रैपिडो ऑटो ने दिल्ली एनसीआर में प्रवेश किया; भारत में 11 अतिरिक्त शहरों में विस्तार किया

उदयपुर। भारत के सबसे बड़े बाईक टैक्सी प्लेटफॉर्म, रैपिडो ने भारत के पाँच अतिरिक्त राज्यों में 11 अतिरिक्त शहरों में रैपिडो ऑटो सेवाओं के विस्तार की घोषणा की। इस सेवा द्वारा ग्राहक अपने दैनिक आवागमन के लिए अपने घर बैठे ऑटो बुक कर सकेंगे। यह सेवा दिल्ली एनसीआर में महेश शर्मा, सांसद, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) की मौजूदगी में लॉन्च की गई।
रैपिडो ऑटो सेवा अक्टूबर, 2020 में 10 राज्यों के 14 मुख्य शहरों में लॉन्च की गई थी। इसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और मांग बढ़ने के साथ इस सेवा का विस्तार हुआ। यह सेवा शेयर्ड मोबिलिटी बिज़नेस मॉडल का हिस्सा होगी। 11 अतिरिक्त शहरों के साथ रैपिडो ऑटो अब देश के 25 शहरों में उपलब्ध है। यह अगले छः महीनों में आधा मिलियन से ज्यादा ऑटो ड्राईवर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की योजना बना रहा है। इच्छुक ऑटो ड्राईवर रैपिडो कैप्टन ऐप डाउनलोड कर या रैपिडो हैल्पलाईन नंबर पर कॉल कर स्वयं ऑनबोर्ड कर सकते हैं।
रैपिडो ऑटो के विस्तार के बारे में अरविंद संका, को-फाउंडर, रैपिडो ने कहा, ‘‘हमें भीड़ से भरे जन परिवहन और महंगी कैब्स की तुलना में आवागमन के खुले व सुरक्षित विकल्प की मांग देखने को मिल रही थी। कोविड-19 की महामारी के बाद ऑटो बाईक टैक्सी के बाद आवागमन के पसंदीदा माध्यम के रूप में उभरे हैं। रैपिडो ऑटो द्वारा हमारा उद्देश्य मुसाफिरों को उनके दैनिक आवागमन के लिए बाईक टैक्सी सेवा के अलावा एक और सुरक्षित व किफायती विकल्प प्रदान करना है। हमें उम्मीद है कि यह सेवा इन शहरों में कनेक्टिविटी की कमी को पूरा करेगी।’’
दिल्ली में रैपिडो ऑटो के लॉन्च के बारे में महेश शर्मा, सांसद, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी के बाद परिवहन के पसंदीदा माध्यम के रूप में ऑटो पर भरोसा किया जा रहा है, क्योंकि यह खुला एवं ज्यादा किफायती होता है। रैपिडो के लॉन्च के साथ मुझे उम्मीद है कि हम शहर में मूल्यों व ऑपरेशंस के मानक तय कर इसे हर किसी की पहुंच में ला सकेंगे।’’
दिल्ली-एनसीआर के अलावा, रैपिडो ऑटो राजस्थान, गुजरात, यूपी, पंजाब एवं आंध्रप्रदेश के मुख्य शहरों में लॉन्च किया जाएगा। हर रैपिडो ऑटो में रैपिडो की जीपीएस टेक्नॉलॉजी होगी, जो उसके आसपास मौजूद ग्राहकों से निरंतर मांग सुनिश्चित करेगी। रैपिडो ऑटो द्वारा यूज़र्स अपनी राईड को रियल टाईम में ट्रैक व अपने प्रियजनों के साझा कर सकेंगे। रैपिडो बाईक टैक्सी सेवा की भांति, रैपिडो ऑटो में इन-ऐप फीडबैक मैकेनिज़्म है, जो यात्रियों को सुरक्षित व स्थिर अनुभव सुनिश्चित करेगी।
रैपिडो ने हाल ही में सुरक्षा बनाए रखने के लिए अनेक अभियानों की घोषणा की तथा ग्राहक एवं कैप्टन की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए। इनमें बाईक टैक्सी राईड के लिए अभिनव सेफ्टी बैक शील्ड शामिल है। ऑटो सेवा के लिए, कैप्टन हर राईड के बाद सीटों व ग्राहक की पहुंच में मौजूद हर सतह को सैनिटाईज़ करेंगे और पूरी राईड के दौरान कैप्टन एवं पैसेंजर्स द्वारा मास्क का पहने रहना अनिवार्य होगा।

Related posts:

Hindustan Zinc’s Chanderiya Lead-Zinc Smelter (CLZS) Unit earned certification for SA8000: 2014 Stan...

ओयो ने जेईई, नीट और अन्य राज्य परीक्षाओं में हिस्सा होने वाले छात्रों के लिए छूट प्रदान की

एचडीएफसी बैंक ने महामारी के दौरान 1,000 से ज्यादा शाखाएं शुरू कीं

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा डिजिटल आॅक्शन के माध्यम से ऑनलाइन मेटल खरीद के युग की शुरुआत

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सिम्स की अनूठी उपलब्धि

नवजात की श्वांस नली का सफल ऑपरेशन

जिंक को ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में 5 वां स्थान

पारस जेके अस्पताल में आधुनिक तकनीक से मस्तिष्क की नसों में जमे खून के थक्के को निकालकर महिला का किया...

बजाज ब्रोकिंग की उदयपुर में ब्रांच खुली

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में सखी उत्सव कार्यक्रम आयोजित

जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

Come to Techstination 2025 at Nexus Celebration Mall and explore the latest electronics, shop and av...