भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र में क्षेत्रीय समीक्षा बैठक का आयोजन

उदयपुर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक गुरुवार को उदयपुर में आरबीआई के उप महाप्रबंधक विकास अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। दक्षिणी क्षेत्र में भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ जिले शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक अग्रवाल ने प्रत्येक जिले की क्षमता के अनुसार ऋण के कुशल आवंटन और जमा जुटाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी बैंकों को जिला प्रशासन, आरबीआई, लीड बैंक कार्यालय और अन्य सभी संबंधित हितधारकों के साथ समन्वय में काम करने की सलाह दी ताकि लीड बैंक योजना में निर्धारित उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके। आरबीआई के एजीएम दिनेश यादव ने सदन को जमा जुटाने, ऋण वितरण, जमा पैठ से ऋण से संबंधित महत्वपूर्ण मापदंडों के तहत जिले के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उन जिलों को उजागर किया जो महत्व मापदंडों में पिछड़ रहे थे और जिलों के क्षेत्रीय प्रबंधकों को जिलों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए लीड बैंक कार्यालयों के साथ समन्वय में काम करने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वयं सहायता समूहों को ऋण आवंटन के महत्व पर भी जोर दिया।
उप महाप्रबंधक अग्रवाल ने भारत सरकार द्वारा स्थापित आरसेटी में गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने के महत्व पर जोर दिया जो बाजार की मांग के अनुरूप हैं। उन्होंने वित्तीय साक्षरता के माध्यम से वित्तीय समावेशन को प्राप्त करने के महत्व पर भी जोर दिया। सभी बैंकर्स को सलाह दी गई कि वे आरबीआई द्वारा अपने 90वें स्थापना वर्ष में आयोजित की जा रही वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी में कॉलेज के छात्रों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के अधिकारी, मुख्य बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुख, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और लघु वित्त बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ-साथ राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र के नौ जिलों के अग्रणी जिला प्रबंधकों एवं आरसेटी निदेशकों ने भाग लिया। बैठक में अग्रणी बैंक योजना के विभिन्न पहलुओं जैसे वार्षिक ऋण योजना की उपलब्धि की स्थिति, बैंकों का ऋण-जमा अनुपात, वित्तीय समावेशन, अग्रणी बैंक योजना के तहत आरबीआई द्वारा निर्धारित अधिदेशों को प्राप्त करने में प्रमुख बैंकों का प्रदर्शन आदि पर चर्चा की गई।
सभी बैंकों ने सर्वसम्मति से राजस्थान के विकास को आगे बढ़ाने के लिए अग्रणी बैंक योजना के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने की बात कही।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी स्मेल्टर के आस पास 30 गावों में किया जा रहा सैनेटाइजेशन

देश में सबको वैक्सीन और सबको शिक्षा का लक्ष्य हासिल करके रहेंगे : मेहता

नारायण सेवा संस्थान का अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड-2024

पांच दिवसीय वर्सेटाइल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू

Debari Fire Safety team’s quick emergency response helps avert major crisis

दीपक के जीवन में उजाला

Ashok Leyland’s latest range, ‘AVTR’, delivered to customers in Udaipur

हिन्दुस्तान जिंक ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ऑटोमोटिव इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले लार्ज मेटल पो...

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक

Hindustan Zinc hands over 500 Oxygen Concentrators to Hon’ble Chief Minister of Rajasthan in fight a...

सुकन्या समृद्धि मेगा कैंप में 510 खाते खुले

ऐतिहासिक बावड़ी के जिणोद्धार पर आर्किटेक्ट और टीम सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *