उदयपुर। भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे धुरंधर बल्लेबाज और बेहतरीन विकेटकीपर महेंद्रसिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। इससे धोनी के प्रशंसक निराश हैं। देश का नाम रोशन करने के लिए उनके द्वारा की गयी मेहनत किसी से छिपी हुई नहीं है। ऐसे में उन्हें धन्यवाद कहने के लिए उदयपुर के मोटिवेशनल स्पीकर राजीव पंड्या ने एक वीडियो बनाया है। ‘खेल से खिलाड़ी तक की कहानी’ वीडियो में धोनी के संघर्ष भरे जीवन से प्रेरणा लेने की बात भावनात्मक तरीके से प्रस्तुत की गई है।
राजीव एक एच आर प्रॉफेशनल और मोटिवेशनल स्पीकर हैं और इससे पहले साामाजिक सरोकार में भूमिका निभाते हुए युवाओं को साथ में जोडक़र लाइव मोटिवेशनल सेशन भी लिये हैं। डाक्टर्स डे, गायिका रानू मण्डल, आईवीएफ डे, नर्स डे, कारोना का कहर, पर्यावरण दिवस, महिला दिवस, एच आर मोटिवेशन से जुड़े अलग- अलग विषयों पर 20 वीडियो बनाकर सकारात्मकता का संदेश दे चुके हैं। ‘खेल से खिलाड़ी तक की कहानी’ हार मान चुके लोगों में नयी प्रेरणा का संचार करेगी। वीडियो स्पीच में पण्ड्या ने यह बताने की कोशिश की है कि हार का मतलब, अधिक मेहनत की आवश्यकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। राजीव भविष्य में भी विभिन्न विषयों पर प्रेरणादायी वीडियो बनाएंगे।