जन्म के प्रथम छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिये

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब उदयपुर मीरा तथा गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह के चौथे दिन स्तनपान संबंधी स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता नर्सिंग कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. संध्या घई ने की। मुख्य अतिथि रोटेरियन निर्मलकुमार सिंघवी थे। विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्ष सुषमा कुमावत थी।
इस अवसर पर डॉ. संध्या घई ने स्तनपान से बच्चों को होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। सुषमा कुमावत ने कहा कि जन्म के प्रथम छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिए। इससे शिशु हष्टपुष्ट एवं चुस्त तंदुरूस्त होगा। उन्होंने स्तनपान को दुग्धधरी माताओं के लिए भी लाभप्रद बताया। कॉलेज के प्राचार्य योगेश्वरपुरी गोस्वामी ने स्तनपान सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्य वक्ता बाल विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सरीन ने कार्यकारी महिलाओं को भी स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया। रोटरी सचिव हेमंत मेहता ने स्तनपान की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की पूर्व सचिव संगीता मूंदड़ा, डॉ. मेघा माथुर सहित बाल चिकित्सा विभाग के रेजीडेंट चिकित्सक उपस्थित थे।
इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल के नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रिजेश झा, कम्युनिटी मेडीसीन के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की। रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप नम्बर चार प्रथम तथा ग्रुप नम्बर दो द्वितीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में राहुल खटीक एवं दियांश पालीवाल प्रथम तथा युवराज राठौड़ एवं महेश खटीक द्वितीय रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में गीतांजली नर्सिंग कॉलेज में थर्ड ईयर के छात्र-छात्रा प्रभुराम प्रथम, ज्योत्सना अहारी द्वितीय तथा विजयलक्ष्मी तृतीय रहे। अतिथियों का स्वागत डॉ. आरूषी पुरोहित ने किया। संचालन एंजल वर्गीस जबकि धन्यवाद ज्योति झा ने ज्ञापित किया।
स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार प्रात: 9 बजे गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के तीसरे पटल पर लेक्चर हॉल में ब्रेस्ट मिल्क बैंक संबंधी चर्चा की जायेगी।

Related posts:

उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा एक दिवसीय उपभोक्ता विचार गोष्ठी एवं "उपभोक्ता राष्ट्रीय गौरव सम्मान"सं...

महिलाओं को वस्त्र वितरण

सिटी पैलेस में मनाया 'विश्व पर्यटन दिवस' और 'महाराणा जगत सिंह द्वितीय की जयंती'

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने

आईआईएफ 2025 के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन

हिंदुस्तान जिंक की सखी पहल से सशक्त हो रही 25 हज़ार से अधिक ग्रामीण और आदिवासी महिलाएं

Hindustan Zinc celebrates International Day of Girl Child with 1500 students across Rajasthan

आइसीआर रैंकिंग में एमपीयूएटी को पुनः राज्य में पहला स्थान

21वीं नेशनल पैरा-स्विमिंग कॉम्पिटिशन उदयपुर में 25 से 27 मार्च को

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने एशिया के सबसे बड़े सीएसआर मंच पर रखे विचार

टाटा मोटर्स ने पेश की नई नेक्सॉन ईवी मैक्स, कीमत 17.74 लाख रूपये

राजस्थान, भारत का अगला औद्योगिक पावरहाउस - अनिल अग्रवाल, चेयरमैन वेदांता समूह