दिनेशकुमार सालवी को पीएच.डी.

उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय ने दिनेशकुमार सालवी को पीएच.डी की उपाधि प्रदान की है। सालवी ने ‘महाकवि कालिदास के खण्डकाव्य में वर्णित भौगोलिक संरचना वर्तमान परिप्रेक्ष्य’ विषय पर डॉ. विमलकुमार जैन के निर्देशन में शोधकार्य किया है। दिनेश वर्तमान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चावण्ड में अध्यापक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
सालवी ने प्रस्तुत शोधप्रबन्ध को पांच अध्यायों में निबद्ध किया है। प्रथम में भारत के भौगोलिक स्वरूप, द्वितीय में खण्डकाव्य का परिचय, तृतीय में मेघदूत एवं ऋतुसंहार में वर्णित भौगोलिक स्वरूप, चतुर्थ में मेघदूत एवं ऋतुसंहार में वर्णित भौगोलिक स्वरूप का भारत के वर्तमान स्वरूप से तुलनात्मक अध्ययन तथा पंचम अध्याय में उपसंहार मूल्यांकित जिसमें पूर्व अध्यायों का समीक्षण सार सम्मिलित किया गया है।
इस दृष्टि से यह शोधग्रन्थ संस्कृत साहित्य में विशेष रूप से कालिदास के खण्डकाव्य ‘मेघदूत एवं ऋतुसंहार’ में वर्णित भौगोलिक संरचना के साथ धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक इतिहास को जानने के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। सारांशत: यह कहा जा सकता है कि संस्कृत साहित्य में खण्डकाव्य और कालिदास के खण्डकाव्यों में वर्णित भौगोलिक संरचना से सम्बन्धित विषयवस्तु के जिज्ञासु अध्येताओं एवं शोधार्थियों को यह शोधग्रन्थ नवीन तथ्यों से अवगत करा सकता है और शोधार्थियों में नवीन दृष्टिकोण विकसित करने में यह सहायक सिद्ध होगा।
उल्लेखनीय है कि सालवी ने संस्कृत, आचार्य (साहित्याचार्य), हिन्दी, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र आदि में एम.ए. कर रखी है।

Related posts:

पर्यावरण संवर्धन के लिए विराग मधुमालती का अनोखा प्रयास

युगधारा की सृजन विविधा गोष्ठी व वरिष्ठ साहित्यकार के के शर्मा को श्रद्धांजलि

आर.एस.एम.एम. लि. प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को कुचलने का तानाशाहीपूर्वक व्यवहार

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा देबारी में राज्य अंडर-17 बालिका शिविर का सफल आयोजन

कानोड़ मित्र मंडल के वार्षिक चुनाव 19 को

हिन्दुस्तान ज़िंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

FIMI appoints Hindustan Zinc CEO - Arun Misra as Chairman of Sustainable Mining Initiative - a Susta...

पिम्स में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत

जिंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में एमईएआई राजस्थान चैप्टर ने मनाया भारतीय खनन दिवस

तीन संतों का आध्यात्मिक मिलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *