राशन कीट वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

उदयपुर। शनिवार को शहर जिला भाजपा के देबारी मंडल और अक्षय पात्र फाउंडेशन की और से बेदला खुर्द पंचायत के काली मंगरी में सूखे राशन किट वितरण एव वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान अक्षय पात्र संस्था की और 75 जरूरत मंद परिवारों को राशन कीट वितरित किये गए । इसके बाद सबलपुरा स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षो को लगाया गया। इस अवसर पर देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हे सिंह देवड़ा, जिला परिषद सदस्य पिंकी माण्डावत, बड़गाँव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, बेदला खुर्द सरपंच सोनल गाच्छा, प्रभारी विजय सिंह चौहान, आईटी सेल सयोजक हेमराज डाँगी, अक्षय पात्र संस्था के मैनेजर चन्द्र सिंह राठौड़, क्वालिटी मैनेजर पल्लव लोढ़ा,अभिनव सेन, वार्ड पंच पप्पू गमेती, संजय सनाढ्य, प्रेम डाँगी मौजूद थे। मण्डल अध्यक्ष दूल्हे सिंह देवड़ा ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी की और से सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज इस कार्यक्रम का आयोजन बेदला खुर्द पँचायत के काली मंगरी में किया गया । उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि अक्षय पात्र संस्थान पिछले लंबे समय से जरूरत मंद लोगो को राशन पहुँचा कर उन्हें राहत प्रदान कर रहा है।  संस्था की और से 75 परिवारों को राशन किट दिए गए । इन किटो में रसोई से जुड़ी वस्तुएं जैसे तेल,आटा,दाल,मिर्च मसाले आदि शामिल है ।

Related posts:

श्रीनाथजी की जागीर और मेवाड़ पर व्याख्यान
रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा द्वारा शौर्य दिवस पर रक्तदान शिविर
रोटरी क्लब ऑफ फ्लोरियल मॉरीशस से रोटी क्लब मीरां का फ्लैग एक्चेंज
बिग बाजार उदयपुर लाया दो घंटे में होम डिलीवरी का ऑफर
एडिप योजना में दिव्यांगों को दिए सहायक उपकरण
हिन्दुस्तान जिंक में खदानों में नेतृत्व कर रही हैं महिलाएं
जावर के अंतिम गांव तक पहुंच रही है हिन्दुस्तान जिंक की मोबाइल हेल्थ वैन
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के पोस्टर का विमोचन
हिन्दुस्तान जिंक प्रधान कार्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित
हाउस ऑफ तिलोई की उदयपुर में चिकनकारी प्रदर्शनी ‘समहिता’ 13 से
महिलाओं को ड्राइविंग करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय मुहिम
Inspiring journeys of Bharat's entrepreneurs thriving on Flipkart

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *