जन्म के प्रथम छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिये

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब उदयपुर मीरा तथा गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह के चौथे दिन स्तनपान संबंधी स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता नर्सिंग कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. संध्या घई ने की। मुख्य अतिथि रोटेरियन निर्मलकुमार सिंघवी थे। विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्ष सुषमा कुमावत थी।
इस अवसर पर डॉ. संध्या घई ने स्तनपान से बच्चों को होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। सुषमा कुमावत ने कहा कि जन्म के प्रथम छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिए। इससे शिशु हष्टपुष्ट एवं चुस्त तंदुरूस्त होगा। उन्होंने स्तनपान को दुग्धधरी माताओं के लिए भी लाभप्रद बताया। कॉलेज के प्राचार्य योगेश्वरपुरी गोस्वामी ने स्तनपान सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्य वक्ता बाल विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सरीन ने कार्यकारी महिलाओं को भी स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया। रोटरी सचिव हेमंत मेहता ने स्तनपान की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की पूर्व सचिव संगीता मूंदड़ा, डॉ. मेघा माथुर सहित बाल चिकित्सा विभाग के रेजीडेंट चिकित्सक उपस्थित थे।
इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल के नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रिजेश झा, कम्युनिटी मेडीसीन के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की। रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप नम्बर चार प्रथम तथा ग्रुप नम्बर दो द्वितीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में राहुल खटीक एवं दियांश पालीवाल प्रथम तथा युवराज राठौड़ एवं महेश खटीक द्वितीय रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में गीतांजली नर्सिंग कॉलेज में थर्ड ईयर के छात्र-छात्रा प्रभुराम प्रथम, ज्योत्सना अहारी द्वितीय तथा विजयलक्ष्मी तृतीय रहे। अतिथियों का स्वागत डॉ. आरूषी पुरोहित ने किया। संचालन एंजल वर्गीस जबकि धन्यवाद ज्योति झा ने ज्ञापित किया।
स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार प्रात: 9 बजे गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के तीसरे पटल पर लेक्चर हॉल में ब्रेस्ट मिल्क बैंक संबंधी चर्चा की जायेगी।

Related posts:

उदयपुर-चंडीगढ़ नई रेल सेवा का शुभारंभ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

पर्यावरण-विरासत के विकास के लक्ष्य पर राज करना तभी संभव है जब भावी पीढ़ी जागरूकता के साथ इस दिशा में...

नारायण सेवा का  'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम

International Zinc Association, along with Hindustan Zinc Limited and Maharana Pratap University of ...

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ द्वारा मिसेज इंडिया निधि पुनमिया का सम्मान

कागज के कतरनों से कलात्मक अभिव्यक्ति

हिंदुस्तान जिंक छठे सीएसआर हैल्थ इम्पेक्ट अवार्ड 2022 से सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक को वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में ‘नेशनल अवार्ड’

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किये घाटावाली माताजी के दर्शन

हिंदुस्तान जिंक सीएसआर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर में बुधवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित

ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रहा जावर ग्रुप ऑफ माइंस