रैपिडो ऑटो ने दिल्ली एनसीआर में प्रवेश किया; भारत में 11 अतिरिक्त शहरों में विस्तार किया

उदयपुर। भारत के सबसे बड़े बाईक टैक्सी प्लेटफॉर्म, रैपिडो ने भारत के पाँच अतिरिक्त राज्यों में 11 अतिरिक्त शहरों में रैपिडो ऑटो सेवाओं के विस्तार की घोषणा की। इस सेवा द्वारा ग्राहक अपने दैनिक आवागमन के लिए अपने घर बैठे ऑटो बुक कर सकेंगे। यह सेवा दिल्ली एनसीआर में महेश शर्मा, सांसद, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) की मौजूदगी में लॉन्च की गई।
रैपिडो ऑटो सेवा अक्टूबर, 2020 में 10 राज्यों के 14 मुख्य शहरों में लॉन्च की गई थी। इसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और मांग बढ़ने के साथ इस सेवा का विस्तार हुआ। यह सेवा शेयर्ड मोबिलिटी बिज़नेस मॉडल का हिस्सा होगी। 11 अतिरिक्त शहरों के साथ रैपिडो ऑटो अब देश के 25 शहरों में उपलब्ध है। यह अगले छः महीनों में आधा मिलियन से ज्यादा ऑटो ड्राईवर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की योजना बना रहा है। इच्छुक ऑटो ड्राईवर रैपिडो कैप्टन ऐप डाउनलोड कर या रैपिडो हैल्पलाईन नंबर पर कॉल कर स्वयं ऑनबोर्ड कर सकते हैं।
रैपिडो ऑटो के विस्तार के बारे में अरविंद संका, को-फाउंडर, रैपिडो ने कहा, ‘‘हमें भीड़ से भरे जन परिवहन और महंगी कैब्स की तुलना में आवागमन के खुले व सुरक्षित विकल्प की मांग देखने को मिल रही थी। कोविड-19 की महामारी के बाद ऑटो बाईक टैक्सी के बाद आवागमन के पसंदीदा माध्यम के रूप में उभरे हैं। रैपिडो ऑटो द्वारा हमारा उद्देश्य मुसाफिरों को उनके दैनिक आवागमन के लिए बाईक टैक्सी सेवा के अलावा एक और सुरक्षित व किफायती विकल्प प्रदान करना है। हमें उम्मीद है कि यह सेवा इन शहरों में कनेक्टिविटी की कमी को पूरा करेगी।’’
दिल्ली में रैपिडो ऑटो के लॉन्च के बारे में महेश शर्मा, सांसद, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी के बाद परिवहन के पसंदीदा माध्यम के रूप में ऑटो पर भरोसा किया जा रहा है, क्योंकि यह खुला एवं ज्यादा किफायती होता है। रैपिडो के लॉन्च के साथ मुझे उम्मीद है कि हम शहर में मूल्यों व ऑपरेशंस के मानक तय कर इसे हर किसी की पहुंच में ला सकेंगे।’’
दिल्ली-एनसीआर के अलावा, रैपिडो ऑटो राजस्थान, गुजरात, यूपी, पंजाब एवं आंध्रप्रदेश के मुख्य शहरों में लॉन्च किया जाएगा। हर रैपिडो ऑटो में रैपिडो की जीपीएस टेक्नॉलॉजी होगी, जो उसके आसपास मौजूद ग्राहकों से निरंतर मांग सुनिश्चित करेगी। रैपिडो ऑटो द्वारा यूज़र्स अपनी राईड को रियल टाईम में ट्रैक व अपने प्रियजनों के साझा कर सकेंगे। रैपिडो बाईक टैक्सी सेवा की भांति, रैपिडो ऑटो में इन-ऐप फीडबैक मैकेनिज़्म है, जो यात्रियों को सुरक्षित व स्थिर अनुभव सुनिश्चित करेगी।
रैपिडो ने हाल ही में सुरक्षा बनाए रखने के लिए अनेक अभियानों की घोषणा की तथा ग्राहक एवं कैप्टन की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए। इनमें बाईक टैक्सी राईड के लिए अभिनव सेफ्टी बैक शील्ड शामिल है। ऑटो सेवा के लिए, कैप्टन हर राईड के बाद सीटों व ग्राहक की पहुंच में मौजूद हर सतह को सैनिटाईज़ करेंगे और पूरी राईड के दौरान कैप्टन एवं पैसेंजर्स द्वारा मास्क का पहने रहना अनिवार्य होगा।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन

How to add money in Paytm Wallet Using UPI

A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur

एचडीएफसी बैंक ने 'ऑल-इन-वन पीओएस' लॉन्च करके मर्चेंट ऑफरिंग को मजबूत किया

HDFC ERGO LAUNCHES ITS WEBSITE IN HINDI LANGUAGE

जिंक पार्क टाउनशीप गेट पर लगी एटीएम मशीन

PASSION AND HUNGER ARE THE KEY PILLARS TO BE SUCCESSFUL, SAYS FORMER LIVERPOOL FC ACADEMY COACH GERA...

वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय के बी. वॉक प्रोग्राम में पांच दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ

इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

सीग्राम्स 100 पाइपर्स पौधारोपण को समर्पित भारत के पहले एनएफटी की पेशकश कर ‘नाऊ फंडिंग टुमॉरो’ लेकर आ...

निसान इंडिया की नई बी-एसयूवी का नाम ‘निसान मैग्नाइट’

Hindustan Zinc signs on Ultra-RunnerSufiya Sufi as BrandAmbassador

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *