भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र में क्षेत्रीय समीक्षा बैठक का आयोजन

उदयपुर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक गुरुवार को उदयपुर में आरबीआई के उप महाप्रबंधक विकास अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। दक्षिणी क्षेत्र में भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ जिले शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक अग्रवाल ने प्रत्येक जिले की क्षमता के अनुसार ऋण के कुशल आवंटन और जमा जुटाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी बैंकों को जिला प्रशासन, आरबीआई, लीड बैंक कार्यालय और अन्य सभी संबंधित हितधारकों के साथ समन्वय में काम करने की सलाह दी ताकि लीड बैंक योजना में निर्धारित उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके। आरबीआई के एजीएम दिनेश यादव ने सदन को जमा जुटाने, ऋण वितरण, जमा पैठ से ऋण से संबंधित महत्वपूर्ण मापदंडों के तहत जिले के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उन जिलों को उजागर किया जो महत्व मापदंडों में पिछड़ रहे थे और जिलों के क्षेत्रीय प्रबंधकों को जिलों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए लीड बैंक कार्यालयों के साथ समन्वय में काम करने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वयं सहायता समूहों को ऋण आवंटन के महत्व पर भी जोर दिया।
उप महाप्रबंधक अग्रवाल ने भारत सरकार द्वारा स्थापित आरसेटी में गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने के महत्व पर जोर दिया जो बाजार की मांग के अनुरूप हैं। उन्होंने वित्तीय साक्षरता के माध्यम से वित्तीय समावेशन को प्राप्त करने के महत्व पर भी जोर दिया। सभी बैंकर्स को सलाह दी गई कि वे आरबीआई द्वारा अपने 90वें स्थापना वर्ष में आयोजित की जा रही वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी में कॉलेज के छात्रों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के अधिकारी, मुख्य बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुख, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और लघु वित्त बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ-साथ राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र के नौ जिलों के अग्रणी जिला प्रबंधकों एवं आरसेटी निदेशकों ने भाग लिया। बैठक में अग्रणी बैंक योजना के विभिन्न पहलुओं जैसे वार्षिक ऋण योजना की उपलब्धि की स्थिति, बैंकों का ऋण-जमा अनुपात, वित्तीय समावेशन, अग्रणी बैंक योजना के तहत आरबीआई द्वारा निर्धारित अधिदेशों को प्राप्त करने में प्रमुख बैंकों का प्रदर्शन आदि पर चर्चा की गई।
सभी बैंकों ने सर्वसम्मति से राजस्थान के विकास को आगे बढ़ाने के लिए अग्रणी बैंक योजना के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने की बात कही।

Related posts:

Hindustan Zinc Saves GHG Emissions Equivalent to Powering More than 4 Lakh Homes

जयपुर टैंकर ब्लास्ट - एक जली बस उदयपुर की

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा किसान मेले का आयोजन

सांसद डॉ रावत के प्रयास लाए रंग

2nd Batch of 26 underprivilegedstudents supported by Hindustan Zinc register 100% results in Class 1...

हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल जिंक कौशल केंद्र से प्रशिक्षित युवा अब विदेश में भी अवसर पाने में सफल

Hindustan Zinc Championing Grassroots Women Leadership Through Sakhi Project

डंपर की टक्कर से उप सरपंच पति की मौत, एक गंभीर घायल

उदयपुर में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, मंगलवार को मिले 403 रोगी

श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा वल्लभ कुल परि...

निर्वाणी अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने देखी नर सेवा- नारायण सेवा

कमल नाहटा जीतो उदयपुर चेप्टर के मुख्य सचिव बने