’राजनंदिनी मेटल्स लि. ने प्रमुख व्यापार विस्तार के साथ बोनस देने की योजना बनाई’

उदयपुर। एनएसई सूचीबद्ध राजनंदिनी मेटल्स लि. जो हरियाणा स्थित कॉपर कंटीन्यूअस कास्टिंग रॉड्स (सीसीआर) की अग्रणी उत्पादक है तथा व्यापक शोधन प्रक्रियाओं और आधुनिक मशीनरी के उपयोग के द्वारा 2 एकड़ में फैले 2 विनिर्माण संयंत्रों के साथ विस्तार हेतु पहले से ही अधिग्रहीत भूमि पार्सल ने एनएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने कारोबार के विस्तार की दृष्टि से बावल आईएमटी, हरियाणा में लगभग 55000 वर्ग मीटर फीट की ज़मीन खरीदी है। इससे कंपनी का अनुमान है कि कारोबार में 400 करोड़ रुपये या अधिक (वार्षिक) और लाभप्रदता में 20 करोड़ रुपये या अधिक (वार्षिक) की वृद्धि होगी साथ ही यह नई अधिग्रहीत भूमि पर निर्माण गतिविधि पहले ही शुरू हो चुकी है।


राजनंदिनी मेटल लि. को हाल ही में केईआई इंडस्ट्रीज लि., मेटल्स इंडिया इतियादी कंपनियो से कुल रु.30.29 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। राजनंदिनी मेटल लि. ऐसी पहली कंपनी है जिसने लगातार तीसरे साल अपने शेयर धारकों को बोनस देकर हैट्रिक लगाई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 1000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार देखा साथ ही कोविड की स्थिति के बावजूद 63 प्रतिषत की वृद्धि दर्ज की। इसकी पूरे भारत में पहुंच है और 15 देशों में कई खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ संबंधों का पोषण करके व्यापार का दायरा बढ़ा रहा है। तांबे की छड़ों की आगे की प्रक्रिया के लिए इसमें विभिन्न ड्राइंग मशीनों और एनीलर की एक श्रृंखला भी है।
कंपनी किसी भी लॉजिस्टिक मुद्दों को पूरा करने के लिए ओपन बॉडी और क्लोज बॉडी ट्रक सहित किसी भी परिवहन मुद्दे को खत्म करने हेतु ट्रकों के काफिले का अधिकारी है। राजनंदिनी मेटल का संसाधनपूर्ण नेटवर्क 15 देशों में व्यापार का दायरा बढ़ा रहा है और दुनिया-भर में कई खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ संबंधों को पोषित कर रहा है। राजनंदिनी मेटल की वैश्विक पहुंच अपने व्यापक उत्पाद-मिश्रण और मार्केटिंग सेगमेंट के साथ पूरी दुनिया में फैल रही है। राजनंदिनी मेटल रिसाइकिलिंग उद्योगों, स्टील के कच्चे माल, प्लास्टिक, रसायन, पेट्रोकेमिकल्स और निर्माण उद्योगों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में मज़बूत उपस्थिति बना रही है। बड़े ग्राहकों की सूची में राजनंदिनी मेटल के पास हैवेल्स, सिस्का, यूनिस्टार केबल्स इत्यादि सहित शीर्ष कंपनियां हैं।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक को जलवायु परिवर्तन पारदर्शिता के लिए ‘ए‘ स्कोर

लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर, उदयपुर के पत्रकारों ने किया रक्तदान

"श्रीराम की अयोध्या" पुस्तक पर सिटी पैलेस में व्याख्यान

संसार के सभी प्राणियों के कल्याण की कामना के साथ सर्व समाज सनातनी चातुर्मास का विसर्जन

जिंक द्वारा रबी किसानो को कृषि कार्यो के महत्व हेतु रात्रि चौपाल

सिग्निफाई ने उदयपुर में 5 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को रौशन किया

Roff, Pidilite's cutting-edge tile fixing adhesive brand, announced the launch of a consumer awarene...

नारायण सेवा संस्थान में 22 को होगा उत्सव

HDFC Bank launches customised apps for large institutions

वर्ल्ड मेंटल हैल्थ डे पर हिंदुस्तान जिंक ने शुरू किया गिव योरसेल्फ ए चांस अभियान

दीपोत्सव के स्वागत में सजी झीलों की नगरी

नारायण सेवा संस्थान में स्वतंत्रता सेनानी सम्मान