उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान में महाशिवरात्रि के पर्व पर देशभर से आये दिव्यांग रोगियों ने भोलेनाथ की पूजा आराधना की और भोग धराया। भजन कीर्तन करते हुए परिजन और रोगी झूम उठे। उपस्थित रोगियों और उनके साथ वालों को निदेशक वंदना अग्रवाल ने प्रसाद वितरित करते उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
शिव की पूजा आराधना कर झूमे दिव्यांग
