दिनेशकुमार सालवी को पीएच.डी.

उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय ने दिनेशकुमार सालवी को पीएच.डी की उपाधि प्रदान की है। सालवी ने ‘महाकवि कालिदास के खण्डकाव्य में वर्णित भौगोलिक संरचना वर्तमान परिप्रेक्ष्य’ विषय पर डॉ. विमलकुमार जैन के निर्देशन में शोधकार्य किया है। दिनेश वर्तमान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चावण्ड में अध्यापक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
सालवी ने प्रस्तुत शोधप्रबन्ध को पांच अध्यायों में निबद्ध किया है। प्रथम में भारत के भौगोलिक स्वरूप, द्वितीय में खण्डकाव्य का परिचय, तृतीय में मेघदूत एवं ऋतुसंहार में वर्णित भौगोलिक स्वरूप, चतुर्थ में मेघदूत एवं ऋतुसंहार में वर्णित भौगोलिक स्वरूप का भारत के वर्तमान स्वरूप से तुलनात्मक अध्ययन तथा पंचम अध्याय में उपसंहार मूल्यांकित जिसमें पूर्व अध्यायों का समीक्षण सार सम्मिलित किया गया है।
इस दृष्टि से यह शोधग्रन्थ संस्कृत साहित्य में विशेष रूप से कालिदास के खण्डकाव्य ‘मेघदूत एवं ऋतुसंहार’ में वर्णित भौगोलिक संरचना के साथ धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक इतिहास को जानने के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। सारांशत: यह कहा जा सकता है कि संस्कृत साहित्य में खण्डकाव्य और कालिदास के खण्डकाव्यों में वर्णित भौगोलिक संरचना से सम्बन्धित विषयवस्तु के जिज्ञासु अध्येताओं एवं शोधार्थियों को यह शोधग्रन्थ नवीन तथ्यों से अवगत करा सकता है और शोधार्थियों में नवीन दृष्टिकोण विकसित करने में यह सहायक सिद्ध होगा।
उल्लेखनीय है कि सालवी ने संस्कृत, आचार्य (साहित्याचार्य), हिन्दी, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र आदि में एम.ए. कर रखी है।

Related posts:

अजयकुमार आचार्य जार के जिलाध्यक्ष बने
फसल बीमा जागरूकता कार्यक्रम
कम्बल और बर्तन बांटे
लेग्रांड कम्पनी द्वारा उदयपुर में देश का पहला इलेक्ट्रीशियन जॉब फेयर
जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड
उदयपुर की फिल्म सिटी का सपना हो गया सच
चारवी की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश
महिला बंदियों के साथ दीवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला आयोजित
डाबर च्यवनप्राश द्वारा उदयपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *