उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ के महिला संगठन की अध्यक्ष के रूप में रेखा श्रीमाली की नाम की घोषणा की। मेवाड़ श्रीमाली समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली द्वारा रेखा श्रीमाली को श्रीमाली समाज मेवाड़ महिला संगठन के अध्यक्ष बनाने की घोषणा शुक्रवार को की गई।
मेवाड़ श्रीमाली समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि रेखा श्रीमाली का शिक्षण क्षेत्र में लंबा प्रबंधकीय और शैक्षणिक अनुभव रहा है। साथ ही वे समाज के कार्य में भी लगातार सक्रिय रही है। ऐसे में मेवाड़ अंचल के श्रीमाली समाज संगठन के महिला संगठन की अध्यक्ष बनकर वह न सिर्फ समाज की महिलाओं के हित में काम करेगी बल्कि उन्हें जीवन में उन्नति करने में भी सहयोगी रहेगी। रेखा श्रीमाली पिछले 27 वर्षों से ज्योति शिक्षण संस्थान उदयपुर में कार्यरत है।
मेवाड़ श्रीमाली समाज के अध्यक्ष के रूप में दिग्विजय श्रीमाली के निर्वाचन के बाद समाज में अलग-अलग वर्गों में भी जिम्मेदारियां दी जा रही है, जिसमें पूर्व में मेवाड़ अंचल के युवा अध्यक्ष के रूप में प्रफुल्ल श्रीमाली को नियुक्त किया गया था, साथ ही अलग-अलग जिलों के जिला अध्यक्ष भी घोषित किए गए थे। इसी कड़ी में अब मेवाड़ संभाग के श्रीमाली समाज महिला संगठन की अध्यक्ष के तौर पर रेखा श्रीमाली को जिम्मेदारी दी गई है