राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर के नंद घर का दौरा किया, समग्र विकास मॉडल की सराहना की

राजस्थान में वेदांता द्वारा 25,000 नंद घर स्थापित करने का संकल्प
वर्तमान में यह परियोजना राज्य में 2 लाख से अधिक बच्चों और 1.5 लाख महिलाओं को दे रही है लाभ

जयपुर : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी ने जयपुर के विद्याधर नगर स्थित नंद घर का दौरा किया और और वेदांता की प्रमुख सामाजिक पहल नंद घर द्वारा महिलाओं और बच्चों के जीवन में लाए जा रहे सकारात्मक बदलाव को देखा। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित यह परियोजना पारंपरिक आंगनवाड़ियों को आधुनिक, बाल-हितैषी केंद्रों में बदल रही है जो स्मार्ट लर्निंग टूल्स, BaLA (बिल्डिंग एज लर्निंग एड) डिज़ाइन, एलईडी टीवी और आकर्षक इन्फ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित हैं, जिससे 3–6 वर्ष के बच्चों के संपूर्ण विकास को प्रोत्साहन मिल रहा है।

यह दौरा सरकार और नंद घर की साझा दृष्टि को पुनः पुष्टि करता है – एक कुपोषण-मुक्त और सशक्त भारत का निर्माण, विशेष रूप से ग्राम स्तर पर महिलाओं और बच्चों के विकास के माध्यम से।

अपने दौरे के दौरान, उन्होंने स्मार्ट टीवी, ई-लर्निंग मॉड्यूल और BaLA इंस्टॉलेशनों से युक्त इंटरैक्टिव कक्षाओं का अवलोकन किया, जिससे प्रारंभिक बाल शिक्षा अधिक रोचक और प्रभावी बन गई है। उन्होंने आंगनवाड़ी दीदियों से मुलाकात की और आस-पास की बस्तियों से आई महिलाओं के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने हस्तशिल्प, फूड प्रोसेसिंग जैसी स्किल डवलपमेंट पहलों के माध्यम से आय बढ़ने और आत्मनिर्भरता के अनुभवों को जाना।

राजस्थान में ही, वेदांता ने 25,000 नंद घरों के विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे राज्य की प्रारंभिक बचपन विकास और ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की योजनाओं को गति मिल रही है।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर नंद घर के सीईओ शशि अरोड़ा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमारे लिए यह सम्मान की बात है कि माननीय उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी जी ने नंद घर का दौरा किया और हमारे मूल स्तर पर किए गए कार्यों को देखा। उनका प्रोत्साहन हमें महिलाओं और बच्चों के लिए एक स्वस्थ और सशक्त भविष्य निर्माण की दिशा में और अधिक प्रतिबद्ध बनाता है।नंद घर में हमारा प्रयास है कि सरकार के सहयोग और समुदाय की सक्रिय भागीदारी से कुपोषण, प्रारंभिक बाल देखभाल और शिक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा स्वास्थ्य सेवाओं जैसे क्षेत्रों में समग्र और स्थायी विकास सुनिश्चित किया जाए, जिसके लिए हम प्रभावी और विस्तार योग्य समाधान प्रदान करने के लिए संकल्पित हैं।”

नंद घर, जो वर्तमान में 15 राज्यों में 8,500 से अधिक केंद्रों के माध्यम से कार्यरत है, एक आधुनिकीकृत आंगनवाड़ी मॉडल है जो सरकार के साथ एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) को सशक्त करने हेतु सहकार्य कर रहा है। इस प्रयास के तहत, वेदांता ने धौलपुर, राजस्थान में ‘बालवर्धन परियोजना’ की शुरुआत की है – यह एक वैज्ञानिक और स्केलेबल मॉडल है, जो John Snow Inc. (JSI) और Rocket Learning जैसे विशेषज्ञ भागीदारों के साथ मिलकर प्रारंभिक बाल विकास के परिणामों को बेहतर करने के लिए कार्य कर रहा है। यह पहल डाटा-आधारित प्रभाव, क्षमता निर्माण, और नवोन्मेषी डिजिटल शिक्षा पर केंद्रित है, जिससे यह एक रिप्लिकेबल राष्ट्रीय मॉडल बन सके।

माननीय मंत्री के इस विशेष दौरे ने सरकार और नंद घर के बीच साझा संकल्प को बल दिया — एक ऐसा भारत बनाने का, जो कुपोषण-मुक्त, सशक्त और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर हो, POSHAN 2.0, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) जैसे राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप।

Related posts:

दुनिया के सबसे बड़े हेयर एंड ब्यूटी कांटेस्ट ‘वल्र्ड हेयर कप’ में छाया कमलेश का ‘जेंट्स फैशन प्रो क...

HDFC Bank launches Summer Treats to meet post lockdown needs

उदयपुर के प्रतिभाशाली छात्र लक्ष्‍यराज कालरा ने तैयार की करोना पर विशेष ई-बुक

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में

प्रख्यात शैली वैज्ञानिक डॉ. कृष्णकुमार शर्मा का निधन

आईआईआरएफ की रैंकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में दूसरे, राष्ट्रीय स्तर पर 37वें पायदान पर

उदयपुर मेंं कोरोना अर्श से फर्श की ओर

जावर माइंस में ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल

विश्व जल दिवस मनाया

श्रीमाली समाज की डिजिटल क्रांति: एक क्लिक पर होगा 25000 समाजजनों का डेटा 

Dr. Mahendra Bhanawat honored with one another gem “ Lok Shikhar Samman”

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित अंतर्राश्ट्रीय बालिका दिवस कायक्रमों में 1500 बालिकाओं ने लिया भाग