड़ रुपये से कम के शुरुआती निवेश के साथ व्यापक मंच प्रदान करेगा, जो ज़िंक, लेड और सिल्वर तथा संबंधित सहउत्पाद की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की आवश्यकता की पूर्ति करेगा। इसके अतिरिक्त, पार्क सप्लायर्स, राॅमटेरियल, मेनटेंनेन्स सर्विस और इक्विपमेंट सप्लायर्स के लिए लागत प्रभावी और संसाधन-कुशल वातावरण प्रदान करेगा। ज़िंक पार्क नवाचार का केंद्र भी होगा, जिसमें हिन्दुस्तान ज़िंक  के उत्कृष्टता केंद्र और अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं तक पहुंच होगी राजस्थान के मजबूत संस्थागत माहौल के समर्थन से, यह पार्क राज्य के विभिन्न नीतिगत लाभों तक पहुंच को सक्षम करेगा, जिससे घरेलू और वैश्विक बाजारों तक पहुंच संभव होगी।

 राजस्थान के विकास के लिए समग्र दृष्टि :

 राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि, “हम राजस्थान में दुनिया का पहला ज़िंक पार्क स्थापित करने की वेदांता की पहल का स्वागत करते हैं। राजस्थान की नई डबल इंजन सरकार माननीय प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के विजन के प्रति प्रतिबद्ध है। राजस्थान देश में सबसे अच्छी व्यापार-अनुकूल नीतियां, प्रोत्साहन और सहयोग दे रहा है। राजस्थान में संसाधनों की प्रचूरता और बड़े पैमाने पर निवेश की योजना के साथ, पूरा राज्य तंत्र हर कदम पर उद्यमियों के साथ खड़ा है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि राज्य सरकार निवेशकों को राजस्थान में आने और निवेश करने और समृद्ध भविष्य के निर्माण में हमारे साथ जुड़ने के लिए पूर्ण समर्थन दे।”

वेदांता समूह के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि, “हमारे द्वारा गैर-लाभकारी आधार पर स्थापित ज़िंक पार्क सैकड़ों एमएसएमई की स्थापना को सक्षम करेगा और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर देगा। यह महत्वपूर्ण खनिजों और ऊर्जा में राजस्थान की अग्रणी स्थिति को और अधिक मजबूत करेगा। राजस्थान में हाइड्रोकार्बन, ज़िंक, लेड, सिल्वर, कॉपर, रॉक फॉस्फेट सहित प्राकृतिक संसाधनों की प्रचूरता है, जो इसे अद्भुत अवसरों का प्रदेश बनाता है जो कि पहले से ही सौर ऊर्जा क्षमता में अग्रणी है। वेदांता राजस्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राज्य में हमारा 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का संचयी निवेश इसके औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा, 2 लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसरों और तेजी से आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।”

राजस्थान के लिए उज्ज्वल भविष्य :

 समिट से पहले, वेदांता ने राज्य में 1 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की, जो 2 लाख से अधिक रोजगार के अवयर सृजन को गति देगा और विभिन्न क्षेत्रों में 500 से अधिक डाउनस्ट्रीम उद्योगों को सहयोग करेगा। हिन्दुस्तान ज़िंक, ज़िंक उत्पादन क्षमता को दोगुना करने, सिल्वर के उत्पादन का विस्तार करने और भारत का पहला फर्टीलाइजर प्लांट शुरू करने की योजना बना रहा है।  केयर्न ऑयल एंड गैस अपने तेल उत्पादन को बढ़ावा देगा और सेरेंटिका रिन्यूएबल्स 10,000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता विकसित करेगा।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत ज़िंक उत्पादक और सस्टेनेबल एनर्जी के लिए ग्लोबल ट्रान्जिशन में अग्रणी, वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान ज़िंक, मेटल्स और माइनिंग में अग्रणी नवाचार के लिए प्रतिबद्ध है, जो दुनिया भर के उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण संसाधन प्रदान करती है। कंपनी को हाल ही में एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2023 द्वारा माइन और मेटल्स श्रेणी में दुनिया की सबसे सस्टेनेबल कंपनी के रूप में मान्यता दी गई। यह घोषणा राजस्थान की आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने में हिन्दुस्तान ज़िंक की भूमिका को दर्शाती है, जो राज्य को वैश्विक औद्योगिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण कंपनी के रूप में स्थापित करती है।

Related posts:

तीन घंटे चले ऑपरेशन में मरीज करती रही डॉक्टर से बात

Aditya Puri conferred Lifetime Achievement Award by Euromoney Awards of Excellence 2020

महाराणा राजसिंह द्वितीय की 279वीं जयन्ती मनाई

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में उत्तरी ध्रुव के एडवेंचर

Save Earth Mission President Sandeep Choudhary’s decoding of Air India AI 171 crash stuns global aud...

श्री सीमेंट अपने संयंत्रों में उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पूरे भारत में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कर...

Flipkart brings exciting festive offerings with ‘Big Billion Days Specials’

सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा जिंक सिटी उदयपुर में नितिन मुकेश नाईट 6 को

वृक्षारोपण कर धरती मां को श्रृंगारित करने का दिया संदेश

युवा ही देश का भविष्य और राष्ट्र निर्माण होता है : डॉ. चिन्मय पंड्या

पर्यावरण-विरासत के विकास के लक्ष्य पर राज करना तभी संभव है जब भावी पीढ़ी जागरूकता के साथ इस दिशा में...

This Big Billion Days Flipkart drives digital-first affordability and convenience for two-wheelers w...